/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1697093281282482.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1697093281282482.png StreetBuzz *पार्वती नदी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या,सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच* Rajasthan
*पार्वती नदी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या,सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच*

बारां/राजस्थान। के बारां सदर थाना क्षेत्र की पार्वती नदी की पुलिया से एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर किशनगंज थाना अधिकारी प्रेम बिहारी नागर मौके पर पहुंचे और शव को पार्वती नदी से बाहर निकालाकर अपने कब्जे में लिया। उसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची जहां से शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

 एएसआई जमना लाल ने बताया कि कल दोपहर 3 बजे से ही युवक घर से गायब था, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन युवक का पता नही चला। आज युवक ने पार्वती पुलिया से कदकर सुसाइड कर लिया। मृतक लोकेश पुत्र रामस्वरूप मेघवाल उम्र 26 वर्ष किशनगंज के रानी बडोद गांव का निवासी है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बारां से लोकेंद्र सिंह हाड़ा की रिपोर्ट

कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर कार व बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

बारां , राजस्थान। कोटा दौसा मेगा हाइवे पर लबान कस्बे के पास एक तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई । इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं कार सवारों का पता लगाया जा रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंची देईखेड़ा थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को देईखेड़ा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त व हादसे की जांच में जुट गई है। हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र ने बताया कि मौके पर क्षतिग्रस्त कार में कोई नहीं मिला। कार को जब्त कर जेसीबी की सहायता से देईखेड़ा थाने पहुंचाया है और मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों मृतकों की शिनाख्त के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब*

लोकेन्द्र सिंह हाडा

राजस्थान के बारां जिले की अंता कृषि उपज मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। 

इस दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, बारां भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम बेरवा, किशनगंज प्रत्याशी ललित मीणा , अंता प्रत्याशी कंवरलाल मीणा छाबड़ा छीपा बडोद प्रत्याशी प्रताप सिंह सिंघवी खानपुर प्रत्याशी नरेंद्र सहित भाजपा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माल्यार्पण और साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया । 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में दलित व महिला अत्याचार बढ़ा है। मोदी जी ने जनधन योजना गरीब कल्याण योजना लाकर लोगों का जीवन बदलने का काम किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लाल डायरी के पन्ने धीरे-धीरे खुल रहे हैं जिसकी वजह से जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां देखने को मिल रही है। उन्होंने राजस्थान में भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा के पक्ष में मत देने की अपील की । 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक ने कांग्रेस के विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं ।मोदी ने कहा कि भाया रे भाया खूब खाया एक गांव तो पूरा ही खाया। मोदी ने कहा कि सरकार बनने पर किसान समृद्धि की राशि बढ़ाकर ₹12000 की जाएगी ।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर लीक और महिला अत्याचार अधिक बढ़े हैं। कांग्रेस के मंत्री ही महिला रेप मामलों में खड़े रहते हैं परवन वृहद सिंचाई परियोजना का काम अधूरा पड़ा हुआ है जिसकी वजह से किसानों व लोगों को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए बारां झालावाड़ जिले से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अंता में कई बार जाम के हालात बने यहां सुबह 7:00 बजे से ही लोगों का आना शुरू हुआ जो 12:00 बजे तक अनवरत जारी रहा।

*बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया*

राजस्थान के बारां जिले के अंता में बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सांसद दुष्यंत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा को विजय बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क में जुट जाएं।

संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन पूर्व प्रधान अजीत सिंह माथनी जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*भाजपा प्रत्याक्षी ने विभिन्न गांवों में किया तूफानी जनसंपर्क*

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी कंवरलाल मीणा ने गुरुवार को क्षेत्र के बामला, राजपुरा, बोरेडी, आंकेड़ी, विजयपुर, कालाखेड़ा, सांकली, सिमली, खेड़ी, चेनपुरिया, बंबोलिया, मियाड़ा, रेबारियो की ढाणी, रेबारपुर, और बड़ा गांव में जनसंपर्क किया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याक्षी ने दीपावली की ग्रामीणों और किसानों से रामाशामी भी की। जनसंपर्क के दौरान कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस के गोपालन और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कहा की। 

इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में अंता विधानसभा क्षेत्र की जनता प्रमोद जैन भाया को नकार रही है। स्थानीय लोग कांग्रेस शासन से त्रस्त हो चुके हे। अंता के कई गांव आज भी पानी बिजली, पक्की सड़क, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। 

अकावद परियोजना का काम कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखा है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ता है। भाजपा प्रत्याक्षी मीणा ने कहा की मंत्री भाया और भाभी को चुनाव प्रचार के दौरान लोग गावों में नहीं घुसने दे रहे।

जिसका आरोप कंवरलाल मीणा पर लगाया जा रहा। जबकि हकीकत यह है कि इन 5 सालो में जनता का कोई काम मंत्री प्रमोद जैन ने नही किया।बल्कि उल्टा जनता को परेशान करने का काम किया। और अब चुनाव आ गए तो मंत्री सोचता है की पैसे बांटने से वोट मिल जायेगे।

जनता जाग चुकी है। प्रमोद भाया सहित पूरी कांग्रेस को अंता और राजस्थान की जनता उखाड़ फेकने काम करेगी। अब तो भाया के साथ उनके कार्यकर्ता भी साथ नही दे रहे हे। जनसंपर्क के दौरान अंता क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को वोट देने किं जनता से अपील की।

(जगह जगह हुआ स्वागत)

भाजपा प्रत्याक्षी कंवरलाल का गावो में लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से स्वागत किया। कई जगहों पर फल फ्रूट से तोला तो कही घोड़ी पर बिठाकर गाजे बाजे डीजे के साथ जुलूस निकाला। भाजपा प्रत्याक्षी कंवरलाल ने खेतो पर काम कर रही काश्तकार महिलाओं से भी मुलाकात की।

*विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया*

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।

बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने RLP प्रत्याशी करामत भाई के जनसंपर्क में विशाल वाहन रैली निकालकर सीसवाली, उदपुरिया, सिंधपूरी, पाटुंदा, बालाखेड़ा, रातडिया, अंता, काचरी, पचेल, सरकन्या, मुंडली, महुआ, मांगरोल, भोज्याहेडी, सीमालिया, मालबमोरी सहित कई गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया।वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया भी गांव-गांव जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

वही भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा भी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

*स्टोरेज हाउस में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख*

राजस्थान के बारां जिले के मांगरौल तहसील क्षेत्र के ग्राम पुराना मुण्डिया के वार्ड नंबर 7 कीर बस्ती में स्टोरेज हाउस में रात्रि को अज्ञात कारणों से लगी आग से स्टोरेज में रखे हुए समान जल कर राख हो गए।

पीड़ित श्याम बिहारी पुत्र गोबरी लाल केवट जाति कीर निवासी मुण्डिया ने बताया कि रात्रि 9 बजे बाद स्टोरेज में रखे हुए 10 कट्टे लहसुन, 20 पाईप सिंचाई, 5 नेट पाल 2 बिट टोली गेहूं भूसा 2 बीट धान के पूले एलटी केवल सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए। वहीं पास में रखी लहसुन ग्रेडिंग मशीन का कुछ हिस्सा भी जल गया। करीबन दो लाख रूपये का आग लगने से नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।

बाद में नलकूप की मोटर चलाकर आग पर काबू पाया गया।पीड़ित द्वारा मांगरोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करके आग लगने का कारण जांच पड़ताल उचित कार्रवाई करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

*भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी गांव गांव जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की कर रहे अपील*

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी गांव गांव जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी के अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कंवरलाल मीणा का तामखेड़ा गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों ने स्वागत किया गया ।

 ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से कंवर लाल मीणा को अवगत कराया । कंवर लाल ने तामखेड़ा की समस्त जनता को आश्वत किया आप की समस्या मेरी समस्या है । इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।

*दीपावली का पर्व रोशनी से जगमगा उठे घर व बाजार, शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मी का किया पूजन*

राजस्थान के बारां शहर सहित उपखंड क्षेत्र में रविवार को दीपावली का पर्व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने घरों के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मी पूजन किया।

धनतेरस दीपावली पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। दीपावली पर्व पर घरों के साथ ही दुकानें रोशनी से जगमग नजर आई।

 दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के मुख्य मार्गो बाजारों में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। घरों प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजन करने के पश्चात बच्चों के साथ ही नौजवानों बड़ो ने भी जमकर पटाखे छोड़ आतिशबाजी की।

देर रात तक पटाखें की गूंज सुनाई दी। आसमान में आतिशबाजी का नजारा देखने काे मिला। दीपावली पर्व पर मोहल्ले के चौराहे पर लोगों ने रंग-बिरंगी रंगोलियां उकेरकर दीप जलाए।

*बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार, पटाखे के 107 पैकेट किये जब्त*

राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के ग्राम बोहत में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पटाखे के 107 पैकेट जप्त किए।

मांगरोल थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूंथ चेकिंग व जुआ सट्टा स्मैक अवैध शराब आदि की रोकथाम के लिए मय जाप्ता गश्त ईश्वरपुरा, भटवाडा, बोहत के लिए रवाना हुआ। 

मुखबिर की सूचना पर बोहत गाँव में प्रेमनारायण पुत्र जानकीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी बोहत बांरा मांगरोल रोड़ पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते हुए पाया गया।

जिस पर अलग अलग पटाखों के 107 पैकेट जब्त कर मुजरिम को धारा 286 व विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।