बड़ी खबर: दुमका : राज्यपाल से मिलेगी भाजपा, बाबूलाल ने कहा - CM होटवार जेल के करीब, पत्नी को CM बनाने की जगह तलाश रहे है
दुमका : झारखण्ड में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच भाजपा नेता जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को इसका संकेत दिया।
![]()
दुमका परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समझ में आ चुका है कि वो (सीएम हेमंत सोरेन) होटवार जेल के करीब पहुँच चुके है और इसलिए बिहार में जिस तरह से लालू यादव ने बेउर जेल जाने से पहले अपनी पत्नी को सीएम बना दिया था, वैसे सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने की जगह खोज रहे है।
बाबूलाल ने कहा कि राज्य में अभी जो परिस्थितियां पैदा हुई है और जिस ढंग से गांडेय से जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है उससे यह चर्चा जोरों पर है कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने की जगह खोज रहे है।
उन्होंने महाराष्ट्र हाईकोर्ट का एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा हुआ है। बीजेपी इस मुद्दे पर राज्यपाल से मिलेगी और आग्रह करेगी कि अगर हेमंत सरकार की ओर से सरकार बनाने का ऐसा कोई भी प्रस्ताव आता है तो राज्यपाल एटॉर्नी जेनरल से राय लेते हुए विधि सम्मत निर्णय ले अन्यथा राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगी ओर मज़ाक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा सियासी हालात में जो भी कानूनी सलाह मशवरा है वो मौजूदा सरकार को करना है। भाजपा सारी चीजों पर नजर रखी हुई है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 02 2024, 20:22