मायावती के 'एकला चलो' की नीति से “इंडिया” या भाजपा किसको होगा फायदा?
#bsp_fight_lok_sabha_elections_alone_bjp_or_india_alliance_who_benefit
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार (14 जनवरी) को अपने 68वें जन्मदिन पर कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने किसी भी गठबंधन से इंकार करते हुए कहा, बहुजन समाज पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा होने के बजाए आम चुनाव अकेले लड़ेगी।हालांकि, उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि चुनाव के बाद उनकी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है।मायावती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद बीएसपी को सत्तारूढ़ दल उचित भागीदारी देते हैं तो पार्टी सरकार में शामिल हो सकती है।
बीएसपी चीफ के ऐलान के बाद तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश में 2024 का लोकसभा चुनाव त्रिकोणीय होगा। बीजेपी, बीएसपी और सपा-रालोद-कांग्रेस के गठबंधन के बीच यूपी में फाइनल मुकाबला होगा। मायावती के फैसले से बीजेपी नेताओं ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि 80 लोकसभा सीटों पर वन-टु-वन फाइट की स्थिति भी खत्म हो गई है।दरअसल, 2024 में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने सभी लोकसभा सीटों पर वन-टु-वन फाइट का फॉर्मूला दिया था। इंडिया गठबंधन भी इस फॉर्मूले पर राजी था। विपक्षी दलों को कोशिश है कि 2024 में बीजेपी के सामने विपक्ष की ओर से सिर्फ एक उम्मीदवार हो।
यूपी में ओबीसी वोटर सबसे ज्यादा 45 फीसदी से ज्यादा हैं। दलित 20-21 प्रतिशत और मुस्लिम वोटर 15-16 प्रतिशत हैं। मायावती की राजनीति मुख्य तौर पर दलित और मुस्लिम वोटरों के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर वह कांग्रेस के गठबंधन में शामिल हो जातीं तो न सिर्फ ओबीसी के 10 प्रतिशत यादव बल्कि पूरा दलित वोट विपक्ष के साथ एकजुट दिखाई दे सकता था। 80 लोकसभा सांसद देने वाले राज्य में इससे भाजपा के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर होती। सपा और बसपा का एकसाथ होना अपने आप में बड़े वोट बैंक को विपक्ष के साथ कर देता।
दलित वोट पाने के मुकाबले में मायावती के रूप में तीसरा केंद्र उभरने से सीधा नुकसान विपक्ष के गठबंधन को होगा। मायावती का अकेले चुनाव लड़ना एक तरह से भाजपा के लिए राहत भरी खबर है। भाजपा को वोट न देने वाले यानी विरोधी वोटर अब दो विकल्पों में बंटेंगे। हो सकता है कुछ मुस्लिम वोटर सपा के साथ जाएं, कुछ बसपा के। इसी तरह दलित भी भाजपा, बसपा, सपा-कांग्रेस में बंट जाएंगे। ऐसे में बीजेपी खुद को अच्छी पोजीशन में देख रही होगी।
बता दें कि बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार के विजय रथ को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल एक छतरी के नीचे इकट्ठा हुए। विपक्षी दलों को नरेंद्र मोदी के खिलाफ बड़ी जीत के लिए 80 लोकसभा सीटों वाले में ज्यादा से ज्यादा सहयोगियों की दरकार थी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच समझौते की राय बनी। दलों ने बीएसपी प्रमुख मायावती को भी गठबंधन में शामिल करने की कोशिश की, मगर वह नहीं मानी। मगर अपने जन्मदिन पर मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर सपा-कांग्रेस गठबंधन को तगड़ा झटका दे दिया। वहीं, बीजेपी के लिए फील गुड करने का मौका दे दिया है।
Jan 15 2024, 19:53