/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz गौतम सागर राणा पुनः राजद में शामिल, पुरेंद्र ने कहा पार्टी होगी और मजबूत saraikela
गौतम सागर राणा पुनः राजद में शामिल, पुरेंद्र ने कहा पार्टी होगी और मजबूत


सरायकेला : .सामाजिक न्याय के विचारक और समाज के कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक वर्ग की हिमायती समझे जाने वाले प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व विधायक गौतम सागर राणा पुनः राजद में शामिल हो गए हैंl 

उन्हें पार्टी में वापसी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कराया हैlगौतम सागर राणा की वापसी पर प्रदेश राजद के महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि एक कद्दावर सामाजिक न्याय के नेता का दल में वापसी से राजद कार्यकर्ताओं में जोश आएगाl उनके आने से ही पार्टी में नई जान आ गई हैl 

झारखंड में राजद और मजबूत होगाl आशा है कि श्री गौतम सागर राणा शीघ्र राज्य के 24 जिले का भ्रमण करेंगेl जिसका लाभ लोकसभा, नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में पार्टी और इंडिया गठबंधन को मिलेगाl

 पुरेंद्र ने बताया कि वे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैंl शुक्रवार को विधायक भोला यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और झारखंड प्रभारी पूर्व मंत्री श्याम रजक की उपस्थिति में गौतम सागर राणा को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सदस्यता दिलाई हैl पुरेंद्र ने उन्हें फोनकर बधाई दी और आदित्यपुर आने का निमंत्रण भी दिया हैl

नीमडीह के अंडा गांव में मृत हाथी के शव के पास फिर पहुंचे हाथियों का झुंड,


उसके ऊपर जल छिड़काव कर दिया श्रद्धांजलि,उसके चिंघाड़ और रुदन से ग्रामीण भी हुए द्रवित

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र के आंडा गांव के रोहिन सिंह सरदार के खेत में बने सरकारी सिंचाई कुआं में गिरकर मौत का शिकार हुए हाथी के बच्चे से मिलने हाथियों का झुंड पहुंचा अंडा गांव। इस दौरान हाथियों में भी अपने बच्चे के प्रति संवेदना और उसकी परम्परा का अनुपम नज़ारा देखने को मिला जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है। हाथी के रुदन से ग्रामीण भी हुए द्रवित।

विदित हो कि पिछले बुधवार की रात हाथियों का झुंड अंडा गांव पहुंचा जहां एलिफैंट ड्राइव टीम द्वारा हाथियों के झुंड को हांकने के दौरान एक हाथी का बच्चा 20 फीट के सूखे कुआं में गिर गया। वन विभाग द्वारा 40 घंटे के रेस्क्यू के प्रयास के वावजूद उसे नही बचा पाया।

 इस बीच मृत हाथी के बच्चे से मिलने कल रात हाथियों का झुंड पहुंचा और उस मृत बच्चे के ऊपर पानी का छींटा मारा।तथा चिंघाड़ते हुए रुदन करने लगा।इस झुंड में 20 से 25 हाथी थे।

कुंआ के पास रखे हाथी के शव के करीब पहुंच कर झुंड के सभी हाथी देर तक चिंघाड़ते रहे, उन हाथी की झुंड के मुखिया हाथी ने मृतक हाथी के ऊपर पानी दिया । चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी ने ग्रामीणों को पहले ही सतर्क कर दिया था कि हो सकता है झुंड के अन्य हाथी वापस अपने साथी से मिलने पहुंचे। इसको लेकर ग्रामीण पहले से ही सतर्क थे।

काफी देर तक चिंघाड़ने के बाद झुंड के हाथी वापस लौट गए। परंपरागत से चले आरहे की कोई भी झुंड से हाथी की मौत हो जाने से उस जगह करीब पांच दिनों तक उन हाथी की यादों में पानी और भोजन दिया जाता है ।साथ ही हाथी द्वारा किसी ग्रामीणों को कुचल कर मारे जाने पर उस मनुष्य की जिस जगह पर मृत्यु होती है उस जगह पर पानी देने पहुंचते हैं ।हाथी की झुंड आज वैसे ही यहां पहुंचे।

हाथी के ये झुंड बहुत ही आक्रमक है आपने साथी की मृत्यु पर और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं।

 ईश्वर द्वारा रचे गए इस जंगली जीव को मनुष्य से भी ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है। उसकी याददस्त भी बहुत तेज होता है। कुंआ में गिरकर हाथी के मरने के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं । घटना से गुस्साए जंगली हाथियों का झुंड गांव में कही हमला ना कर दे इसको लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।

फसल को बनाया आहार

आंडा गांव में शुक्रवार की रात पहुंचे जंगली हाथियों का झुंड किसी व्यक्ति या मकान को तो नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन खेतों में लगी फसल और खलिहान में रखे धान को अपना निवाला बनाया। हाथियों के झुंड ने आंडा के वीरेंद्र नाथ महतो, ईश्वर चंद्र महतो, बिरंची महतो, आदित्य महतो, गुरूचरण महतो, आमिन महतो समेत अन्य करीब एक दर्जन किसानों के खलिहान में रखे धान, खेत में लगाए गए आलू, पत्तागोभी आदि को अपना निवाला बनाया। हाथियों के झुंड ने फसल को रौंदकर नष्ट कर भी नष्ट कर दिया। जंगली हाथियों का झुंड आसपास के क्षेत्र में अपना डेरा जमा लिया है। ग्रामीणों को अंदेशा है कि जंगली हाथियों का झुंड अपने बिछड़े साथी से मिलने फिर से गांव ओर रूख करेंगे।

ईचागढ़ विधानसभा के झामुमो कार्यकर्ताओ ने चारो प्रखंड में बैठक आयोजित कर किया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा*

*

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के चारो प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बैठक आयोजित कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा आबुआ आवास मे गड़बडी़ में न हो इस पर विचार विमर्श किया गया। 

इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को भी लेकर कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया। चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो की अध्यक्षता में चौलीवासा सामुदायिक भवन, नीमडीह के कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो कि अध्यक्षता में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस रघुनाथपुर, ईचागढ़ के कार्यकर्ता निताई उरांव कि अध्यक्षता में सीतानाला व कुकड़ू के कार्यकर्ता इंद्रजीत महतो कि अध्यक्षता में कुकड़ू में बैठक आयोजित किया। 

इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओ ने हेमंत सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजना व विधायक सविता महतो द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा है विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, इंद्रजीत महतो, नीताई उरांव, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईयां, शेख फरीद, मोहम्मद अरशद, नौशाद, बुद्धेश्वर महतो, अजीत सिंह मुंडा, अनिल महतो, कुनाराम माझी, सुदामा हेंब्रम, बैद्यनाथ टुडू, दीनबंधु महतो, राजू किस्कु,अरुण महतो, जैस्मिन टुडू, पार्वती, सोमवारी लोहार, मालती देवी, श्रीकांत महतो, ज्ञान रंजन हेंब्रम, राम सिंह मुर्मू ,दिनेश मुर्मू, सोनाराम हांसदा, रोहिदास माझी, मंत्री महतो, आलोक महतो, हीरालाल महतो, रूही माझी, कंचन शुक्ला, श्रवण कर्मकार, करमु लाल भुईयां, अमर महतो, निपेन महतो सहित सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला : पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक,अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने का दिया गया निर्देश


सरायकेला : समहरनालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने जिला एवं प्रखंड समन्वयकों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की, समीक्षा बैठक में प्रयुक्त में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

 बैठक के दौरान उपायुक्त नें छः ग्राम पंचायत को अनबोर्ड कराने, प्रथम एवं द्वितीय चरण के वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाने तथा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतू आपसी तालमेल स्थापित कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने के निदेश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने पीएम विश्वकर्मा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना से अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले जिले के हजारों कारीगरों और शिल्पकारों को सीधे लाभ होगा, साथ ही पारंपरिक और विरासत शिल्प के संरक्षण में योगदान देने वाले कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन में बदलाव आएगा। यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा (पारंपरिक कारीगर) के रूप में मान्यता देने में सक्षम बनाएगी, जिससे वे योजना के तहत लाभ उठाने के पात्र बन जाएंगे।

यह उल्लेख करना उचित है कि पीएम विश्वकर्मा योजना 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, कारीगरों को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के दौरान प्रति दिन 500 रुपये,1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक संपार्श्विक-मुक्त क्रेडिट सहायता सहित कई लाभ प्रदान करती है। किश्त) 5% की रियायती ब्याज दर पर, डिजिटल लेनदेन और विपणन सहायता के लिए प्रोत्साहन।

सरायकेला-सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी, प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन


सरायकेला : जिला समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी बटवारा, भूमि अधिग्रहण, सड़क दुर्घटना में मृत के आश्रित को मुआवजा राशि भुगतान करने, अबुआ आवास योजना सूची में नाम जोड़ने, आकर्षिनी मंदिर में आयोजित होने वाले मेला में मजिस्ट्रेट-पुलिस बल, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल की प्रति नियुक्ति करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में कुचाई अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत के आश्रित को लंबित मुआवजा राशि भुगतान से सम्बन्धित आवेदन पर सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जाँचपरान्त नियमानुसार उक्त लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के बैनर तले जुटे सैकडो आंदोलनकारी


अलग राज्य मांग को लेकर जो लोंग लड़े थे, उन लोगो को चिन्हित करके सम्मानित किया जाएगा: सुखराम हेंब्रम

सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांडिल डैम रिजॉर्ट में शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन झामुमो के वरिष्ट नेता सुखराम हेंब्रम की नेतृत्व में किया गया । इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अलग राज्य की मांग को लेकर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारो प्रखण्ड में जो आंदोलनकारी संघषर्षशील थे उन्हें समानित किया जाएगा।

इस विंदु पर आज विचार विमर्श किया गया। झामुमो के राम महतो उन लोगों से अपील किया कि सुकराम हेम्ब्रम के कार्यालय में पहुचकर अपना अपना फॉर्म भरकर जमा करे ,उसी फॉर्म को लेकर समिति आगे की कार्यबाही करेंगी ,अधिकार समिति की आज सभा में मुख्य अतिथि मामा चारू चरण किस्कू,सुखराम हेंब्रम,श्यामल मार्डी, रामनाथ महतो ,बुद्धेश्वर मार्डी, विश्वनाथ मंडल, तरुण दे आदि लोगो ने संबोधित किया। 

साथ ही आयोजनकर्ता श्री हेम्ब्रम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ईचागढ़ विधानसभा के ऐसे आंदोलनकारी जिनका नाम अभी तक सूचीबद्ध नही हो पाया है ना ही उनको अबतक पेंशन मिल रहा है वैसे लोंगो को झारखंड आंदोलन अधिकार समिति उनका हक दिलाने का काम करेगी।

इस मौके पर हाड़ीराम माझी,यूथ खान,मुरतेज अंसारी,यूनिस खान, जोगेश्वर बेसरा,दुखु सिंह,दिलीप महतो,कृष्णा महतो तथा सैकड़ो आंदोलनकारी उपस्थित थे।

सरायकेला:आदित्यपुर कॉलोनी में प्राचीन शिव काली मंदिर रोड नम्बर-7 परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुई शुरु।

*

सरायकेला :- आदित्यपुर कॉलोनी में प्राचीन शिव काली मंदिर रोड नम्बर-7 परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। 

आज अहले सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तो ने खरकई नदी से गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा लेकर मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई, जहां विद्वानों द्वारा विधि विधान से कलश स्थापित कराया गया । इसके साथ ही भागवत कथा ज्ञान की सप्ताह का शुभारंभ हो गया । 

इसमें कथा वाचक के रूप में पंडित प्रिय नारायण जी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा, यह कार्यक्रम 11 जनवरी तक चलेगा, इसका आयोजन शिव काली मंदिर पूजा समिति की ओर से किया गया है।

सराईकेला, अपडेट: अंततः 40 घंटे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हाथी अंततः कुआं से निकालते समय दम तोड़ा, वन विभाग पर उठ रहे सवाल


सरायकेला ब्रेकिंग : अंततः जिन्दगीं और मौत से संघर्ष करते हुए कुएं मि गिरे हाथी का बच्चा जिंदगी का जंग हार गया।वैन विभाग ने लगातार 40 घंटा का मोहलत मिलने पर भी उस हाथी की जान नही बचा पाए।इसे वन विभाग की लापरवाही कहें या संसाधन विहीन सिस्टम यह तो समीक्षा का विषय है लेकिन यह जानवर मानवीय भूल का शिकार हो गया।

विदित हो रेस्क्यू टीम हाथी को निकालने में बहुत विलंभ कर दी साथ ही रस्सी में बांध कर निकालने के कारण हाथी की मौत हो गयी।

 40 घंटे बाद हाथी को पोकलेन से रस्सी के सहारे बांध कर बाहर उठाने के दौरान हाथी की मौत गई । हाथी को सैकडो ग्रामीणों के साथ फोकलैन रस्सी के सहारे घसीटकर उठाया ।

 नीमडीह परखंड के पशु चिकित्सक डॉ० विष्णु शरण महतो द्वारा इलाज किया गया ।समय पर ड्राकटर की टीम और भोजन पानी उपलब्ध नहीं कराया गया । वन विभाग द्वारा लाखो रुपया खर्चा करने के वाबजूद इस हाथी को नही बचा पाए ।

सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में अगामी 08जनवरी से 14 जनवरी तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


सरायकेला : आद्रा मंडल में अगामी 08 जनवरी सोमवार से 14 जनवरी रविवार तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू दिनांक-09.01.2024, 11.01.2024 और 12.01.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 08174/08652   

 ;(टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) दिनांक-12.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 ;(2)08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 08.01.2024, 10.01.2024, 11.01.2024 और 13.01.2024 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(3) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 09.01.2024 और 12.01.2024 को बांकुड़ा स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुड़ा-मिदनापुर-बांकुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

(4)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक- 10.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

* मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक-08.01.2024, 10.01.2024, 12.01.2024 और 13.01.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

सरायकेला:सड़क हादसे में मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपए सहयोग राशि एवं 5-5 कंबल प्रदान किया:पुरेंद्र


सरायकेला : गम्हरिया विकास समिति की ओर से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 1 जनवरी को कार दुर्घटना में बाबा आश्रम के दिवंगत युवकों के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया एवं आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपए सहयोग राशि एवं 5-5 कंबल प्रदान किया गया।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा आदित्यपुर उनके लिए एक परिवार जैसा हैl 1 जनवरी की घटना को अत्यंत हृदय विदारक एवं मार्मिक घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक आदित्यपुर के लोग इस घटना के दु:ख से नहीं उबर पाएंगे।

आदित्यपुर ने अपने 6 नौजवान बेटों को खोया हैl उन्होंने कहा कि वे शोक संतप्त परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेंगेlउन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए सरकार से यह मांग किया कि सभी मृतक के आश्रितों को एक-एक सरकारी नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जाए।

इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ फौजी शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, गजेंद्र झा उपस्थित थेl