/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट हैः सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष lucknow
बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट हैः सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा मोदी सरकार ने आज जो बजट पेश किया है उससे साफ प्रतीत होता है कि यह जुमलों की सरकार है 2014 में मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था 10 साल में अब तक 20 करोड लोगों को नौकरियां मिल जानी चाहिए, लेकिन इस सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिली बल्कि लाठियां मिली है।

आज के बजट में मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को एक बार फिर छलने का काम किया कहा है। 55 लाख नौकरियां देंगे ये हास्यास्पद है, मॅहगाई की मार जितनी आज है , उतनी पहले कभी भी नहीं थी। आटा दाल सब्जी एलपीजी पेट्रोल डीजल सब महंगा हो गया है। आम आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है।

किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई, फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी तरह से यह बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट है।

*प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने किया स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

लखनऊ। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा आज काशीराम उपवन में चल रहे महोत्सव में स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नेहा खरे, संस्था की संरक्षक डॉ सीमा गुप्ता, एसके अवस्थी व स्टेलर अकादमी की प्रधानाचार्य अंजली श्रीवास्तव समेत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सबसे पहले स्टेलर अकादमी के बच्चों व अन्य बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद संस्था द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर कोर्स सीख रही महिलाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर दिए गए कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिनमें प्रमुख चिकित्सकों में से डाक्टर केवीएस निरंजन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीष अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा, लेजर व क्षार रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शफीक और जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद नफीस खान ने लोगों को कैसे बीमारियों से बचा जाए और कैसे उनका सही इलाज कराया जाए की जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारों और कई वरिष्ठजनों का सम्मान हुआ।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ अतुल मोहन, शिवम सिंह, विक्रम कश्यप, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट खुशबू गुप्ता, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्य विशेषज्ञ पूजा पांडे, संस्था की कोषाध्यक्ष पूनम सिंह, सुधा चतुर्वेदी, सुषमा सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि हमारी संस्था समाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जिसमें आप सभी जनमानस का पूरा सहयोग मिलता है। आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में डॉ सीमा गुप्ता, अंजली श्रीवास्तव व एसके अवस्थी रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।

न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे विषयों को नजरअंदाज करने वाला बजट

लखनऊ। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि यह मुद्रास्फीति और बेरोजगारी को बढ़ाने वाला बजट तथा कार्पोरेट को खुश करने वाला बजट है।

कल्याणकारी योजनाओं की अनदेखी करने वाला बजट, किसानों, रोजगार और युवाओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसे विषयों को नजरअंदाज करने वाला बजट। वादे से ज्यादा गारंटी, काम में पूरा नहीं। कुछ पूंजीपतियों और बड़े व्यापारियों के लिए टैक्स वसूला जा रहा है। जनता को करों से लाभ होना चाहिए, लेकिन यह उनकी कमर तोड़ रहा है।”

बजट केवल दिखावा है। आम शहरी के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। केंद्रीय बजट को लेकर लोग बहुत उत्साहित थे, लोगों में बहुत आशा और उम्मीद थी, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

*वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में केन्द्र सरकार के रिपीट होने का आत्मविश्वास दिखा : संजय गुप्ता*

लखनऊ। गुरुवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के रीजेनंट्रा सेंट्रल होटल में "बजट चर्चा" का आयोजन हुआ ।

बजट चर्चा में राजधानी के व्यापारी ,उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट, महिला व्यापारी और अर्थशास्त्री शामिल हुए तथा सभी ने एक साथ बैठकर बजट का सजीव प्रसारण पैनी निगाह से देखा।

बजट चर्चा में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते व्यापारियों एवं आम जनता को अंतरिम बजट में भी लोक लुभावना घोषणाओं की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने इसे अंतरिम बजट के रूप में ही पेश किया जो कि कहीं ना कहीं सरकार की गंभीरता और रिपीट होने के आत्म विश्वास को दर्शाती है।

उन्होंने कहा सीधे तौर पर व्यापारियों के लिए कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं हुआ लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है नई सरकार बनने के बाद नए वित्त मंत्री व्यापारियों एवं उद्योगों को भी अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगे क्योंकि युवा किसान महिला गरीब के साथ-साथ व्यापार उद्योग को प्राथमिकता में रखने से ही देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियंन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता मिलेगी।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि बजट में सीधे तौर पर वित्त मंत्री ने व्यापारियों को कुछ भी नहीं दिया। इस बजट में संगठन को ई कॉमर्स पॉलिसी, रिटेल ट्रेड पॉलिसी, सभी प्रमुख बाजारों के लिए सीसीटीवी कैमरा योजना, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की अपेक्षा थी।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नई सरकार के अगले वित्त मंत्री से पूर्णकालिक बजट में व्यापारियों की सभी मांगों को पूरा होने की उम्मीद जताई बजट चर्चा में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिनदर सिंह ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी, मोहम्मद आदिल, महिला इकाई की ट्रांस गोमती अध्यक्ष अंजलि मौर्य उपाध्यक्ष रितु ठाकुर एकता, रीमा अग्रवाल ,चार्टर्ड अकाउंटेंट बीके गुप्ता, फिक्की के यू पी चेयरमैन मनोज गुप्ता, फिक्की के कोचेयरमैन विश्वास स्वरूप, फिक्की के राज्य प्रमुख अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।

*निराशा जनक है केंद्रीय बजटः अनिल दुबे*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट में किसानों, मध्यम वर्ग, गरीबों तथा मजदूरों के लिए कुछ नहीं है।

सिर्फ जुमले ही है इस बजट से आम जनमानस को मात्र निराशा ही हाथ लगी है। अगर इस बजट में किसी को कुछ मिला है तो वह देश के उद्योगपतियों के हित में हैं और गरीबों, मध्यवर्गीय तथा किसानों के लिए बिल्कुल शून्य है।

केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये दुबे ने कहा कि अंतरिम बजट के बहाने मोदी सरकार ने देश की जनता को चुनावी लॉलीपॉप थमाया है इस बजट में महंगाई, बेरोजगारी की ज्वलंत समस्याओं से निपटने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है और न ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की गयी है और न ही विदेशी कर्ज को कम करने का कोई उपाय है।

उन्होंने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब इण्डिया गठबंधन की सरकार किसानों, मजदूरों और नौजवानों तथा महिलाओं के हित में बजट लायेगी।

*समृद्धि को समर्पित है केन्द्रीय बजटः कृषि मंत्री*

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्रीय अंतरिम बजट 2024-25 को सर्वसमावेशी तथा सर्वस्पर्शी बताते हुए प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।

शाही ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत किया गया अंतरिम बजट 2024-25 किसानों, महिलाओं, गरीबों तथा युवाओं को सभी क्षेत्रों में अनेक अवसर प्रदान करने वाला है। इससे भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि बजट में देशभर में बुनियादी ढ़ॉचे को मजबूत करने वाली योजनाओं, कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने वाले कदमों के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशद योजना है। इसका सकारात्मक प्रभाव अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा।

कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों की ओर से सर्वस्पर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री को उप्र के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

*लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय एएमसी सेंटर और कॉलेज की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं*

लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, ने 01 फरवरी 2024 को कमांडेंट आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज, ऑफिसर-इन-चार्ज एएमसी रिकॉर्ड्स तथा कर्नल कमांडेंट एएमसी की पदभार संभाली। लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय 74 साल पहले स्थपित किए गए एएमसी सेंटर और कॉलेज की कमान संभालने वाली पहली महिला जनरल ऑफिसर हैं।

वर्तमान नियुक्ति से पहले, लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस), नई दिल्ली के कार्यालय में अपर डीजीएएफएमएस (एचआर) थीं।भारत सरकार द्वारा प्रतिपादित 'नारी शक्ति' का भारतीय सेना द्वारा अक्षरश: पालन किया गया है, जो शेष राष्ट्र के अनुसरण के लिए एक मार्ग तैयार करने में अनुकरणीय है, और लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय अपनी व्यावसायिकता और समर्पण के साथ भारत की सेवा के लिए इस मार्ग का नेतृत्व कर रही हैं।

सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे की पूर्व छात्रा रही लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय को 30 दिसंबर 1986 को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में कमीशन किया गया था। उन्होंने क्रमशः एएफएमसी पुणे से 1994 में एमडी (पैथोलॉजी) और 1997 में डीएनबी (पैथोलॉजी) किया था। जनरल ऑफिसर ने 2000-2002 तक एम्स, नई दिल्ली में ऑन्कोपैथोलॉजी में 2 साल की फेलोशिप और यूके के फैमर कील यूनिवर्सिटी से वर्ष 2020-22 में हेल्थ प्रोफेशनल एजुकेशन में डिप्लोमा भी किया।

अपनी 37 वर्षों की सेवा के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है, जैसे - बेस अस्पताल, दिल्ली कैंट में लैब मेडिसिन विभाग के एचओडी और प्रोफेसर, एएफएमसी में पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर, आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) नई दिल्ली में लैब मेडिसिन विभाग के एचओडी और प्रोफेसर। उन्होंने सेना अस्पताल (आर एंड आर) नई दिल्ली में सलाहकार (पैथोलॉजी), उत्तरी कमान के कमान अस्पताल में डिप्टी कमांडेंट और वरिष्ठ कार्यकारी चिकित्सा अधिकारी (एसईएमओ) और महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस), नई दिल्ली के कार्यालय में अपर डीजीएएफएमएस (एचआर) जैसी कई स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित 100 से अधिक शोध पत्रों की लेखिका रही हैं।उनकी उत्कृष्ट और मेधावी सेवा, निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति मेहनती गुणों और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता के साथ प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए, उन्हें 26 जनवरी 2024 को 'नारी शक्ति' वर्ष के रूप में मनाए जाने पर 2024 में ‘सेना मेडल’ से सम्मानित किया गया । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में उन्हें ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ से अलंकृत किया गया । वर्ष 2008 और 2012 में उन्हें ‘सीओएएस प्रशस्ति’ से भी सम्मानित किया जा चुका है । जनरल ऑफिसर का विवाह मेजर जनरल राजेश सहाय, एवीएसएम, एसएम (सेवानिवृत्त) से हुआ है।

*अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी कर उन्हें विभिन्न प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह का सरगना एवं मुम्बई से वांछित अभियुक्त चंद बाबू गिरफ्तार*

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रान्च के साथ संयुक्त अभियान में थाना तलोज जनपद नवी मुम्बई महाराष्ट्र में वांछित अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी कर विभिन्न प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह के सरगना चांद बाबू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पूरे जमाल भिलाई कला मोहनगंज जिला अमेठी का रहने वाला है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया की उसका चार पहिया वाहन चोरी करने का एक गिरोह है, जो मुम्बई के विभिन्न इलाकों से चार पहिया वाहन चोरी करके उसका कलर बदलवाकर एवं फर्जी कागजात तैयार कराकर अलग-अलग प्रदेशों में बेचता है। इसके पूर्व भी वाहन चोरी की घटना में मुम्बई से जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अम्बोली महाराष्ट्र, डीसीबी सीआईडी मुम्बई में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को उ.नि. प्रताप देसाई, क्राइम ब्रांच मुम्बई के टीम को विधिक कार्रवाई के उपरान्त सुपुर्द किया गया, अग्रिम कार्रवाई मुम्बई पुलिस द्वारा की जाएगी।

एसटीएफ को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। बुधवार को एटीएफ की टीम रायबरेली में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सरगना चांद बाबू जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र कोतवाली में मौजूद है, इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा क्राईम ब्रान्च नवी मुंबई की टीम को साथ लेकर मुखबिर की निशानदेही पर चांद बाबू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

*स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने गृहण किया कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज*

लखनऊ । 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार को योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद और तीन सौ एनकाउंटर करने वाले प्रशांत कुमार को नये कार्यवाहक डीजीपी को जिम्मा सौंपा गया है। अब वह बुधवार को दोपहर बाद विजय कुमार की जगह डीजीपी का चार्ज ग्रहण कर लिया । चूंकि 31 जनवरी को डीजीपी विजय कुमार का कार्यकाल समाप्त हो गया। अभी प्रशांत कुमार स्पेशल डीजी के पद पर तैनात हैं। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है। इस प्रकार से प्रशांत कुमार 16 महीने यूपी पुलिस में मुखिया का जिम्मा संभालेंगे। अभी तक तीन कार्यवाहक जो डीजीपी बनाये बनाएं थे उनमें प्रशांत कुमार का कार्यकाल सबसे लंबा है।पिछले तीन बार की तरह इस बार भी यूपी को स्थाई डीजीपी नहीं मिल सका।

जानकारी के लिए बता दें कि मूल रूप से बिहार के सीवान निवासी प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा अफसरों में शामिल माना जाता है। एडीजी जोन मेरठ रहने के दौरान उन्होंने कई अपराधियों का एनकाउंटर किया था, जिसके बाद उनको एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया था। तत्पश्चात उन्होंने प्रदेश के 66 माफियाओं की सूची तैयार कर कानून का शिकंजा कसना शुरू कर दिया। उनके नेतृत्व में एसटीएफ और जिलों की पुलिस ने एनकाउंटर करने का सिलसिला जारी रखा।

डीजीपी की रेस में इन अधिकारियों को प्रशांत कुमार ने पीछे छोड़ा

डीजीपी की रेस में पहले स्थान पर मुकुल गोयल दूसरे स्थान पर आनंद कुमार रहे। इसके बाद शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामाशास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्या, सत्य नारायन साबत, अविनाश चंद्रा, संजय एम. तरडे, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सुभाष चंद्रा सीनियरिटी के क्रम में रहे।इन अफसरों को पीछे छोड़ते हुए प्रशांत कुमार डीजीपी पर पर काबिज होने पर में सफल रहे । इसके पीछे माना जा रहा है कि उनके मेहनत, ईमानदारी और योगी सरकार से बेहतर तालमेल माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत कुमार को चार बार राष्ट्रपति का वीरता पदक मिल चुका है। उन्होंने एमएससी, एमफिल और एमबीए की शिक्षा ग्रहण की है। उनकी पत्नी डिंपल वर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में रेरा में सदस्य है

*ज्ञानवापी के तहखाने में हिन्दुओं को पूजा करने का मिला अधिकार, कोर्ट ने सुनाया फैसला*

लखनऊ । ज्ञानवापी केस में एक बड़ा फैसला आया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे लेकिन यह सच है । फैसला हिंदू पक्ष में सुनाया गया है। फैसले के मुताबिक, ज्ञानवापी तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिला गया है। 31 साल से यानी 1993 से तहखाने में पूजा पाठ बंद था। कोर्ट ने कहा कि सात दिन के अंदर व्यास परिवार पूजा पाठ शुरू कर सकता है। डीएम के निर्देश पर पुजारी की नियुक्ति की जाएगी।

ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा किए संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को बहस पूरी कर ली गई थी। अदालत ने इस प्रकरण में बुधवार को अपना आदेश सुनाया। तहखाने में पूजा करने की अनुमति मिल गई है। वादी के अधिवक्ताओं के मुताबिक व्यासजी के तहखाने को डीएम की सुपुर्दगी में दिया गया है।

अधिवक्ताओं के अनुरोध पर कोर्ट ने नंदी के सामने की बैरिकेडिंग को खोलने की अनुमति दी है। ऐसे में अब तहखाने में 1993 के पहले के जैसे पूजा के लिए अदालत के आदेश से आने- जाने दिया जाएगा।

मंगलवार को कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से अधिवक्ता मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने कहा था कि व्यासजी का तहखाना मस्जिद का हिस्सा है। वहां पूजा की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह मुकदमा पूजा स्थल अधिनियम से बाधित है। तहखाना वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। लिहाजा, वहां पूजा-पाठ कि अनुमति न दी जाए।