सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा
सराईकेला: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सभी MOIC के साथ बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC- 1 से 4, VHSND, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी की पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, साहियावर यक्षमा जाँच हेतू लक्ष्य निर्धारित करने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए। इसके पश्चात्य उपायुक्त नें सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधी मे VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच कराने, हीमोग्लोबिन जाँच में 10 से कम के रिपोर्ट पर लाभुक से समन्वय स्थापित कर बेहतर चिकिसीय सहायता एवं निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें PVGT टोला में सभी के हीमोग्लोबिन, सिकल सेल एनीमिया की जांच करने तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा जिला के सभी क्षेत्रो में अभियान चलाकर 31 जनवरी से पूर्व शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, CDPO, MO तथा BEEO कॉ माह में दो बार समीक्षा बैठक आयोजीत कर योजनाओं को निश्चित समयावधी पे पूर्ण करने तथा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें सभी ANM एवं सहिया दीदियो का क्षत्राणीधिकार निर्धारित कर विभिन्न योजनाओं की जवाबदेही तय करने तथा ऐसे MTC जँहा 75% से कम ऑक्युपेंसी है सम्बन्धित MOIC एवं CDPO को शोकॉज करने तथा सभी विद्यालय में माह में एक बार स्वास्थ्य जाँच चैम्प लगाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी MOIC को क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रो में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए।
समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निदेश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, WHO के पदाधिकारी एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jan 11 2024, 13:23