सरायकेला : 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र दिन पर होगी कई भव्य समारोह।
सरायकेला : विवेकानंद केंद्र चांडिल में नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के राम भक्तों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा, सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ पर भव्य समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
प्रात: नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक हवन पूजन, दो बजे से संध्या छह बजे तक चांडिल बाजार में विशाल भव्य शोभा यात्रा, छह बजे विवेकानंद केंद्र में परिसर में महा आरती, 6.30 बजे से कोलकाता से आए हुए कलाकारों द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका एवं संध्या छह बजे से देर रात तक महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उस पवित्र दिन पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी मंदिर में दीप प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जनवरी की तिथि विश्व के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा। उन लोगों ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल पहले से पुरे विश्व के हिंदुओं को इस महान पवित्र दिन की अपेक्षा थी। वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर की निर्माण के लिए 77 बार युद्ध हुआ। इस अवसर पर चांडिल के प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, मुखिया मंगल सिंह सरदार, मुखिया प्रतिनिधि बनू सिंह, राकेश वर्मा, मनोज सिंह, आशीष कुंडू, आकाश दास, अनिता पारित, प्रकाश सतपथी, पप्पु वर्मा, डा. चंद्र मोहन गोराई, सनातन गोराई आदि उपस्थित थे।
Jan 14 2024, 18:19