हज भवन में अस्पताल क्यों नहीं बनवा देते तेजस्वी: गिरिराज सिंह बोले- ओवैसी जैसे लोग समाज में नफरत फैलाते हैं
![]()
बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा है कि बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास के साथ चलती है। बदरुद्दीन अजमल को भले बीजेपी से नफरत हो, लेकिन बीजेपी मुसलमान से नफरत नहीं करती है। लेकिन राम जन्मभूमि के पेटीशनर इकबाल अंसारी थे, उनके पिताजी और वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो रहे हैं। ओवैसी और बदरुद्दीन अजमल जैसे लोग समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। बीजेपी सर्वधर्म में भरोसा रखती है और सर्वधर्म का सम्मान करती है। इनके तरह नहीं है कि जो मुस्लिम धर्म नहीं माने वह काफिर है।
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और कंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से तेजस्वी पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव द्वारा मंदिर के बदले अस्पताल बनाने संबंधी बयान दिए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने उनसे आग्रह किया था आप उपमुख्यमंत्री हैं और हेल्थ मिनिस्टर भी हैं, क्यों नहीं हज भवन को अस्पताल बना देते हैं।
उन्होंने कहा कि वहां बहुत बढ़िया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा पर उपदेश कुशल बहुतेरे। उपदेश देने से अच्छा है कि यह काम कर दें। मैंने उसे दिन भी कहा था और आज भी कर रहा हूं कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते मोदी जी को गाली देते हैं।
राम मंदिर बनाने के बदले रोजगार देने का सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए गिरिराज ने क कहा कि जानता हूं यह कितना रोजगार दे रहे हैं। इफ्तार करेंगे, लेकिन गरीब हिंदुओं को कभी खाना नहीं खिलाएंगे, हज करने वालों से कभी नफरत नहीं करेंगे। उनको कभी शिक्षा नहीं देंगे, सिर्फ हिंदू से नफरत करेंगे। समय पर कभी अपने आप को जनेऊधारी कहेंगे तो कहीं टोपी धारी रहेंगे।
शनिवार को दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं जाने पर सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है।गिरिराज सिंह ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी पार्टी ने देश में हिंसा फैलाने के सिवा और कुछ नहीं किया है। मणिपुर जाकर के उन्होंने पॉलिटिकल टूरिज्म किया है। मणिपुर का समाधान हमारे गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय में मणिपुर 6 साल तक जलता रहा था और हमने उस पर कंट्रोल करने का काम किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के नेता लोगों में भ्रम नहीं फैलाएं।
टीएमसी नेता के राशन घोटाले में गिरफ्तारी पर गिरिराज सिंह कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। वहां एक ऐसी सरकार है जो संघीय ढांचा को तोड़ने वाली सरकार है। हमने कल भी कहा था वह किम जॉन की सरकार है, जो उसके विरोध में बोलेगा उसकी हत्या कर देंगे, माथा फोड़ देंगे, कानून को अपने हाथ में ले लेंगे। यह संघीय ढांचा को तोड़ने वाली सरकार है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट





Jan 07 2024, 21:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k