ब्रेकिंग: हाथी की झुंड ने खोए एक साथी की गम में मचाया उत्पात मचाए लोगो में हड़कंप
कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेवेन पंचायत के दर्जनों गांव हाथियों के आतंक से इन दिनों दहशत में है आंडा,काशीपुर,कल्याणपुर, धातकीडीह,हेवेन में हाथी झुंड ने शनिवार की रात्रि आतंक मचा दिया धान के साथ सब्जी की फसलों को अपना निवाला बनाया साथ पैर तले रौंदा गया ।
हेवेन पंचायत के मुखिया सुलोचना देवी ने बताया कि विगत तीन दिन पूर्व झुंड के एक साथी हाथी , एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा ड्राइव करने दौरान कुआं में गिरा था। साथ ही 40 घंटो के बाद रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गया । जिसे हाथी की झुंड बदले की भावनाओ से मनुष्य के प्रति अक्रामक दिख रहे हैं। मनुष्य की आवाज सुनते ही उस दिशा में दौड़ जाता है।
उन्होंने बताया कि रात्रि में मेरे पंचायत के कई गांव को हाथी टारगेट बना रखा है, जिससे जनजीवन भयभीत रहने लगा है।
ग्रामीण अपने गांव जाने से भी।कतरा रहे हैं। शाम होते ही ग्रामीण जिला मुख्यालय एवं प्रखण्ड स्तर से दिन के उजाले में घर पहुंच जा रहा है। शाम होते ही ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उंन्हे भय है कि कही मौत बनकर रास्ते या फिर घर के आंगन में हाथी के रूप में खड़े है।
जान माल की सुरक्षा ग्रामीण खुद उठ रहा है। सुबह होते ही कुछ दिनो से इस क्षेत्र में कुहासे से भरे रहने के कारण आम जनता सुबह तड़के नही उठते बल्कि 9 बजे तक कुहासे के कारण ग्रामीणों घर से नही लिकलते है।
हाथी के आतंक से ग्रामीण घर छोड़ने पर मजबूर है। हाथी की झुंड दिनभर अंडा के जंगल में डेरा डाल कर रहते और शाम होते ही विभिन्न गांवों में भोजन की तलाश में घूमते रहते हैं।साथ ही हाथी की उग्रता और चिंघाड़ने की आवाज से आसपास गांव के ग्रामीण भयभीत रहने लगे हैं ।दूसरी ओर चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी और वन पाल वन रक्षित एवं वनकर्मी द्वारा उस क्षेत्र में ग्रामीणों को सुरक्षा को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़ से आए हाथी की झुंड को इस क्षेत्र से भगाने के लिए कोई वनाधिकारी अबतक गांव में ग्रामीणों के साथ कोई बैठक नही किया।चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया आज रविवार को आंडा गांव में एलिफेंट ड्राइव टीम भेजा जाएगा ,शाम को ड्राइव टीम द्वारा हाथी की झुंड को ड्राइव करके अयोध्या पहाड़ की ओर खदेड़ा जायेगा ।
Jan 07 2024, 14:49