सरायकेला:हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे ट्रक चालक टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग को छह घंटे किया जाम
सरायकेला :- केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक चालक सड़क पर उतरे हैं. तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक चालक टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को 6 घंटे तक जाम कर दिया।
चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा के समीप इस काला कानून को वापस लेने की मांग पर सड़क के बीच ट्रक खड़ा कर एनएच को सुबह सात बजे से जाम कर दिया।
इस दौरान ट्रक चालकों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका. इस काले कानून को वापस नहीं लेने पर चालकों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. चालकों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा काला कानून पूरे भारत के चालकों पर थोपा जा रहा है. जिसमें दुर्घटना के बाद चालक के भाग जाने पर 10 लाख का जुर्माना और 7 साल की सजा का प्रवधान बनाया गया है. इससे चालकों में भय का माहौल बन गया है. ट्रक चालक केंद्र सरकार के कड़े नियमों का विरोध सड़क जाम कर कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस
चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा के समीप एनएच जाम होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और जमाकर्ताओं से बात कर जाम हटाने की अपील की. जामस्थल पर चांडिल के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद महतो, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. पुलिस के साथ चली लंबी बातचीत के बाद चालकों ने सड़क जाम हटा लिया. वही वाहन चालकों के हड़ताल से ट्रकों के पहिए थम गए हैं।
टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे जगह-जगह ट्रकों का काफिला खड़ा है. वाहन चालकों का कहना है कि नया कानून चालकों के हित में नहीं है इसे वापस लिया जाए.
Jan 02 2024, 15:36