*ट्रक से टकराकर तीन बाइक सवारों की मौत*
आरएन सिंह
सीतापुर- बिसवां कस्बे में सीतापुर की तरफ से आ रहा ट्रक जो हरियाणा से काठमांडू जा रहा था। उसके पिछले हिस्से से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की टक्कराम हो गई। जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर हो गई।घटना थाना कोतवाली बिसवां की है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा से काठमांडू जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से में सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक साइकिल सवार तेज रफ्तार से टकरा गया जिसमें प्रियंका पत्नी कौशल 30 वर्ष निवासी सरिया माफी संगीता पत्नी अवधेश 40 वर्ष निवासी पर परसेंडी थाना तालगांव तथा अवधेश पुत्र जाकिर 45 वर्ष निवासी पसेंडी की घटना स्तर पर मृत्यु हो गई पुलिस ने घटना की रिपोर्ट धारा 279 व 304 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दर्ज की है मृतको के सव को पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजा हैं।
Feb 10 2024, 17:08