राबड़ी सरकार मे मंत्री रहे हिमराज सिंह ने कटिहार से लड़ेगे लोकसभा चुनाव, निर्दलिए प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरने का किया एलान
कटिहार : लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में नेता भी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करना शुरु कर दिए है। इसी कड़ी में राबड़ी देवी की सरकार मे मंत्री रहे हिमराज सिंह ने कटिहार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव वह कटिहार संसदीय क्षेत्र से निर्दलिए चुनाव लड़ेंगे। कहा कि वह इससे पहले भी कदवा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक बनने के बाद बिहार सरकार में मंत्री बने थे। इसके अलावा 2009 में भी लोकसभा चुनाव में उन्हें अच्छा वोट मिला था। एक बार फिर के लेबर पार्टी के बैनर तले सात सूत्री मांगों के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इसके लिए वह पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कटिहार अनुमंडल में भी उनका रोड शो हुआ है।
बताते चलें कि पूर्व मंत्री के चुनाव लड़ने के ऐलान से कटिहार में बड़े पार्टियों की चुनावी गणित पर असर हो सकता है। पूर्व मंत्री का कहना है कि उन्हें किसी पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया। जिस कारण उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वह लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए जनता से साथ मांगा है।
कटिहार से श्याम











Jan 08 2024, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k