वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन
विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त 
 
 
  
  वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटो
  
  
गिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
 
 
	
Jan 26 2024, 10:35
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
43.8k