कांग्रेस नेता की शिकायत पर जन वितरण प्रणाली के दुकानों के भ्रष्टाचारों की खुली पोल
सरायकेला : गम्हरिया प्रखण्ड के एमओ सुनील कुमार चौधरी द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदार का निरीक्षण किया गया, जिसमें आदित्यपुर स्थित रिक्शा कॉलोनी में जन वितरण प्रणाली सवलंबी महिला समिति दुकान का निरीक्षण के दौरान दुकान दूसरे स्थान पर पाया गया.
जो की बनता नगर में होना चाहिए थी. एम ओ ने दुकान के अंदर निरीक्षण किया तो दुकान में ना तो तराजू थे ना ही किसी प्रकार का स्टॉक रजिस्टर, ना ही कोई आदमी और ना ही दुकान में किसी प्रकार का स्टॉक का माल मिला। विपणन पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दुकान को जल्द से जल्द सस्पेंड कर दिया जाएगा.
ऐसी दुकानों के खिलाफ विपणन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण जारी रहेगा. आपको बता दे की प्रखंड विकास कार्यालय में पद स्थापित अधिकारी द्वारा बिना जांच किए एक ही परिवार के कई सदस्य को राशन दुकान का लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है. स्थिति ऐसी है कि प्रमिला ठाकुर नमक महिला के नाम एवं उसके परिवार के कई सदस्यों के नाम पर कई दुकान निर्गत किया गया है. जैसे सरस्वती महिला समिति एवं सावलाम्बी एस एस एस जिसका संचालन उसके बेटे रोशन कुमार द्वारा किया जाता है.रोशन कुमार द्वारा राशन वितरण में भी भारी अनियमितकता बढ़ती जाती है.
इसकी कई शिकायत की गई परंतु जांच कभी नहीं हुई. बता दे की 13 जनवरी को कांग्रेस के महासचिव मुकेश श्रीवास्तव ने राशन दुकानों की मनमानी एवं भ्रष्टाचार की शिकायत विपणन अधिकारी से की थी।
Jan 22 2024, 21:26