इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आज चौथा दिन,37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में हुई परीक्षा
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के आज चौथे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा चल रही है।
आज प्रथम पाली में केएलएस कॉलेज, नवादा में एक परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पकड़ा गया, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की गई।
प्रथम पाली में 22385 परीक्षार्थियों के बदले 22125 उपस्थित रहे एवं 260 अनुपस्थित पाये गए। द्वितीय पाली में 12085 परीक्षार्थियों के बदले 11859 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 226 अनुपस्थित पाये गए।
आज नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा केन्द्र आरएमडब्लू कॉलेज से एक छात्रा का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।
आज विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया।
जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें ,जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।
आज जिला नियंत्रण कक्ष में श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री मुकुद्दीन डीपीओ शिक्षा, आरती रानी डीपीओ शिक्षा, सुशान्त कुमार सहायक अभियंता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
Feb 05 2024, 20:09