*पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार*
अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो बाइकों पर सवार चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया।चोरों के निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने सभी चोरों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के मलांवा मोड़ का है जहां आज सुबह कमरौली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार चार शातिर बाइक चोर वहां से गुजरने वाले हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने दो बाइकों पर सवार चार अभियुक्त आकाश मिश्रा पुत्र कृपाशंकर मिश्रा, राकेश कुमार पुत्र राजाराम, अखिलेश कुमार पुत्र नकछेद और हरिकेश पुत्र देवराज को गिरफ्तार किया।तलाशी के दौरान एक अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एक मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक जिसका अभियुक्त कागज मांगने पर ना दिखा सके।पूछताछ में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है।हम चारों लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और पकड़े जाने की डर से मोटरसाइकिल का नंबर बदलकर औने दामों पर भेज देते थे।इसके अलावा दो मोटरसाइकिल चोरी करके दखिनवारा गांव में आकाश मिश्रा घर के पास झाड़ियां में छुपा कर रखे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार और एक सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर की बाइक बरामद हुई।चोरों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र कमरौली जबकि एक मोटरसाइकिल मुंशीगंज थाना क्षेत्र के संजय गांधी अस्प्ताल के पास से चोरी की गई थी। बाकी दो मोटरसाइकिल अन्य स्थानों से चोरी किया गया था।पुलिस ने चारों अभियुक्तो पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Jan 15 2024, 10:56