/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उमड़ी भीड़ बृजमोहन अग्रवाल ने हितग्राहियों को बांटें चेक और गैस कनेक्शन Raipur
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उमड़ी भीड़ बृजमोहन अग्रवाल ने हितग्राहियों को बांटें चेक और गैस कनेक्शन

रायपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी और पंजीयन के लिए शनिवार को सामुदायिक केंद्र, मलसाय तालाब, वामनराव लाखे वार्ड में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिविर का उद्घाटन किया। सांसद सुनील सोनी भी कार्यक्रम में शामिल रहे। लोगों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ये आयोजन किया जा रहा है। जहां लोगों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी और मौके पर ही पंजीयन कराके इनका लाभ भी लिया जा सकता है। केंद्र की मोदी सरकार देश के गरीबों, महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने उन्हे आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई है। उन योजनाओं का सीधा लाभ देश की जनता को मिले इसलिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया गया है। बृजमोहन ने कहा कि, जो व्यक्ति अपना छोटा-मोटा रोजगार करने के लिए 10 हजार रुपए तक का लोन लेना चाहता है वो स्वनिधि योजना के तहत यह लाभ ले सकता है। एक बार लोन की राशि चुका देने पर, हितग्राही को दोबारा 20 हजार और फिर 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है। ऐसे ही विश्वकर्मा योजना के तहत बढ़ई, लोहार, राजमिस्त्री और कारीगिरी का काम करने वालों को 3 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा। आयुष्मान योजना के तहत सरकार 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कर रही है जिसके लिए शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। लोग उज्जवला योजना का भी लाभ ले सकते हैं जिसके तहत मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा उसके बाद उसके बाद हितग्राहियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। मुद्रा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपना रोजगार करने के लिए 50,000 रुपए तक का लोन ले सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए भी यहां आवेदन किया जा सकते हैं। जल मिशन के तहत घर में नल के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। शादीशुदा महिलाओं को 1000 रुपए महीना दिए जाने वाली महतारी वंदन योजना की जानकारी भी शिविर में ली जा सकती है। कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे। शिविर में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, नगर पालिका, बैंक ने अपने स्टॉल लगाए थे जहां हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और पंजीकरण कराया। स्थानीय नेता और विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहे।
मंत्रियों ने CM विष्णुदेव साय से की सौजन्य मुलाकात, सीएम ने कहा- ‘सुशासन का सूर्योदय’ वाक्य को मिलकर चरितार्थ करेंगे

रायपुर- विभागों के आबंटन के बाद मंत्रीगणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाक़ात की. सीएम ने सभी मंत्रीगणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने मनोयोग से जुट जाएं. प्रदेश की जनता के विश्वास पर हम खरा उतरेंगे. सुशासन का सूर्योदय वाक्य को मिलकर चरितार्थ करेंगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा उपस्थित रहे.

बता दें कि शुक्रवार को ही साय मंत्रीमंडल में विभागों का आबंटन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन विभाग रखा. साथ ही जो विभाग किसी मंत्री को आबंटित नहीं किए गए हैं उन विभागों की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री के अधीन है.

उप मुख्यमंत्री अरूण साव को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति, राम विचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दयाल दास बघेल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता, लखनलाल देवांगन वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम, श्याम बिहारी जायसवाल लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, ओपी चौधरी वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, लक्ष्मी राजवाडे महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण, टंक राम वर्मा खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग संभालेंगे.

आएगा तो 2024 ही,(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा)

लीजिए, दिसंबर का आखिरी हफ्ता लगा नहीं कि फिर ससुर पैगासस आ गया। महीनों पहले एप्पल वालों ने कई नेताओं, पत्रकारों वगैरह को चेतावनी दी थी कि सरकारनुमा कोई चीज उनके आईफोन हैक करने की कोशिश कर रही थी। तब सरकार ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए एप्पल को ही हडक़ाकर जैसे-तैसे उसका मुंह बंद कराया था कि उसकी हिम्मत कैसे हुई, भारतीयों को कोई चेतावनी देने की! पर साल के आखिर तक आते-आते आईफोनों की विदेशी जांच में पैगासस पकड़ा गया। उसमें भी अडानी एंगल ऊपर से। खैर! ये एंटीनेशनल कितने ही इंटरनेशनल षडयंत्र कर लें, साल के छोर पर जाकर जासूसी-जासूसी का चाहे कितना ही शोर मचा लें, 2024 को आने से रोक नहीं सकते। आएगा तो 2024 ही!

फिर सिर्फ पैगासस की ही बात थोड़े ही है। विरोधियों ने 2024 का रास्ता रोकने के लिए, गुजरे साल में क्या-क्या नहीं किया था? नयी पार्लियामेंट का सगुन बिगाड़ने के लिए हल्ला मचा दिया कि नये संसद भवन पर लगे शेर, अशोक वाले शेर ही नहीं हैं। ये तो फाड़ खाने को आते भूखे शेर हैं! अशोक वाले शांत शेर, क्या मजाक है! फिर सेंगोल को तो फर्जीवाड़ा ही बता दिया। उससे काम नहीं चला, तो राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति के न्यौते का झगड़ा खड़ा कर दिया। वो बेचारे नहीं चाहिए, न्यौता-व्यौता नहीं चाहिए, करते ही रह गए। नयी संसद का सगुन कुछ-न-कुछ तो बिगड़ ही गया। महुआ मोइत्रा को निकाल दिया, बाद में पूरे के पूरे विपक्ष को ही हंकाल दिया, वहां तक तो सेंगोल ने ठीक ही सख्ती से काम किया। पर रमेश बिधूड़ी के गालीकांड में नरमी -- सेंगोल जी को ये क्या हुआ? और इधर संसद में सेंगोल जी आए और उधर सड़कों पर पहलवान, किसानों वाला दांव दोहराने पर उतर आए। और आखिरकार, किसानों की तरह अपनी कुछ-न-कुछ सुनवा कर ही माने। दबदबा भगवान ने दिया था, फिर भी दबदबे वालों का दबदबा, जमुना में सिरा के ही माने।

जब कुछ नहीं चली, तो विरोधी झुंड बनाकर आ गए। एक अकेले शेर को भी अपना झुंड दोबारा जुटाना पड़ गया। अब तो वे उंगली पकड़कर रामलला को भी ले आए हैं। 2023 अब कुछ भी कर ले, आएगा तो 2024 ही। मोदी जी की उंगली पकडक़र आएगा -- पर आएगा तो 2024 ही!

*(व्यंग्यकार वरिष्ठ पत्रकार और साप्ताहिक 'लोकलहर' के संपादक हैं।)*
BJP ने PCC चीफ दीपक बैज पर लगाया झूठी राजनीति करने का आरोप, कहा- हसदेव जंगल की दोषी पूर्व की काग्रेस सरकार अब बहा रही घड़ियाली आंसू

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य में जंगल कटाई को पीसीसी चीफ दीपक बैज के कमेटी गठन करने वाले बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी ने इसे आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर हसदेव जंगल कटाई पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि कांग्रेस हसदेव वन में कोयला खदान और पेड़ों की कटाई के नाम पर आदिवासियों एव छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रही है जबकि आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के चरित्रों को जानती है इसलिए कांग्रेस को नकार दिया. देवलाल ठाकुर ने कहा कि, दीपक बैज को ज्ञात हो टीएस सिंहदेव जब कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तो कहा था हसदेव में पेड़ काटने के पहले वो अपने सीने में गोली खाएंगे पर उसके बाद भी भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री रहते पेड़ो की कटाई जारी रखी और छत्तीसगढ़ की जनता को विकास एवं बिजली की जरूरत बता कर गुमराह किया. तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सांप सूंघ गया था कांग्रेस हमेशा दोहरा चरित्र लेकर राजनीति करती है. *कांग्रेस की सारी नौटंकी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए – देवलाल ठाकुर* देवलाल ने कहा कि जब 43 हेक्टेयर में फैले पेड़ों की कटाई हुई तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल से उस समय जब मीडिया ने सवाल किया तो बघेल ने इसे देशहित के लिए जरुरी बताया था. गौर करने वाली बात यह भी है कि 2015 में कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी इस आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने खूब राजनीति कर जंगल नहीं कटने देने का झूठा वादा किया था, जबकि खदान का आंवटन इन्ही की कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली केंद्र की यूपीएस सरकार ने 2010 में किया था. आज ये कांग्रेसी किस मुँह से विरोध प्रदर्शन कर रहे क्या जनता इन्हें मूर्ख नजर आ रही ये सारी नौटंकी कांग्रेसी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कर रहे. *कांग्रेसी वर्तमान विधानसभा में मिली हार से परेशान* देवलाल ठाकुर ने आगे कहा कि अभी छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बने केवल 15 दिन ही हुवे है. ऐसे में ये कांग्रेसी अपनी काली करतूतों को भाजपा के ऊपर मढ़ने का प्रयास कर रहे है वह सफल नही होंगे. देवलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी वर्तमान विधानसभा में मिली हार से परेशान है यह जनता के जनादेश को पचा नही पा रहे इसलिए बौखलाहट में उल जुलूल आरोप लगा रहे इन कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ को सट्टा, जुआ, अवैध शराब, गांजा आदि का गढ़ बना दिया था, और अब आने वाले दिनों में ये लोग इसका आरोप भी भाजपा पर लगायेगे. *कांग्रेसियो ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को लूट कर काफी पीछे धकेल दिया* देवलाल ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस के लोग अब कुछ भी करे अब जनता इनके बहकावे में नही आयेगी. 5 सालों में इन कांग्रेसियो ने छत्तीसगढ़ को लूट कर काफी पीछे धकेल दिया है. अभी भाजपा सरकार ने इसकी जांच भी शुरू नही की है, अभी से यह लोग बौरा रहे है. जांच तो शुरू होने दो अब इन कांग्रेसियों को ऊपर से नीचे तक के पदों में बैठ जो भ्रष्टाचार किये है उसके लिए आगे जेल में इसका पश्चाताप करना होगा.
भाजपा के मंत्रिमंडल पर टिप्पणी पर पूर्व विधायक रंजना का पलटवार, कहा -भूपेश बघेल बताएं कि उन्होंने अपने सीनियर सिंहदेव का अपमान क्यों किया

रायपुर-     पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा के मंत्रिमंडल पर टिप्पणी करने के बाद भाजपा की पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजन साहू ने तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है. उन्होंने कहा, सीनियर जूनियर की बात करने वाले भूपेश बघेल बताएं कि उन्होंने टीएस सिंहदेव का अपमान बार-बार क्यों किया. रंजना ने कहा कि अगर सीनियर जूनियर की चिंता भूपेश बघेल ने अपने मुख्यमंत्री रहते की होती तो आज उन्हें शायद इतनी बुरी हार का सामना न करना पड़ता. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि यह समय कांग्रेस के लिए आत्म मंथन का है, परंतु आज भी कांग्रेस बेवजह की टीका टिप्पणियों में अपना समय जाया कर रही है. यह इस बात को प्रमाणित करता है कि आगे भी कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय होगा. भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि उनके पदाधिकारी जो गंभीर आरोप अपने प्रदेश प्रभारी सह प्रभारी पर लगा रहे हैं और स्वयं मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल के कार्यकाल पर लगा रहे हैं उसका क्या जवाब है. कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बयान दिया था कि कांग्रेस की सरकार रहते छत्तीसगढ़ दिल्ली वालों के लिए अय्याशी का अड्डा बन गया था, भूपेश बघेल का इस पर क्या कहना है? रंजना ने कहा, भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले बृहस्पति सिंह लगातार कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता सिंहदेव का अपमान करते रहे, उन पर झूठे आरोप तक लगाए, बात जान से मरने मारने तक पर भी पहुंच गई थी, तब भूपेश बघेल क्यों चुप रहे? रंजना ने कहा कि अगर उन्होंने सवाल किया ही है तो हम यही कहना चाहते हैं कि भाजपा ने तो आते ही 18 लाख गरीब परिवारों को मकान स्वीकृत कर दिए, 2 वर्ष का बोनस दे दिया. धान की खरीदी की लिमिट 21 क्विंटल कर दी. आगे आगे देखिए मोदी की सब गारंटियां पूरी होगी, क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी.
हसदेव को बचाने युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जंगलों की कटाई पर रोक लगाने की मांग

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में हसदेव वनक्षेत्र में जंगलों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक में सांकेतिक प्रदर्शन किया. अभिषेक कसार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही विष्णुदेव साय के संरक्षण में मोदी के कॉरपोरेट मित्र हसदेव के जंगलों की कटाई कर रहे हैं. हज़ारों पेड़ काटे जा चुके हैं. कसार ने कहा, हसदेव को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे आदिवासियों को डरा धमका कर पुलिस जेल में बंद कर रही है. युवा कांग्रेस मांग करती है कि हसदेव के जंगलों की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रुचिर दुबे, प्रदेश सचिव फ़हीम शेख, प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा, प्रदेश सचिव आसिफ़ ख़ान, ज़िला अध्यक्ष विनोद कश्यप भक्कु, ज़िला महासचिव सत्तार चौहान, उत्तर विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष नवाज़ ख़ान, पश्चिम विधानसभा उपाध्यक्ष दादू निषाद, पश्चिम विधानसभा महासचिव पंकज सिंह, दक्षिण विधानसभा महासचिव राज़िक रज़ा, NSUI मीडिया चेयरमैन संकल्प मिश्रा, अमर अग्रवाल, फ़रदीन खान, सिद्धार्थ दीवान, अब्दुल बासिद ख़ान, विश्वम पुजारी, ऋतिक, अभिषेक साहू, बबलू साहू मौजूद रहे.
मेधावी छात्र अलंकरण समारोह : CM साय ने छात्रों को किया सम्मानित, बोले- अच्छी शिक्षा से किया जा सकता है अच्छे और बुरे का चयन

रायपुर- सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम में आज मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. सीएम के साथ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि, सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम में 2023 की प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वालों का अलंकरण हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि, अच्छे और बुरे का चयन अच्छी शिक्षा से किया जा सकता है. विद्याभारती के विद्यार्थी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. शिक्षा सनातन मूल्यों और देश को बचाए रखने का एकमात्र उपाय है. आपसी संघर्षों में उलझी दुनिया बार-बार हमें देखता है. हम विश्व शांति और वासुदेव कुटूमबकम की बातें करते हैं. हमारे यहां ज्ञान की तुलना प्रकाश से की गई है. आज का दौर तकनीक का है, हमें सभी तकनीक सीखना होगा और पारंगत होना पड़ेगा.
25 जनवरी से रायपुर में स्वदेशी मेला

रायपुर- भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर में साईंस कॉलेज ग्राउंड में दिनांक 25 से 31 जनवरी 2024 को स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आरंभिक तैयारियों को लेकर स्वदेशी भवन में बैठक संपन्न हुई वर्ष 2024 के लिए मेला आयोजन समिति केे संयोजक अमर बंसल और सहसंयोजक द्वय ललित जैन और नवीन शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा को बनाया गया। स्वदेशी मेला महिला प्रमुख शताब्दी पांडेय और सह महिला प्रमुख सुनीता चन्सोरिया को बनाया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से आयोजन समिति विभिन्न कार्यक्रमों, विभिन्न प्रांतों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित प्रतिदिन संध्या के समय सांस्कृतिक मंच और प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा हुई अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण मैषरी, उमेश अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जगदीष पटेल, सुब्रत चाकी, शीला शर्मा सहित स्वदेशी मेला के कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक का संचालन भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने करते हुए बताया की इस वर्ष भी साईंस कॉलेज ग्राउंड में स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है,

जिसमें विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगेंगें जिसमें स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय होगा, साथ ही मेला स्थल पर प्रतिदिन बच्चों एवं महिलाओ के लिए विविध प्रतियोगिताएँ संपन्न होगी। यह आयोजन प्रतिवर्ष स्वदेशी जागरण मंच के तहत किया जाता है।

मुख्यमंत्री साय से ‘प्रकृति की ओर सोसायटी’ संस्था के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में ‘प्रकृति की ओर सोसायटी’ संस्था के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राजधानी रायपुर स्थित गाँधी-नेहरू उद्यान में आयोजित प्रदेश स्तरीय फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री साय ने संस्था के सदस्यों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ‘प्रकृति की ओर सोसाइटी’ संस्था के सचिव मोहन वर्ल्यानी, निर्भय धारीवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा – लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस, विधानसभा चुनाव के दौरान सभाओं में जो कहा उसका असर हसदेव में दिख रहा

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिवसीय नागपुर-दिल्ली दौरे से आज रायपुर लौटे हैं. उन्होंने नागपुर में आयोजित महारैली को सफल बताया और कहा, कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. कांग्रेस संविधान और देश बचाने के लिए संकल्पित है. हसदेव अरण्य में वनों की कटाई पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, चुनाव के पहले और चुनावी दौर में हमने कहा आप वोट बीजेपी को देंगे और अडानी को फायदा होगा. अक्सर सभाओं में मैंने यह बात कही थी. इसका असर दिखाई दे रहा है. साय मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 1 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ा. छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में जूनियर को सीनियर का पद दिया गया है और सीनियर को जूनियर का पद दिया गया है. बघेल ने कहा- यह गुजरात मॉडल है. सभी मंत्रियों को बधाई, जिनको जो जो पद मिला है वह निर्वहन करेंगे. बहुत सारे नेता पहले भी मंत्री रहे हैं, उनके परफॉर्मेंस को हम जानते हैं, लेकिन जो नए बने हैं, पहली बार विधायक बने हैं और मंत्री बने हैं उनको परफॉर्मेंस दिखाना होगा. हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जो जनता से वादे किए गए है उसे जल्द लागू करें. जिन्हें बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी मिली है उन्हें अपनी परफॉर्मेंस दिखाने का अवसर है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही ,है क्या आपको आमंत्रण मिल गया ? क्या आप जाएंगे ? इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कौशल्या मंदिर क्या कभी यह लोग गए थे ? हमने कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार किया. जितने भी आस्था के केंद्र हैं उसमें हम जाते ही रहे हैं. आदिवासियों के आस्था का केंद्र हो, चाहे हिंदुओं के आस्था का केंद्र हो, चाहे सिखों का हो चाहे जैनियों का हो, चाहे वह मुसलमानों का हो, सभी जगह जहां आमंत्रित होते हैं वहां पर जाते हैं क्यों नहीं जाएंगे. प्रदेश में अभी भी ट्रेन रद्द हो रही है, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, अब तो डबल इंजन की सरकार है. अब तो ट्रेनों का परिचालन सही हो जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ में सालों से स्थिति खराब है. जनता को अभी भी परेशानियां हो रही है.