*एक बार फिर मोदी सरकार,अमेठी में 2024 चुनाव का आगाज शुरू*
![]()
अमेठी।भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। अमेठी की दीवारों पर जगह-जगह कमल निशान बनाए जा रहे हैं।अमेठी लोकसभा प्रभारी शंकर गिरी ने जिला मुख्यालय गौरीगंज में कमल निशान की पेंटिंग बनाकर इस अभियान की शुरुआत कर दी है।
दअरसल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लोकसभा अमेठी में भाजपा के दीवार लेखन अभियान का आज से शुभारंभ कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन का कार्य आज से शुरू कर दिया गया।भाजपा उत्तर प्रदेश मंत्री और अमेठी लोकसभा प्रभारी शंकर गिरी ने भी गौरीगंज नगर पालिका में दीवार लेखन अभियान में कमल का फूल एवं एक बार फिर से मोदी सरकार लिखकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित समेत कई भाजपा के नेताओं ने संकल्प लिया गया एक बार फिर से मोदी सरकार और इस बार 400 पार यही हम सभी का संकल्प है।
प्रभारी ने कहा
वहीं अमेठी लोकसभा प्रभारी शंकर गिरी ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत आज से की गई है और अमेठी के सभी बूथों पर इस तरह की कम से कम पांच पांच पेंटिंग्स बनाई जाएगी साथ ही कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार स्लोगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास का ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा।



Jan 18 2024, 12:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k