*जिले के 41 मंदिरों में शुरू हुआ रामचरित मानस का पाठ और भजन कीर्तन*
अमेठी।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले अमेठी के सभी 41 मंदिरों में राम चरित मानस का पाठ, भजन कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रमो का आयोजन शुरू हो गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक स्तर से लेकर जिले के अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है।मुख्य विकास अधिकारी आदेश जारी कर दिया गया है।
दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने सभी मंदिरों में अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन करने का निर्देश दिया है।प्रदेश सरकार से निर्देश मिलने के बाद अमेठी राम मंदिर हनुमाम मंदिर,शक्तिपीठों और बाल्मीकि मंदिर में राम चरित मानस समेत अन्य कार्यक्रमो का आयोजन शुरू हो चुका है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिसका आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किया है।ये सभी कार्यक्रम 14 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किये जाएंगे।
ताला स्थित मुकुट नाथ शिव मंदिर के लिए सहायक विकास अधिकारी मनीराम को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि सराय खेमा स्थित हनुमान मंदिर के लिए पवन कुमार यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।देवी पाटन मंदिर के लिए अभिनव यादव अधिशाषी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि हनुमान गढ़ी मंदिर के लिए विपिन त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी को नोडल बनाया गया है।
Jan 15 2024, 18:26