/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग : ऑल इंडिया फेयर प्राईस शाप डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग की बैठक में लिया गया आंदोलन का निर्णय Hazaribagh
हज़ारीबाग : ऑल इंडिया फेयर प्राईस शाप डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग की बैठक में लिया गया आंदोलन का निर्णय


हज़ारीबाग ऑल इंडिया फेयर प्राईस शाप डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग की एक बैठक वार्ड विकास केंद्र डीपुगढा में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद ने किया। संचालन जिला सचिव अरुण राणा ने किया बैठक में एक जनवरी 2024 के हड़ताल पर चर्चा कि गयी। बक्ताओं ने कहा कि हड़ताल जैसे निर्णय कभी भी लेना नही चाहते लेकिन सरकार की उदासीनता और लापवाही ने हमे मजबूर कर दिया।

 

विभाग और मंत्री ने हमेशा टालने का काम किया संघठन के बक्ताओं ने कहा आर्थिक शोषण होता रहा हम आवाज उठाते रहे लेकिन कोई सार्थक निदान नही निकला। 

संघठन के बक्ताओं ने कहा वर्षो से हमे कमीशन का भुगतान नही मिला अनुकंपा जैसे महत्वपूर्ण निर्णय पर कोई निर्णय नही लिये जाने के कारण हमारे कितने बिक्रेता परिवार भुखमरी कि जिंदगी जीने को विवश है। 

इस तरह कई कारण है जिस वजह से हमे अंततः सड़को पर उतरने को बाधय होना पड़ा। 

बैठक मे जिला के पदाधिकारी सभी प्रखंड के अध्यक्ष /सचिव ने भाग लिया।

सुनिल कु सिंहा अशोक चंद्रवंशी अर्चना सिंहा आरती देवी राम प्राश वर्मा मथुरा साव शयाम सुंदर पांडे सुकुल रजक डोमन पांडे बासुदेव मेहता खुर्शिद दिलीप पासवान सुनिल आनंद कुमोद दास तबसुम अली एवं बिक्रेतायो ने भाग लिया।

हजारीबाग:इचाक मे सिचाई हेतु बिजली बहाल को लेकर एसडीओ से मिले युवा नेता गौतम कुमार


हजारीबाग:- इचाक प्रखंड के मोकत्मा व असिया गांव मे सिचाई हेतु पोल, तार व ट्रांसफार्मर की जरुरत है. मोक्तमा व असिया मे सिचाई हेतु बिजली बहाल के लिए गुरुआर के दिन बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार हज़ारीबाग एसड़ीओ कृष्णदेव प्रजापती से पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाक़ात किये।

मुलाक़ात के दौरान इचाक मे सिचाई हेतु मोकतमा गांव मे 20 बिजली का पोल, तार व 63 kv का ट्रांसफार्मर जबकि असिया मे लगभग 100 एकड़ जमीन मे सिचाई हेतु 40 पोल 100 kv का ट्रांसफार्मर लगवाने का मांग किये।

वही एसड़ीओ ने जल्द इस सुविधा पर पहल करने की बात बोले. वही बरवा मे जले हुए ट्रांसफार्मर एक दो दिन मे लगवाने के बात कहे जबकि लुंदरु, व मोकतमा मे जर्जर तार की व्यवस्था मे सुधार कर लगे हुए ट्रांसफार्मर से जोड़कर विधुत आपूर्ति मे बहाल करने की जल्द पहल पहल करने की बात कहे .मुलाकत के दौरान रंजीत यादव, रामनारायण गिरी, सुनील शर्मा मौजूद थे।

अबुआ आवास योजना का लाभ गरीबो को नही मिलने पर दारू व टाटीझरिया प्रखंड के ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

हज़ारीबाग: सरकार के लाभकारी योजना अबुआ आवास के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे लाभकारी योजना अबुआ आवास योजना में चयन हेतु प्रत्येक पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया।

इस कार्यक्रम में गरीब से लेकर अमीर व्यक्ति भी योजना का लाभ लेने के लिए शिविर में ऑनलाइन आवेदन किये थे।दारू प्रखंड के कबिलासी पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत में कहा कि योजना का लाभ गरीब को न देकर अपने सगे संबंधी को दिया जा रहा।

शिकायत मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार पिडीत लाभुक से प्रखंड मुख्यालय में मिलकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास बात रखे।गौतम कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ वही ले जो अत्यंत गरीब है जिनका मिट्टी का मकान है।

जिसके पास घर बनाने की अपनी समर्थता नही है।अगर कोई मुखिया अपना सगा संबंधी व नजदीकी लोगो को लाभ दिलाते है और गरीब को लाभ नही मिलता तो ये बहुत गलत है।वैसे स्थिति में इसका जांच होना चाहिए।आवेदन देने के दौराम सामाजसेवी रंजीत यादव,युवा सामाजसेवी संदीप गिरी,पसस दीपक पाठक, प्रीति कुमारी,चिंता देवी,मंजु देवी,पार्वती देवी,सकुन्तला देवी,संजय कुमार,रोहित कुमार इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।

हजारीबाग: नगर निगम द्वारा ,होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस का लगाया जा रहा शिविर

*

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सभी भवन मालिको को सूचित किया जाता है कि अपने अपने भवनों का होल्डिंग नंबर प्राप्त करना सुनिश्चित करे, ताकि नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधाएं यथा स्ट्रीट लाईट , रोड, नाली, साफ -सफाई की सुविधाएं बेहतर ढंग से दी जा सके।

यदि भवन मालिकों के द्वारा होल्डिंग नंबर प्राप्त नही किया जाता है तो उन्हें निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं यथा जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र , पानी का टैंकर , नक्शा इत्यादि की सुविधाएं नहीं दी जाएगी।

अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने भवनों का होल्डिंग नंबर एवं अपने व्यवसायों से संबंधित ट्रेड लाइसेंस निश्चित रूप से प्राप्त करते हुए निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं। 

  

 उक्त के आलोक में नगर निगम द्वारा तीन स्थानों पर कैम्प का आयोजन दिनांक 04/01/24 से 10/01/24 तक किया जा रहा है-वार्ड संख्या 2, 21 के लिए पशु चिकित्सालय कल्लू चौक, वार्ड 23,24 के लिए नवांटार स्कूल विष्णुपुरी एवं वार्ड 33 के लिए सिरसी भुइयां टोली।

हजारीबाग: पंचायत सचिवालय बहेरा में ग्राम सभा का किया गया आयोजन


हजारीबाग: जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत सचिवालय बहेरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया श्री देवकी महतो एवं मंच संचालन विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी ने किया। इस ग्राम सभा में सर्व सहमति से ये निर्णय लेते हुए ग्राम पंचायत के मुखिया श्री देवकी महतो ने कहा कि अबूआ आवास जिसका कच्चा मकान मिट्टी का है उसी को पहला प्राथमिकता दिया जाएगा।। इसमें किसी तरह का कोई भेद भाव या गलत नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति गलत करते हुए पाया जाता है तो इस पर सक्त से सक्त कानूनी कारवाई की जाएगी।इस ग्राम सभा कार्यक्रम में बहेरा पंचायत के नव नियुक्त पंचायत सचिव श्रीमति अनिता राय जी,बहेरा पंचायत के मुखिया श्री देवकी महतो जी,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, बहेरा उप मुखिया शिवचंद मुर्मू,पंचायत समिति सदस्य मालती देवी,पूर्वी,समाज सेवी मोहम्मद मुंतजिर,पंचायत प्रतिनिधि लालो मांझी,वार्ड सदस्य अजरूद्दीन अंसारी,वार्ड सदस्य प्रियंका कुमारी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जावेद अली,वार्ड सदस्य आसा मुनि देवी,बिनोद कुमार केसरी,वार्ड प्रतिनिधि अजय मुर्मू,मुमताज अंसारी,सिवलाल मुर्मू,सहित बहेरा पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद थे।।

फेयर प्राइस के अध्यक्ष नंदु प्रसाद की चेतावनी, सरकारों से मांगा समर्थन


फेयर प्राइस के अध्यक्ष नंदु प्रसाद ने उद्यमियों की मुश्किलों पर रोशनी डालते हुए कहा है कि पिछले बर्षों से वे केंद्र और राज्य सरकारों से लगातार गुहार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सरकार ने उनकी अल्टीमेटम को गंभीरता से नहीं लिया है।

अध्यक्ष ने उद्यमियों की मुश्किलों को लेकर सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें सहायता प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उद्यमियों का आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण योगदान है और इसे बढ़ावा देना चाहिए।

उद्यमियों के परिवारों को भरण-पोषण की समस्या

बिभागों की अनियमित कमीशन वितरण से उत्साह हारा

गूदामों से अनाज चोरी रोकने में बिफल बिभाग

व्यापारिक समस्याएं: नेटवर्क सर्वर की कमी, मशीनों को खेतों में ठोकरें

नंदु प्रसाद की चेतावनी:

नंदु प्रसाद ने कहा, "समय पर नहीं मिलने वाला कमीशन और बिभागों की मनमानी से उद्यमियों को बड़ी समस्या हो रही है। हमने अपनी मांगें स्पष्ट कर दी हैं, और अब हम हड़ताल में जाने के लिए विवश हो गए हैं।"

सरकारों से उद्यमियों के साथ सहयोग और समाधान के लिए विचार करने की आवश्यकता

व्यापारिक प्रणालियों में सुधार और सुरक्षित बाजार स्थिति की मांग

उद्यमियों की चिंताओं को सुनने और समझने की जरूरत

इस खबर के बारे में सुनकर स्थानीय उद्यमियों में उम्मीद है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देगी और उद्यमियों के साथ मिलकर समाधान निकालेगी।

सांसद जयंत सिन्हा ने सऊदी अरब में फंसे हज़ारीबाग व झारखण्ड के 45 मज़दूरों को भारत वापस लाने हेतु विदेश मंत्री से किया आग्रह

हज़ारीबाग: सऊदी अरब में हज़ारीबाग के 25 मज़दूरों समेत गिरिडीह ज़िले के 16 और बोकारो ज़िले के 4 मज़दूर फंसे हुए हैं। यह सभी वहां रोज़गार की तलाश में गए थे।

 हज़ारीबाग के मज़दूरों के परिवारों ने जयंत सिन्हा से उन्हें भारत वापस लाने हेतु मदद मांगी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर जी से आग्रह किया है और विदेश मंत्रालय से लगातार चर्चा कर रहे हैं।

सांसद जयंत सिन्हा ने विदेश मंत्री से कहा कि हमें यह जानकारी दी गयी है कि इन सभी मज़दूरों को एजेंट द्वारा सऊदी अरब के अल-हरिक शहर में कंपनी में काम करने के लिए मई, 2023 में भेजा गया था। ये सभी मज़दूर वहां फंस चुके हैं, इनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है।

 इनको दिन में मात्र एक समय ही भोजन दिया जाता है। यह सभी भारत वापस आना चाहते हैं लेकिन पासपोर्ट के अभाव में यह मुमकिन नहीं हो पा रहा है।

जयंत सिन्हा ने विदेश मंत्री से से विनम्र निवेदन किया कि वे इस मामले की गंभीरता को देखते हए शीघ्र ही ठोस कदम उठाने की कृपा करें और सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को इन मज़दूरों को जल्द से जल्द भारत भिजवाने का निर्देश दें।

इस पर शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए सांसद जयंत सिन्हा को विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने मज़दूरों की सहायता के लिए सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिया है। दूतावास के अधिकारीयों ने कंपनी, हितधारकों और मज़दूरों से संपर्क कर लिया है। इस गंभीर मामले के शीघ्र समाधान के लिए वे साइट का दौरा कर रहे हैं। दूतावास ने मामले पर बारीकी से नजर बनाई हुई है और श्रमिकों को हर संभव सहायता मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। 

सांसद जयंत सिन्हा इस पूरी प्रक्रिया व हर गतिविधि पर नज़दीकी से नज़र बनाये हुए हैं और वे और उनका कार्यालय मज़दूरों और उनके परिवारों के संपर्क में हैं। वे सभी श्रमिक भाइयों को जल्द से जल्द भारत वापस लाने के लिए प्रयासरत हैं। इससे पूर्व में भी वे विदेश में फंसे हज़ारीबाग के नागरिकों को भारत वापस लाये हैं। उन्होंने यूक्रेन, मलेशिया, सऊदी अरब, पश्चिम अफ्रीका, आबूधाबी व कोरोना महामारी के समय अन्य कई देशों में फंसे क्षेत्रवासियों की सहायता की है।  

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के नागरिकों की सेवा व सहायता में 24 घंटे उपलब्ध हूँ और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा हूँ। विदेश में आज हर भारतीय इस विश्वास से रह रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार उनकी सहायता के लिये सदैव उपलब्ध है। हमारे सभी श्रमिक सकुशल भारत वापस लौटें, मेरी यही कामना है। उन्होंने इस अवसर पर हर सहयोग उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री जी और विदेश मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हजारीबाग:युवा नेता गौतम के पहल से फुरुका गाँव मे लगा 100 kv का ट्रांसफर्मर


हजारीबाग:- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक प्रखंड के फुरुका गाँव मे विगत कई दिनों से अत्यधिक लोड के कारण 63 kv का ट्रांसफर्मर जल गया था।ग्रामीणों के सुचना मिलने पर युवा नेता गौतम कुमार ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के पहल पर 63 के जगह पर 100 kv का ट्रांसफर्मर लगवाया गया।

जिसका उद्घाटन बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार व मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा ने संयुक्त रूप से पुजा अर्चना कर व फीता काट कर किया।

गौतम कुमार ने कहा कि मैं हमेशा जनता के सुख दुःख के साथ खड़ा रहता हूं।क्षेत्र की जनता जब भी जिस मुसीबत में याद करती मेरा हमेशा प्रयास रहता कि मैं उनका साथ दूं

उद्घाटन के दौरान सामाजसेवी रंजीत यादव,वार्ड परिषद मोहन शर्मा, मंगुरा से वार्ड परिषद बिनय मेहता,राम नारायण गिरी, पवन कुमार, टिंकू शर्मा, संजय मेहता, राजू मेहता, किशोरी मेहता, मोहन शर्मा रामचंद्र मेहता, सौरव शर्मा,केदार गिरी, बिंदु मेहता इत्यादि लोग मौजुद थे।

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन ने नशा मुक्ति पर चलाया जागरूकता अभियान


हज़ारीबाग : समरिटन वेलफेयर फाऊंडेशन ,हजारीबाग के द्वारा आज हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया। 

इस नाटक के माध्यम से आज के युवाओं को नशा न करने के हिदायत दी गई और स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन जीने की अपील की गई साथ ही यह संदेश दिया गया की नशा हमारे लिए कितना घातक एवं खतरनाक है और यह हमारे जीवन को किस तरह से नष्ट कर देता है l

इस तरह के जागरूकता अभियान की शुरुआत करने के पहल पर संस्था के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अशोक कुमार ने बताया कि समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना महात्मा नारायण दास ग्रोवर जो भारत में दो सौ से अधिक डीएवी विद्यालयों के संस्थापक थे, उनके ही प्रेरणा एवं सुझाव से 2007-8 में की गई। संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि गरीब, दलित आदिवासी, पिछड़ी जाति और समाज के दबे हुए लोगों को आगे बढ़ने के साथ उन्हें निशुल्क कोचिंग,नौकरी के लिए कौशल प्रशिक्षण देना एवं इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके । 

आज से पांच वर्ष पूर्व हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पिछड़ी जाति बालिका विद्यालय, मटवारी जो कल्याण विभाग,झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय हैं में गरीब और वंचित वर्ग की बालिकाओं के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने का कार्य बतौर शिक्षक दिया। जिसमे उन्होंने लगातार चार वर्षो निःशुल्क परीक्षा की तैयारी करवाई। उनके इस कार्य के लिए तत्कालीन सचिव,

कल्याण विभाग, हिमानी पांडे एवं पूर्व उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया। 

चार साल में उन्होंने विद्यालय को 12वें रैंक से रैंक 1 पर ला दिया । इस तरह के और कई सामाजिक कार्यों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के राष्ट्रपति पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया ।संस्था द्वारा हजारीबाग के सरकारी और गैर सरकारी विद्यार्थियों में विज्ञान में अभिरुचि जगाने विद्यार्थी विज्ञान मंथन को सभी जिलों में प्रसारित करने के साथ पीएम कौशल विकास अभियान एवं भौतिक विकास के लिए निरंतर कार्य करते आ रही है।

आज के इस नुक्कड़ नाटक की तैयारी तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के द्वारा की गई थी जिसमे इस नुक्कड़ नाटक में प्रमुख रूप से शशिकांत कुमार, अमित कुमार कुशवाहा, कृष्ण कुमार दांगी, इंद्रजीत कुमार भारती, महेश, विक्रम, अनुप्रिया, गणेश, भीम आदि कई कलाकार उपस्थित थे ।

खनन विभाग की कारवाई,अवैध पत्थर, बालू, स्टोन चिप्स सहित हाईवा और पोकलेन को किया गया जब्त अबैध उत्खननकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज

उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी, हजारीबाग के निदेशानुसार खान निरीक्षक,अंचल अधिकारी,चलकुशा,प्रभारी अंचल निरीक्षक,चलकुशा एवं जिला पुलिस बल,पुलिस केन्द्र, हजारीबाग द्वारा संयुक्त रूप से चलकुशा थाना के मौजा पसेरिया में अवैध पत्थर खदान पर औचक छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में अवैध पत्थर उत्खनन स्थल में खनन कार्य में प्रयुक्त वाहन JH02BG-2806, लगभग 500 सीएफटी पत्थर,एक एक्सप्लॉडर,एक हैंड ड्रिल मशीन एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया। मौके पर वाहन चालक मनोज यादव, उम्र 35 वर्ष, पिता बाबुलाल यादव, ग्राम पपरवा, पो०- सड़िया, थाना- जयनगर, जिला- कोडरमा एवं चालक बिनोद यादव, उम्र-37 वर्ष, पिता स्व० किशुन यादव, ग्राम बेहराबाद, पो०- बरकनगांगो, थाना बरही, जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। वहीं चलकुशा थाना में इस अवैध कार्य में प्रयुक्त हाईवा एवं पोकलेन के मालिक एवं चालक,अवैधकर्त्ता मिथिलेश यादव एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका थाना काण्ड संख्या 52/23, दिनांक 28.12.23 है।

छापामारी के पश्चात हजारीबाग लौटने के क्रम में बरकट्ठा थाना के अंचल कार्यालय के मुख्य गेट के सामने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अवैध बालू लगभग 100 सीएफटी लदे ट्रैक्टर एवं बरही थाना के बिचौलिया मोड़ के पास एक अवैध स्टोन चिप्स लगभग 550 सीएफटी लदे हाईवा को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है। साथ ही मध्य रात्रि में बरही थाना के बिचौलिया मोड़ के पास बिहार जाने वाले सैकड़ो कोयला एवं अन्य खनिज लदे वाहनों की भी जाँच की गई, जिसमें अनियमितता नहीं पाया गया।