सरायकेला : चिलगु कॉलोनी में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन में उमड़ रही लोगों की भीड़, तृतीय दिन मधुरम रसपान में डूबे भक्त
सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति,चांडिल चिलगु की ओर से 31 से 7 जनवरी तक सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
30 जनवरी को सुवर्णरेखा नदी से कलश यात्रा निकाली गई और कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया। यहां प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक महायज्ञ के साथ श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ किया जा रहा है।
वहीं, शाम को संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जा रही हैं, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में सनातन धर्म को मानने वालों की भीड़ जुट रही हैं। शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन के तृतीय दिन बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने मधुरम रसपान किया। वहीं, प्रभु श्रीराम, हनुमान संवाद का वाचन किया गया।
यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज एवं उनके टीम द्वारा श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जा रही हैं। सनातन धर्म सम्मेलन के समापन दिवस पर श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा। कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज ने कहा कि चांडिल के चिलगु में वे बीते कई वर्ष से कथा प्रवचन करने आ रहे हैं, इस क्षेत्र के सनातनी अपने धर्म के प्रति काफी जागरूक हैं। लोग बड़े ही विनम्र और श्रद्धा से श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनने को उपस्थित हो रहे हैं।
Feb 03 2024, 14:27