*गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन, उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जा रहा प्रयास*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- शनिवार को अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के द्वारा ग्राम लालपुर में एक गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अरविंद दीक्षित अधिशाषी अध्यक्ष अवध शुगर मिल ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ने का अधिक उत्पादन हो इसलिए चीनी मिल लगातार प्रयासरत है, जिसके परिपेक्ष में किसानों को चीनी मिल द्वारा अनुदान पर एग्रो इनपुट एवं कृषि यंत्र जैसे ट्रेंच प्लांटर, कल्टीवेटर ,आर एम डी,स्प्रे मशीन इत्यादि दिए जा रहे हैं, जिन किसान भाइयों को इन यंत्रों की आवश्यकता है वह अपने क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं अधिकारियों से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही साथ उन्होंने किसानों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जैसे ,पेडी प्रबंधन के बारे में अवगत कराया।
चीनी मिल से आए शरद सिंह अधिशाषी उपाध्यक्ष गन्ना ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, गांजरी क्षेत्र के किसान गन्ना उत्पादन में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आप लोग बसंतकालीन गन्ना बुवाई में प्रजाति को.15023 एवं को.0118 जोकि अच्छी प्रजातियां हैं। इन प्रजातियों की ही बुवाई कर अच्छा उत्पादन लेकर लाभ कमा सकते हैं, रोग ग्रसित प्रजाति को.0238 एवं को.पी.के.05191 ,अज्ञात प्रजाति जैसे ललिया की बुवाई कदापि न करें, बुवाई के समय सभी किसान भाई एस.एस.पी. एवं पोटाश एवं यूरिया, माइक्रोन्यूट्रींस का ही प्रयोग करें। गोष्ठी में प्रगतिशील किसान अशोक मिश्रा ने किसानो को कम्पोस्ट एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने के बारे मे जानकारी दी।
किसान गोष्ठी में उपस्थित उप महाप्रबंधक गन्ना मनोज निरवाल, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक विनीत शिशोदिया, गन्ना प्रबंधक नरेंद्र शर्मा व सहायक गन्ना प्रबंधक शिवकुमार पाल ,एवं वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी, शिवम गिरी सहायक गन्ना विकास अधिकारी, फील्ड सुपरवाइजर सरोज पाल ,सचिन मौर्य ,सौरभ वर्मा,अंकित, सुमित सिंह, चंद्रगुप्त मौर्य ,कुल्दीप यादव,समरजीत,सुभम त्रिपाठी व प्रगतिशील कृषक, सत्यप्रकाश मिश्रा,तीरथ राज वर्मा, महेंद्रदत्त मिश्रा संचालक ,रमाकांत वर्मा,सर्वेश तिवारी ,प्रेमसागर वर्मा ,रानू अवस्थी विनोद मौर्य सहित भारी संख्या में किसानों ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया।
Feb 11 2024, 16:08