विद्यालय के मैदान में चोरी का चला रहा था बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गया : जिले के वजीरगंज थाना की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिन्हा कॉलोनी, वार्ड नंबर 12 का रहने वाला विशाल कुमार उर्फ साइमंड्स उर्फ पोटू है जिसके पास से एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
![]()
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वजीरगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि वजीरगंज कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में एक लड़का चोरी के मोटरसाइकिल चला रहा है।
सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का है। जिसके बाद मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को हिरासत में लिया गया और थाना लाकर पूछताछ के बाद वजीरगंज थाना में कांड संख्या 04/2024 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
गया से मनीष कुमार




गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार के महावीर मंदिर में समन्वय की बैठक आयोजित की गई। जहां पूरे प्रखंड के सभी पंचायत के लोग उपस्थित हुए। उक्त बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक आशीष पाठक ने किया।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा ड्राइवरों के बनाए गए नया कानून को देश के हरेक स्थान पर ड्राइवरों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने हत्या करने प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की हत्या के प्रयास कांड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में नगर निगम के नगर प्रबंधक नोडल पदाधिकारी सफाई, कनीय अभियंता प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड निरीक्षक सह सफाई जोनल प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Jan 03 2024, 19:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.9k