मकर संक्रांति के अवसर पर प्राचीन ज्यादा बूढ़ा बाबा मंदिर में लगा मेला,श्रद्धालूओं की जुटी भीड़
सरायकेला : कोल्हान में प्रसिद्ध मंदिर जयदा बूढ़ा बाबा तीर्थ धाम के नाम से प्रचलित जहां मकर संक्रांति के अवसर पर एक बड़ा मेला लगता है।
आज सोमवार को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया।इस दौरान लोगों ने स्वर्णरेखा नदी पर आस्था की डुबकी लगाकर कर जयदा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया। शिव मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की।
झारखंड राज्य के रांची,जमशेदपुर,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा के विभिन्न राज्यों से भक्त और श्रद्धालु यहां पहुंचे तथा स्वर्णरेखा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर प्राचीन जयदा शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया।
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के जयदा में मकर पर्व के अवसर लगने वाले जयदा मेला को लेकर पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है।जगह-जगह पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किया गया है।
इसके साथ हीं टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित एनएच 33 किनारे जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न राजनीतिक दल एवं संगठन ने सहायता टेंट लगाया है और सुरक्षा पुलिस द्वारा आवाजाही पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।आज सैकड़ों के तादात में यहां लोग पहुंचे
Jan 16 2024, 12:07