चांडिल : राममय हुआ चांडिल, भव्य झांकी के साथ निकला शोभायात्रा।
सरायकेला : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र भी राममय हुआ. चांडिल मुख्य बाजार में चारों ओर भगवा पताका लहरा रहा है.
पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. चारों ओर जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारा से वातावरण गुंजायमान हो उठा है. श्री श्री 108 कैलाश चांदी बजरंग दल अखाडा की ओर से विवेकानंद केंद्र परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपने आराध्य देव के विराजमान होने का साक्षी बने.
इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के लगभग सभी मंदिर और धार्मिक स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंदिर और धार्मिक स्थलों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के हरि मंदिरों में भी हरिनाम संकीर्तन किया गया.
चांडिल में निकला भव्य शोभायात्रा
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीराम सनातन समिति की ओर से चांडिल के उगडीह स्थित बजरंग बली मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया है.
श्रीराम सनातन समिति की ओर से निकाले गए बाइक जुलूस एवं शोभायात्रा में स्थानीय महिला - पुरुषों ने प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, बजरंगबली, नल–नील, जम्बुवान आदि का वेष धारण किया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं दोपहर दो बजे से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा की ओर से पुराना विवेकानंद केंद्र परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. आकर्षक झांकियों के साथ निकाले गए भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमते श्रद्धालु अपने आराध्य देव की भक्ति में मग्न दिखे. इसके पूर्व सुबह कॉलेज मोड़ स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में पूजन एवं हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया.
लगाया गया नो इंट्री
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चांडिल में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चांडिल में पुलिस–प्रशासन भी एक्टिव मोड रहा.
इसके लिए चांडिल मुख सड़क पर नो इंट्री लगाया गया था. चांडिल गोलचक्कर से नीमडीह तक वाहनों का परिचालन बंद रहा. शोभायात्रा के साथ महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी. शोभा यात्रा के साथ एम्बुलेंस भी तैनात की गई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चांडिल के अलावा नीमड़ी और चौक थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
Jan 22 2024, 20:36