ईडी व भाजपा के केंद्र सरकार का बिरोध में झामुमों नें निकाला मसाल जुलूस, किया बिरोध प्रदर्शन*
*
चाईबासा : केन्द्र सरकार प्रायोजित एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत ईडी द्वारा राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी को बेवजह परेशान करने और उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई करने से राज्य की जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं में ईडी, भाजपा और केन्द्र सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है इसी कड़ी में ईडी, भाजपा और केन्द्र सरकार के विरोध में झामुमो, प० सिंहभूम जिला समिति के तत्वावधान में जिला मुख्यालय चाईबासा में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
मसाल जुलूस शहीद पार्क के पास से आरंभ होकर पोस्ट आफिस चौक से रुंगटा चौक होते हुए पुनः शहीद पार्क चौक में सम्पन्न हो गया ।
झारखण्ड समेत देश के विभिन्न राज्यों में जहां भी गैर भाजपा सरकार है वहां भाजपा और केन्द्र सरकार एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने या गिराने का लगातार प्रयास कर रही है ।
इसी क्रम में भाजपा और केन्द्र सरकार के इशारे पर ईडी माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को बेवजह परेशान करने और उनके खिलाफ लगातार पीड़़क कार्रवाई कर रही है, और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई तथा राज्य हित में बेहतर काम कर रही हेमन्त सरकार को गिराने की नाकाम कोशिश कर रही है । झामुमो कड़े शब्दों में इसका निन्दा करती है।
स्वाभाविक रूप से ईडी के खिलाफ राज्य की जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है ।राज्य भर के सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाल कर ईडी की कार्रवाई पर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के प्रति अपना समर्थन जताते हुए भाजपा, केन्द्र सरकार और ईडी को एक कड़ा संदेश देने का काम कर रहे हैं कि अपने नापाक हरकतों से बाज आए । झामुमो कार्यकर्ता और राज्य की जनता हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है । मशाल जुलूस में मुख्य रूप से इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, सुभाष बनर्जी, मानाराम कुदादा, प्रदीप महतो, दिनेश कुमार जेना, विश्वनाथ बाड़ा, सुनील कुमार सिरका, जवाहर बोयपाई, मोनिका बोयपाई, कैसर परवेज,।
अर्जुन बानरा, सनातन पिंगुवा, मनजीत हासदा, तुराम बिरुली, सतीश सुंडी, हिमांशु कुमार राय, ताराकान्त सिजुई, मो० मोजाहिद, विनय प्रधान समेत काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Jan 28 2024, 15:20