22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन चांडिल के हर मंदिर और हर घर में जलेगा दीप
सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के श्री श्री 108 खेलाईचंडी बजरंग दल आखड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद रामलला का मूर्ति स्थापित के दिन 22 जनवरी की दिन , ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में सभी मंदिर और घरों में दिपावली की तरह उत्सव के रूप में मनाने की निर्णय लिया गया।
इस बैठक में यह निर्णय हुआ कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन जय श्री राम के नारे के साथ साथ प्रत्येक घरों में एक झंडा का वितरण किया जाएगा तथा हर घर में भगवा का झंडा लहारेगा । नगरवासियों के सभी लोगो को प्रेरित किया जायेगा की एक झंडा आपने घर पर लगाएं ।
उस दिन टेंपू के माध्यम से माइक से लोगों को जागृत किया जाएगा कि साफ सफाई और मंदिर कि धुलाई करे और 21 जनवरी को फूलों से सजाया जाए ।
क्षेत्र में नगर वासियों को राम लला की यादों में केला पौधा लगाया जाएगा , दशरथ राजा के पुत्र श्री राम ने 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे थे , उस समय भरत और नगर वासियों ने अयोध्या नगरी के भव्य रूप से सजाया और धूमधाम के मनाया गया था।अब हम लोगो को 5000 बर्ष के बाद हमे यह सौभाग्य प्राप्त हुया है।
जिसे हम लोग धूमधाम से राम लाला का नव मूर्ति की स्थापना कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा, हवन होने करने जा रहे हैं। जिसको देख आज हम भारवासी उत्साह पूर्वक आपने गांव में धूम धाम से मनाएंगे। जिसके लिए तैयारी में जुटे हैं।
Jan 09 2024, 21:28