एक्टर गोविंदा की पत्नी पहुंची रतनपुर, मां महामाया मंदिर में की पूजा
![]()
बिलासपुर- विश्वप्रसिद्ध मां महामाया मंदिर रतनपुर में सभी अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। कुछ दिनों पहले यहां पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुँची थी। आज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंची ।
जहाँ उन्होंने मां महामाया के दर पर शीश नवाए और फिर पूजा करने के बाद मनोकामना मांगी। गोविंदा अपनी पत्नी के साथ निजी कार्यक्रम में बिलासपुर आए हैं। इसी दौरान आज सुबह गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा रतनपुर पहुँची। वहाँ पर मां महामाया मंदिर ट्रस्ट ने मां महामाया की तस्वीर, चुनरी,श्रीफल देकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, वह हर साल माँ वैष्णोदेवी मंदिर दर्शन के लिए जाती हैं। उनकी माता के प्रति गहरी आस्था है यही वजह है कि, उन्हें जैसे ही बिलासपुर पहुँचने पर सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया देवी के बारे में पता चला वह दर्शन करने यहाँ पहुँच गईं। उन्होंने कहा कि, यहाँ आकर उन्हें अद्भुत सकून और शांति का अनुभव हुआ।





रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बंगले से कई सामान गायब होने का आरोप लगाया है. बता दें कि यह बंगला वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को अलॉट हुआ है. हाल ही में पूर्व मंत्री डहरिया ने बंगला खाली किया है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि शिव डहरिया के जाने के साथ ही बंगले से कई सामान गायब हुआ है. बंगले के अंदर दिवाल पर कई निशान भी हैं. दिवाल से लाइट, खंबा, सोफा, एसी, बिजली का तार, बिजली का डब्बा, कांच के दरवाजे सहित लाखों का सामान गायब हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Jan 05 2024, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k