/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png StreetBuzz गांधी हमें बनाना चाहते थे स्वावलंबी: डॉ तारकेश्वर PK
PUSHPENDRAKUMAR

Jan 31 2024, 08:23

गांधी हमें बनाना चाहते थे स्वावलंबी: डॉ तारकेश्वर
हाजीपुर: देवचन्द महाविद्यालय हाजीपुर में मंगलवार को गांधी और स्वराज विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डॉ तारकेश्वर पंडित ने की. गांधी के स्वराज का मुख्य उद्देश्य लोगों का शासन से था.  वे देश के गांवों में पंचायती राज व्यवस्था स्थापित कर सरकार में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहते थे.
  
                मुख्य वक्ता आरएन कॉलेज हाजीपुर के राजनीति की प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि हमें गांधी के आदर्शों को याद रखने की जरूरत हैं. उनके सपनों के भारत को स्वीकार करने की कोशिश करनी चाहिए. अध्यक्षता करते डॉ तारकेश्वर पंडित ने कहा कि गांधी हमें स्वाबलंबी बनाना चाहते थे. हम गांधी के विचारों पर चल कर उनके प्रेरणा को चरितार्थ करें        इसके पहले विषय प्रवेश इतिहास विषय विभाग की प्राध्यापिका डॉ नीतू कुमारी ने कहा कि स्वराज का लक्ष्य राम राज की स्थापना करना था. जिसका आधार स्वशासन करना या स्वयं पर शासन करना था. अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ आतिफ रब्बानी ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्वराज की बात कही.          राजनीतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ प्रजा कुमारी ने बताया कि महात्मा गांधी की छवि युग द्रष्टा की थी. वह लोगों की स्वतंत्रता की बात करते थे. राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि हमें गांधी के सपनों को साकार कर भारत को विश्व गुरू बनाने पर बल देना चाहिए. अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ विपुल कुमार बरनवाल ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 30 2024, 18:24

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान: चुनाव आयोग
भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है  56 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होंगें. जिन राज्यों के लिए राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं उनमें उत्तर प्रदेश( 10 सीटें), महाराष्ट्र और बिहार ( छह-छह), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल( पांच- पांच), गुजरात और कर्नाटक ( चार- चार), आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिसा और राजस्थान( तीन- तीन), छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड(  एक एक सीट) शामिल हैं
      
           अप्रैल में 56 मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा हैं. इन सीटों को भरने के लिए चुनाव हो रहे हैं. चुनाव अधिसूचना 8 फरवरी को जारी की जाएगी, नामांकरण दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी हैं. जांच 16 फरवरी को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 फरवरी होगी.

      चुनाव आयोग ने कहा, मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, उसके बाद वोटों की गिनती होगी और चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी तक पूरी हो जायेगी.

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 30 2024, 09:50

बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने उठाई देश में जातीय गणना की मांग, बोले सामाजिक-आर्थिक न्याय के बिना देश का विकास संभव नहीं
बिहार, : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार सुबह 10 बजे पश्चिम बंगाल से बिहार  के किशनगंज पहुंची. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह को यात्रा की जिम्मेवारी सौंपी गई. किशनगंज मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, " मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए यहां बिहार आया हूं. जब मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तो कई लोगों ने कहा कि हमारी यात्रा उस भूमि पर नहीं गई, जो सामाजिक न्याय के लिए जानी जाती हैं.
        
  राहुल गांधी ने कहा, " अब हम बिहार आए हैं जो सामाजिक न्याय की भूमि हैं. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश तभी विकसित होगा, जब लोगों को सामाजिक और वित्तीय न्याय मिलेगा. जब भी सामाजिक न्याय की चर्चा शुरू होती हैं, तो लोग बिहार  की ओर देखते हैं. इसलिए यह बिहार के लोगों की जिम्मेदारी हैं कि सामाजिक न्याय के बारें में जागरूकता पैदा करें और इसके लिए लड़े.
        
    कांग्रेस नेता ने कहा, मैं मणिपुर से आया हूं और बीजेपी की विचारधारा को करीब से देखा हूं. मणिपुर राज्य सात महीने से बीजेपी की विभाजनकारी विचारधारा के कारण जल रहा हैं. उन्होंने मणिपुर में लोगों को दो समुदायों में बांट दिया हैं. दोनों पक्ष एक- दूसरे के दुश्मन बने हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि दो भाइयों के बीच झगड़ा कराना बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा हैं.      राहुल गांधी ने कहा, वर्तमान में, नरेंद्र मोदी ने देश के दो- तीन उद्दोगपतियों को सारा पैसा दे दिया हैं. उन्होंने सभी हवाई अड्डों, बंदरगाहों, रेलवे, औद्दोगिक इकाईयों और अन्य का अधिग्रहण कर लिया हैं. इनके लिए सभी बैंक, पीएमओ और अन्य सरकारी कार्यालय खुले हैं, लेकिन आम लोगों के लिए उनके पास नोटबंदी, जीएसटी, बैंक बंदी हैं.
        
      उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी समुदाय 50 प्रतिशत हैं, लेकिन जब भागीदारी की बात आती हैं, तो उनके हाथ में कुछ भी नहीं हैं. इससे साबित किया जा सकता हैं कि केंद्र सरकार को 90 आइएस अधिकारी चला रहे हैं. वे रक्षा, कृषि, सिंचाई, उद्दोग, सड़क आदि कई बजट बनाते हैं और धन का वितरण करते हैं, लेकिन केवल तीन आईएएस अधिकारी ओबीसी समुदाय से हैं वे देश के कुल बजट का केवल 5 प्रतिशत वितरित करते हैं.
        
      कांग्रेस नेता ने कहा, " देश में एसा इसलिए हो रहा हैं क्योंकि लोगों को अपनी ताकत का पता नहीं हैं. यही वजह हैं कि देश में जाति आधारित जनगणना जरूरी है. एक बार लोगों को अपनी वास्तविक आबादी का पता चल जाए तों उन्हें सामाजिक और वित्तीय न्याय मिलने से कोई रोक सकता और देश  प्रगति करेगा.
              

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 29 2024, 11:25

LIVE pariksha pe charcha(ppc)2024; PM मोदी का परीक्षा पे चर्चा थोड़ी देर में होगा शुरू , इस बार 2 करोड़ से अधिक हुए हैं रजिस्ट्रेशन
पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ' pariksha
pe charcha(ppc)2024' का आयोजन, 29 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में किया जाएगा.              LIVE pariksha pe charcha(ppc)2024 updates: आखिर वह दिन आ गया हैं, जब देश भर के स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद करके अपने परीक्षा के तनावों को दूर करने के लिए टिप्स पा सकेंगें. पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा'(ppc) 2024 का आयोजन आज यानी सोमवार, 29 जनवरी को किया जाएगा. 2018 से शुरू हुए और हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित किए जाने वाले LIVE परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का इस साल 7वां संस्करण आयोजित किया जा रहा हैं, जिसका कि आयोजन नई 
दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डप में किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर LIVE देखा जा सकेगा.
     
         पीएम मोदी ने पिछले वर्षों के PPC कार्यक्रम के दौरान एक स्टूडेंट्स द्वारा एग्जाम स्ट्रेस से कैसे निपटें का यह जवाब दिया गया था- हम बचपन से परीक्षा देते देते एग्जाम प्रुफ हो चुके हैं. हमें परीक्षा का काफी अनुभव हो चुका हैं. यह अनुभव अब आपकी ताकत बन चुकी हैं . इस अनुभव को कभी कतई कम न मानें. क्या आपकी तैयारी में कमी हैं जो आपको भय लग रहा हैं.ऐसे में सुझाव है कि अपने मन में बिठाएं कि जितना पढ़ा हैं उसमें मेरा आत्मविश्वास हैं. इस प्रकार आपका भय समाप्त हो जाएगा और एग्जाम का प्रेशर मन में न बनाएं.       टीवी चैनलों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर LIVE  परीक्षा पे चर्चा 2024 प्रसारण के साथ- साथ आज, 29 जनवरी 2024 को स्कूलों में पढ़ाई होने के कारण देश भर के कई विद्यालयों में भी ppc को लाइव देखने के लिए व्यवस्था की गई हैं. इससे स्टूडेंट्स स्कूल में ही इस कार्यक्रम को देख सकेंगें.      ppc 2024 you Tube Live Link- http://www.youtube.com/watch?
v=gpO3N_VoAaE     ppc 2024 Facebook FB Live Link http:// business. facebook.com/ events/ 228393920

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 29 2024, 08:11

बिहार में अगले विधानसभा तक नहीं चलेगा JDU-BJP गठबंधन: प्रशांत किशोर
बिहार: जन सुराज के नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया हैं कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का भाजपा के साथ गठबंधन  बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही बिखर जायगा. पीएम मोदी और  जदयू सुप्रीमों दोनों के राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर काम कर चुके किशोर ने कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को यह समझाने में कठिनाई होगी कि उसने नीतीश कुमार का समर्थन क्यों किया जबकि उसने कहा था कि उसके लिए दरवाजे बंद हैं.
     प्रशांत किशोर ने कहा कि आज का घटनाक्रम साबित करता हैं कि अगर नीतीश कुमार पलटूराम हैं तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी अलग नहीं हैं. ऐसा लगता हैं कि भाजपा ने यह गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव की एक गणना की हैं. लेकिन उसे अगले साल विधानसभा चुनाव होने पर इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. किशोर ने बेगुसराय में संवाददाताओं से कहा, " नीतीश कुमार का पलटी मारना कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं
         प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया," भाजपा अब वही कर रही हैं जो कांग्रेस ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समय में किया था. दोनों राष्ट्रीय दलों ने केंद्रीय स्तर पर छोटे लाभ के लिए बेहद अलोकप्रिय क्षेत्रीय नेताओं के साथ गठबंधन किया है. नीतीश कुमार ने यह कहते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं कि बिहार में महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन में स्थितियां ठीक नहीं लगी.

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 28 2024, 11:06

सियासी हलचल के बीच पूर्व MLA के भाई का मर्डर, बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

लालगंज, वैशाली: शनिवार की शाम लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास रोड के पास स्थित पूर्व मुखिया के कार्यालय पर बैठे पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई की गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतक पूर्व विधायक राजकुमार शाह और लालगंज नगर पंचायत के सभापति कंचन शाह का भाई मुकेश साहू हैं.
      मुकेश लालगंज बाजार स्थित पूर्व मुखिया नरेश कुशवाहा के कार्यालय के पास बैठे थे. इसी दौरान दो बाइक से करीब चार की संख्या में  बदमाश आए और उनके पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. गोली चलाने के बाद घटनास्थल से सभी बदमाशों फायरिंग करते हुए फरार हो गए. मुकेश को बदमाशों ने करीब एक दर्जन अधिक गोली मारी हैं. मौके पर मौजूद लोग एवं स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया.
           घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार, सदर अस्पताल राजन पांडेय, गंगा ब्रिज थाना ब्रिज पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंच गये. घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.
           वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा मुकेश शाह के गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई. स्थानीय थाना को सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को हाजीपुर निजी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 28 2024, 08:03

बिहार में रविवार का दिन अहम, बीजेपी ने फिर बुलाई विधायक दल की बैठक, नीतीश के घर भी जेडीयू की मीटिंग
बिहार: बिहार में होने सत्ता परिवर्तन को लेकर बीजेपी ने रविवार को फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई हैं. इससे पहले पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में शनिवार शाम को भी पार्टी के विधायकों, सांसदों और एमएलसी की बैठक हुई. यह मीटिंग करीब तीन घंटे तक चली.
              बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. कल फिर से रविवार सुबह 10 बजे से बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होगी.
   वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भी रविवार को जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम में जेडीयू के कई विधायकों मंत्रियों से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने भी रविवार सुबह 10 बजे अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलाई हैं. जेडीयू के खेमे में भी हलचल तेज हैं.
                 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर जेडीयू विधायकों  का पहुंचना शुरू हो गया हैं. सियासी उठापटक के बीच नीतीश ने शनिवार शाम जेडीयू विधायकों को अपने आवास पर बुलाया था.  शुक्रवार शाम बिहार के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार के चार वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर चर्चा की. इनमें लल्लन सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.
        रविवार को नीतीश कुमार के घर पर होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक में आम सहमति बनने के बाद बीजेपी के विधायक भी पहुंच जाएंगे. उसी बैठक को एनडीए विधायक दल के बैठक में तब्दील कर दिया जायगा. इसके बाद वह राजभवन जाकर बीजेपी के समर्थन में एनडीए की सरकार के गठन का प्रस्ताव पत्र सौपेंगें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए की सरकार के मुखिया होंगें.
         दूसरी ओर जीतनराम मांझी ने शनिवार शाम में अपने चारों विधायकों के साथ पटना में बैठक की. इसमें विधायकों का हस्ताक्षर लेकर नीतीश के नेतृत्व में नई एनडीए सरकार को अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सौंप दिया.
         सूत्र के अनुसार, वैसे यह इस्तीफा निश्चित रूप से रविवार सुबह तक होगा.सूत्र ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार विधायक दल की एक पारंपरिक बैठक करेंगें.सूत्र ने कहा कि भाजपा के समर्थन से नई सरकार बनने की संभावना के बीच सचिवालय जैसे सरकारी कार्यालयों को रविवार खुला रखने के लिए कहा गया हैं यानि बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द की गई हैं. शाम 4 बजे तक शपथ ग्रहण होगा.
      उधर, भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने पार्टी की एक बैठक के दौरान जेडीयू के महागठबंधन से बाहर निकलने की स्थिति में कुमार का समर्थन करने की औपचारिक घोषणा नहीं की. भाजपा के सूत्रों ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि कुमार को इस्तीफा देने का कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की जाए.

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 27 2024, 16:40

अटल से नरेंद्र मोदी तक, 8 बार सीएम बने नीतीश; भाजपा से चलती रही लव-हेट स्टोरी
बिहार: बिहार में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन की आहट मिल रही हैं. बिहार में आरजेडी-जेडीयू का गठबंधन टूटने की कगार पर हैं. अटकलें चल रही है कि नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं. आम चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए बड़ी खुशखबरी होगी तो दूसरी तरफ इस फैसले के साथ ही INDIA गठबंधन पूरी तरह बिखरा नजर आएगा.
     अगर ऐसा होता हैं तो नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें.नीतीश कुमार और भाजपा के बीच लव और हेट स्टोरी पिछले 10 साल से चलती रही हैं. वहीं 23 साल में भले ही पांच बार ही विधानसभा चुनाव हुए हों लेकिन नीतीश कुमार 8 बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. साल 2000 में भाजपा के समर्थन से ही नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद की शपथ ली थी. उस वक्त एनडीए के पास 151 एमएलए थे जबकि आरजेडी के पास 159 विधायक थे. नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ तो ले ली लेकिन सात दिन के भीतर ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
        इसके बाद 2005 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में रहते हुए ही वह भाजपा के समर्थन के साथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. 2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को तगड़ा झटका लगा था. एनडीए को 206 सीटें मिली वहीं आरजेडी 22 सीट पर सिमट गई. जेडीयू ने 141 उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 115 जीत गए. 2010में नीतीश कुमार सीएम बन गए और भाजपा के सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री बने.
            नीतीश कुमार 14 साल तक भाजपा के साथ चलते रहें लेकिन 2014 में जब भाजपा ने प्रधानमंत्री चेहरे के रूप में नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट किया तो दरार पैदा हो गई. नीतीश कुमार खुद को भी पीएम पद का दावेदार मानते थे.2014 में भाजपा की प्रचंड जीत हुई. वहीं बिहार में जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. इसके बाद नीतीश कुमार ने नैतिक जिम्मेदारी का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया और जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री बन गए.
           2015 के चुनाव में उन्होंने भाजपा का विरोध किया और बिहार में महागठबंधन का हिस्सा हो गए. यह चुनाव जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ा. चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बन
गए. जब तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद एनडीए के साथ मिलकर उन्होंने शपथ ग्रहण किया.
        2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश ने फिर से भाजपा के साथ चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन कुछ दिन बाद ही 2022 में एक बार फिर इस्तीफा दे दिया.उन्होंने आरजेडी का साथ पकड़ा और मुख्यमंत्री बन गए .अब एक बार फिर अटकलें हैं कि नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़ सकते हैं

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 26 2024, 15:33

बिहार में सियासी भूचाल के बीच सीएम हाउस में नीतीश ने फहराया तिरंगा, अपने हाथों बांटी जलेबी
बिहार: देश आज दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं. इससे पहले बिहार का सियासी तापमान हाई हैं. बिहार की सियासत से दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में झंडा उतोलन किया और अपने हाथों से लोगों को जलेबी खिलाई. सबने मुंह मीठा किया और जलेबी का स्वाद लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री बिहार पुलिस की जवानों ने मुख्यमंत्री को गॉड अॉफ आनर दिया.
            इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों के साथ देश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान 1950 में इसी दिन लागू हुआ जो हमें अपने में स्वतंत्रता पूर्वक और सम्मान के साथ जीवन बसर करने और जीविका के अवसर में समानता का अधिकार देता हैं. अपनी योग्यता और रूचि के अनुरूप जीविका का अवसर और आजादी देता हैं. हमें इसे हर हाल में बचाए रखना हैं
       इसके बाद मुख्यमंत्री गांधी मैदान में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ झंडा तोलन के लिए रवाना हो गए. डिप्टी सीएम तेजस्वी भी साथ में गांधी मैदान में उनके साथ मौजूद थे.
      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले पद्म पुरस्कार विजेताओं की बधाई दी. प्रसिद्ध डॉक्टर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी ठाकुर एवं स्वच्छता अभियान के महानायक बिंदेश्वरी पाठक को पद्मभूषण से नवाजा गया हैं. इसके अलावा बिहार के कई गुमनाम विभूतियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री सम्मान दिया गया.
      नीतीश कुमार ने सबको इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे हमारे राज्य का सम्मान बढ़ा हैं. दरअसल बिहार की राजनीति दो दिनों से बहुत गर्म हैं .कहा जा रहा हैं कि नीतीश कुमार कभी भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. लालू कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने की चर्चा जोरों पर हैं.

PUSHPENDRAKUMAR

Jan 26 2024, 10:47

10 वीं कक्षा की बालिकाओं के सीधे खाते में आएंगें 10000 रूपये, ऐसे उठाए लाभ
बिहार, वैशाली: बिहार में मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना के तहत 10वीं कक्षा की छात्राओं को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि पाने का अवसर हैं. बिहार शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार, राज्य में प्रथम श्रेणी से 10वीं पास होने वाली सभी बालिकाओं को 10 हजार सीधे खाते में ट्रांसफर किए जायेंगें. इसी योजना को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन के वक्त बिहार सरकार ने उनके अकाउंट नंबर की सूचनाएं भी ली हैं.
              बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी शुरू हो रही हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक चलेंगी. योजना का लाभ पाने की इच्छुक बालिकाओं को मैट्रिक परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास करनी होगी.यानी अभी से परीक्षा में अपना प्रर्दशन बेहतर कर लिया तो 10 हजार रूपये प्राप्त कर सकेंगें.
               सूचना के अनुसार, राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं. उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 10 वीं कक्षा की बालिकाओं को 10 हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से दिया जाता हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in पर की जाती हैं. 10 वीं प्रथम श्रेणी से पास करने वाली बालिकाएं अपने स्कूल व वेबसाइट के माध्यम से प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन उचित समय पर कर सकेंगें.
     अब तक एक लाख 61 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खातें में 50-50 हजार रूपये का भुगतान पूर्व में किया जा चुका हैं. योजना की शेष रह गयी 30 हजार बालिकाओं को भी जल्द राशि भेजी जाएगी. एक अप्रैल, 2021 से बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार देने का प्रावधान किया गया हैं. इससे पहले इस मद में स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को 25-25 हजार दिये जाते थे. मिली जानकारी के अनुसार 25-25 हजार की राशि का भुगतान ढ़ाई लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण सभी लड़कियों को किया गया हैं