गया के बाराचट्टी सोभ जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, 2 युवक घायल
गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोभ जीटी रोड पर बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
![]()
प्राप्त जानकारी के अनुसार युक्त बाइक सवार अपने घर की ओर जा रहा था बाइक पर दो लोग सवार थे इसी बीच सोभ में जीटी रोड पर साइकिल और बाइक में टक्कर हो गई। बाइक सवार सड़क पर फेका गया और इसी दौरान पीछे से आ रही एक टेलर गाड़ी के चपेट में आने से उसे दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान शुभम कुमार, पिता शिवदयाल प्रसाद उम्र तकरीबन 20 साल जो बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अदलपुर के रहने वाला था। घटना के बाद साइकिल सवार युवक और दूसरा बाइक सवार युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया।
इधर घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए जीटी रोड को जाम कर दिया था वहीं बाराचट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई हेतु जुटी है बताया जाता है कि युक्त ट्रेलर गाड़ी को पकड़ लिया गया है।
रिपोर्ट : गणेश गुप्ता


गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोभ जीटी रोड पर बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गया. बिहार के गया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया पहुंचे. गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा किया गया. डिप्टी सीएम तेजस्वी बुधवार को गया में रूकेगे. गुरुवार को इनका गया में कई कार्यक्रम है. वे दलाई लामा से मिलकर आशीर्वाद भी लेंगे.
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अक्षत एवं निमंत्रण के अलावा कलश यात्रा का आयोजन किया गया।



गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार के महावीर मंदिर में समन्वय की बैठक आयोजित की गई। जहां पूरे प्रखंड के सभी पंचायत के लोग उपस्थित हुए। उक्त बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक आशीष पाठक ने किया।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा ड्राइवरों के बनाए गए नया कानून को देश के हरेक स्थान पर ड्राइवरों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने हत्या करने प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की हत्या के प्रयास कांड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
Jan 04 2024, 10:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
48.4k