विवेक रामास्वामी ने छोड़ी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी, डोनाल्ड ट्रंप का किया समर्थन
#vivek_ramaswamy_quits_us_presidential_race
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी सफलता मिली है।भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी विवेक रामास्वामी ने आयोवा रिपब्लिकन कॉकस में खराब प्रदर्शन के बाद आज 2024 में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने की घोषणा की है।बता दें कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए आयोवा के रिपब्लिकन कॉकस में हुई वोटिंग में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली और रामास्वामी का प्रदर्शन इस दौरान काफी खराब रहा। जिसके बाद उन्होंने खुद को चुनाव से बाहर कर लिया।
रामास्वामी ने कहा कि फिलहाल मैं इस राष्ट्रपति अभियान को रोक रहा हूं। मैंने डोनाल्ड ट्रंप को ये बताने के लिए फोन किया कि अब आगे चलकर राष्ट्रपति पद के लिए उन्हें मेरा पूरा समर्थन मिलेगा।विवेक रामास्वामी अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य में अंजान चेहरा थे, लेकिन फरवरी 2023 में अपनी उम्मीदवारी के एलान के बाद विवेक रामास्वामी ने रिपब्लिकन मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। रामास्वामी इमीग्रेशन पर अपने कड़े विचारों और अमेरिका फर्स्ट की अपनी नीति के चलते मतदाताओं के बीच थोड़े ही समय में काफी लोकप्रिय हो गए थे। हालांकि अब रामास्वामी राष्ट्रपति पद की रेस में बुरी तरह से पिछड़ रहे थे।
ट्रंप की जीत के बाद जाहिर है कि डेमोक्रेट्स को बड़ा झटका लगा होगा। लोवा में ट्रंप के जीतने के बाद उनके समर्थकों ने जबरदस्त जश्न मनाया। मतदान से पहले ये कहा जा रहा था कि लोवा में ट्रंप को बाइडेन के चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा पर ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 51 फीसदी वोट मिले।
वहीं, 22,781 वोट के साथ दूसरे स्थान पर फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस रहे। रोन को 21.2 फीसदी वोट मिले. दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली तीसरे स्थान पर रहीं। निक्की को 19.1 फीसदी वोट मिले। वहीं, लोवा चुनाव में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को करारी शिकस्त मिली। वह चौथे स्थान पर रहे। रामास्वामी को महज 7.7 प्रतिशत वोट मिले। लोवा में मिली इस हार के बाद उन्होंने प्रेसिडेंट रेस से खुद को बाहर कर लिया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी विवेक रामास्वामी की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी। इस साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए ट्रंप को रामास्वामी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारतीय अमेरिकी उद्यमी नामांकन हासिल करने के लिए ‘‘कपटपूर्ण अभियान के हथकंडे'' अपना रहे हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी सोमवार को आयोवा कॉकस (पार्टी की होने वाली बैठक में उम्मीदवार को लेकर सदस्यों के विचार करने) होने से पहले आई थी। यह राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में चलने वाली लंबी प्रक्रिया की शुरुआत है।
Jan 16 2024, 13:03