दुमका : झामुमो का 45 वां स्थापना दिवस, तैयारियां अंतिम चरणों में, कार्यकर्ताओं में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश
![]()
दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में 2 फरवरी को होनेवाले झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरणों में है हालांकि इस समारोह में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की दहाड़ नहीं सुनाई देगी और झामुमो विधायकों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी को लेकर भी अब तक संशय बना हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी है और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश भी। बावजूद इसके कार्यकर्ता 45 वें झारखण्ड दिवस को पारम्परिक तरीके से मनाने की तैयारियों में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए है।
बीते 44 साल से दुमका के गाँधी मैदान में झामुमो के झारखण्ड दिवस के मौके पर संताल परगना के सभी 6 जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्पित आदिवासी मूलवासियो का महाजुटान होता रहा है। झारखण्ड की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य के बावजूद पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता 45 वें झारखण्ड दिवस को सफल बनाने में जुटे हुए है। पार्टी नेताओं के मुताबिक इस बार समारोह में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की कमी खलेगी। समारोह में झामुमो विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं के आगमन को लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं है क्योंकि सब कुछ राजभवन के फैसले पर टिका हुआ है। बावजूद समारोह में कार्यकर्ताओं का महाजुटान होगा। बसों से संताल परगना के सभी 6 जिलों से जेएमएम कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्पित आदिवासी मूलवासियो को दुमका लाने के लिए पूरी तैयारी है। दो फरवरी की देर रात तक चलनेवाले समारोह स्थल गाँधी मैदान से लेकर शहर के प्रमुख चौक चौराहो को पार्टी के होर्डिंग बैनर एवं झंडो से सजाया गया है। पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सहित अन्य विधायकों का कट आउट जगह जगह पर लगाए गए है। भव्य एवं विशाल मंच और पंडाल बनाया जा रहा है। पूरे मैदान में रौशनी के लिए व्यापक इंतजाम किया जा रहा है। एलइडी टीवी लगाया जाएगा। मैदान को समतल कर दिया गया है ताकि संताल परगना के गाँव गाँव से बसों एवं छोटे वाहनों से आनेवाले पार्टी समर्थको को बैठने में कोई परेशानी नहीं हो। पार्टी नेताओं के मुताबिक इस बार झारखण्ड दिवस में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ेगा। एसपी कॉलेज से विशाल रैली निकाली जाएगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)















Feb 01 2024, 20:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.3k