सरायकेला:हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की आंदोलन का असर पेट्रोल पम्प में गाड़ियों में पट्रोल डीजल भराने को लगी भीड़
*
सरायकेला :- हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की आंदोलन का असर मंगलवार को देर रात तक आदित्यपुर शहर के पेट्रोल पम्प में गाड़ियों में पट्रोल डीजल भराने को लगी भीड़ ट्रक चालकों के आंदोलन के अचानक से शहर के पट्रोल पम्प मे भीड़ देखने को मिल आंदोलन का असर अब सीधे पट्रोल पम्प पर देखने को मिल रहा है।
देश मे एक तरफ ट्रक चालक एसोसियन की आंदोलन से पूरे शहर वासी मर्माहत है इन्हें लग रहा है कि देश मे अगर ट्रांसपोर्टर का हड़ताल जारी रहेगा तो पम्पो पर तेल मिलना दुर्लभ हो जायेगा जिसको लेकर शहर की सभी पट्रोल पम्प पर भीड़ लगी हुई है।
एक तरफ जहा देश के सभी जीटी रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है. वही दूसरी तरफ शहर के पट्रोल पम्पो पर पम्प से लेकर सड़क पर जाम लगी हुई है। जहा तहाँ सड़क जाम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।.वही आदित्यपुर की आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने को जाम लगी हुई है।
पट्रोल भराने को लेकर जगह-जगह छोटे बड़े वाहन चालक फंसे हुए हैं.वही पम्प के ऑनर का कहना है कि लोगो को लग रहा है कि ट्रक चालक की हड़ताल से शहर के कई पट्रोल पम्प में तेल खत्म हो जायेगा तो फिर कई दिनों बाद तेल मिलेगा इसकी चिंता लोगो मे बनी हुई है पर ऐसा नही है जिस पट्रोल पम्प में अपना टैंकर है वहाँ तो डिपो से तेल आएगा तो मिलेगा ही पर लोगो को समझना अभी परे है लोगो ऐसा लग रहा है कि आज से ही पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा जिसके चलते भीड़ लगी हुई है।
Jan 03 2024, 12:54