*अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया स्वागत*
मनकापुर(गोंडा)।शनिवार को अयोध्या से चलकर मनकापुर के रास्ते दरभंगा तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मनकापुर स्टेशन पर पहुंची जिसको लेकर मनकापुर जंक्शन पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया था । मुख्य अतिथि विधायक रमापति शास्त्री रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में दोपहर लगभग 12 बजे 02 अमृत भारत ट्रेनो व 06 वंदे भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ और पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन फेज वन का उदघाटन किया।
इसी परिप्रेक्ष में अमृत भारत ट्रेन जो कि दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के शुभारंभ के अवसर पर मनकापुर जंक्शन स्टेशन पर भी समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि विधायक रमापति शास्त्री,विशिष्ट अतिथि अमर किशोर कश्यप,चेयर मैन दुर्गेश कुमार सोनी,बाबूलाल शास्त्री,जनार्दन तिवारी,हरीश पांडेय,सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह,वेद प्रकाश दूबे, जनार्दन वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने दोपहर 01.00 बजे ट्रेन के पहुंचने पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।समाज सेवी रामकुमार नारद ने ड्राइवर व गॉर्ड को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने किया।इस मौके पर लखनऊ मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक राघवेन्द्र कुमार,सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस के संखवार तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Dec 30 2023, 20:23