उफ! ये कोहरे का कहर और सर्दी का सितम, अगले तीन दिन राहत के आसार नहीं
#imd_forcasts_dense_fog_cold_wave
देश का उत्तरी हिस्सा जबरदस्त ठंड की आगोश में है। आज भी हाड़ कंपा देने वाली हवाएं चल रही हैं, जिसने लोगों को घरों में कैद करके रख दिया। वहीं, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल व सिक्किम के ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में लगातार चौथे दिन पारा गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।वहीं, पंजाब के नवांशहर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर चलेगी। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 16 जनवरी को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16-17 जनवरी व उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है।
कोहरे के चलते कई विमानों को रद्द कर दिया गया है, तो कई विमानों के रूट डायवर्ट कर दिए गए है। मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली करीब 30 उड़ानें लेट हैं तो वहीं 17 उड़नों को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को न सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट बल्कि देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर भी विजिबिलिटी बहुत कम रही। वाराणसी एय़रपोर्ट पर 0 मीटर, आगरा एयरपोर्ट पर 0 मीटर, ग्वालियर एयरपोर्ट पर 0 मीटर, जम्मू एयरपोर्ट पर 0 मीटर, पठानकोट एयरपोर्ट पर 0मीटर, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 0 मीटर, गया एयरपोर्ट पर 20 मीटर, प्रयागराज एयरपोर्ट पर 50 मीटर, तेजपुर एयरपोर्ट पर 50 मीटर, अगरतला एयरपोर्ट पर 100 मीटर, विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर 100 मीटर और बागडोगरा एयरपोर्ट पर 100 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई।
कोहरे का असर रेलवे पर भी पड़ रहा। ट्रेन एक दो घंटे नहीं बल्कि 10 से 15 घंटे देरी से चल रही हैं। मगंलवार को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली करीब 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे स्टेशन परलोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। देरी होने के चलते कड़ाके की ठंड के बीच स्टेशन पर ही लोग जमीन सो रहे हैं। स्टेशन पर जगह जगह लोग कंबल लपेटे बैठे नजर आ रहे हैं। इंतजार का आलम ये है कि सुबह से शाम और शाम से सुबह हो रही है। ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Jan 16 2024, 12:00