अपडेट: ड्राइव के दौरान कुएं में गिरे हाथी को 15 घंटा बाद भीकुआं से नही निकाला जा सका,घायल हाथी की चिंघाड़ने की आवाज अभी भी गूंज रही है
सरायकेला : कोल्हन के चांडिल वन क्षेत्र में आंडा गांव में चौका थाना क्षेत्र के पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने दौरान एक हाथी सूखे कुआ में गिरा ।घटना रात्रि 10 बजे के आसपास की है।
हाथी रातभर आपने साथी को ना पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिघड़ाने लगा जिसे आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।
यह घटना बुधवार की शाम 7 बजे आसपास नीमडीह थाना क्षेत्र के अंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सामने सरकारी पुरानी सिंचाई कुआ में घटी।
गिरने वाला हाथी बच्चा है जो गंभीर रूप में घायल हो गया है। सुबह 10 बजे जेसीपी द्वारा खुदाई जारी रखा जो 15 घंटो से वन विभाग प्रयास में लगने के बावजूद घायल हाथी को समतल जगह ला नही पाए ।
एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी के चिंघाड़ने से पूरा माहौल अस्त व्यस्त सा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी की अनदेखी के कारण यह घटना घटी।
हाथी की झुंड को दलमा सेंचुरी एवं अयोध्या जंगल ले जाने में विभाग की लाफरवाही बरती गई है।
हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहा है । चौका के पालना टीम द्वारा हाथी की झुंड को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबेड़ा जंगल की ओर खदेड़ जा रहा था ।उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया था ।ग्रामीणों के माने तो भूखा हाथी साथ ही घायल भी है।
आज सुबह से चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा दो जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है ।लेकिन 15 घंटो बीत जाने के बाद घायल हाथी को रेस्क्यू टीम अबतक निकलने में असफल रही। दो जेसीपी कार्य करने के दौरान एक जेसीपी खराब हो गया ,सैकड़ो ग्रामीण घायल हाथी को देखने पहुंच गए हैं। वन विभाग द्वारा हाथी को पानी भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है । घायल हाथी विवश और लाचार है।
Jan 04 2024, 16:08