स्वाति मिश्रा के बाद जुबिन नौटियाल और मनोज मुंतशिर का ये राम भजन सुन मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर किया शेयर
#pm_modi_praises_jubin_nautiyal_payal_dev_manoj_muntashir_bhajan
रामनगरी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके का पूरे देश में इंतजार है। पूरे देश में इन दिनों त्योहार जैसा माहौल है। इस बीच भगवान राम के स्वागत में कई भजन इन दिनों चर्चा में हैं। इनमें जुबिन नौटियाल का भजन बहुत पॉपुलर हो रहा है। अब इस भजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिएक्ट किया है।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर भगवान श्रीराम का एक मधुर भजन साझा किया है। साथ ही भजन के गायक जुबिन नौटियाल, लेखक मनोज मुंतशिर और म्यूजिक कंपोजर पायल देव की तारीफ भी की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भगवान श्रीराम के शानदार भजन को लेकर गायक जुबिन नौटियाल, लेखक मनोज मुंतशिर और म्यूजिक कंपोजर पायल देव की तारीफों के पूल भी बांधे हैं। प्रधानमंत्री ने 'मेरे घर राम आए हैं' भजन शेयर करते हुए लिखा, 'भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह वेलकम भजन दिल को छू लेने वाला है।'
'मेरे घर राम आये हैं' पिछले साल रिलीज किया गया था। अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन के उत्साह के बीच ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस भजन के वीडियो पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
हंसराज रघुवंशी की प्रशंसा
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर पर आधारित भजन, 'जय श्री राम' के लिए गायक हंसराज रघुवंशी की प्रशंसा की थी। पीएम मोदी ने बीते गुरुवार को एक्स पर लिखा, 'अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए।'
स्वाति मिश्रा के भजन को पीएम ने बताया मंत्रमुग्ध करने वाला
वहीं, 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' की इन दिनों देशभर में धूम मची हुई है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ये भजन लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है।इस भजन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भजन को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया है। पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा के इस भजन की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट लिखा है। पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।'
Jan 05 2024, 13:13