कंकौल में सदर BDO पर हमला,हिरासत में 1 आरोपी:बीपी मंडल की मूर्ति लगाने पर हुआ बवाल, आदेश पत्र मांगने पर किया हमला
![]()
बेगूसराय के कंकौल में बीपी मंडल प्रेक्षागृह सह सभागार के मुख्य द्वार पर बगैर अनुमति के बीपी मंडल की मूर्ति लगाए जाने के बाद बवाल हो गया। एक युवक ने सदर बीडीओ पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण बीडीओ को चोट नहीं लगी। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है।
बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने सभागार के मुख्य द्वार पर मूर्ति लगा दी थी। इस संबंध में सदर एसडीओ से मिली जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंचा और पूछताछ किया तो इन लोगों ने मूर्ति लगाने का आदेश नहीं दिखाया।
बयान रिकॉर्ड करके जब लौट रहा था तो एक लड़के ने हमला कर दिया। इनका कहना है कि हम लोग नियम कानून को नहीं मानते हैं। जबकि यह सरकारी संपत्ति है, जिसमें डीएम की सहमति आवश्यक है। लेकिन इन लोगों ने कहा कि हमें किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
इस संबंध में अखिल भारतीय संवैधानिक चिंतन मंच के लोगों का कहना है कि हम लोगों ने सीएम से आदेश लेकर बीपी मंडल की मूर्ति लगाई है। वह सामाजिक न्याय के प्रणेता थे। इसलिए हमने वहां मूर्ति रखा। जब सभागार का नाम बीपी मंडल है, तो हम लोग क्यों नहीं मूर्ति रखेंगे।
अगर यह मूर्ति रखना अपराध है तो हम अपराधी हैं। बीडीओ ने मोबाइल से फोटो लेने से रोका, इसलिए आक्रोश में लोगों ने छीना-झपटी की है। बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट




Jan 22 2024, 21:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k