/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz s:security
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, आतंकी डॉक्टर उमर के घर को IED से उड़ाया

#securityforcesdemolishedhouseofdelhiattackcarbomberumarin_pulwama 

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पुलवामा में आतंकी डॉ उमर नबी के घर को विस्फोट कर ढहा दिया। यह कार्रवाई लाल किला ब्लास्ट मामले की जाँच के तहत की गई, जिसमें सोमवार को हुए धमाके में 13 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे।

इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई और शुरुआती जांच में सामने आया कि जम्मू-कश्मीर का रहने वाला डॉ. उमर इस हमले का मास्टरमाइंड था। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह इस वारदात की तैयारी लंबे समय से कर रहा था। घटना के बाद एजेंसियों ने लगातार छापेमारी और कार्रवाई तेज की है। इसी कार्रवाई के तहत आतंकी उमर के घर को भी IED से ढहा दिया गया है।

आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई

पुलिस के अनुसार डॉ. उमर ने ही आई20 कार में विस्फोट किया था, जिसमें वह स्वयं मारा गया। दिल्ली ब्लास्ट केस में कार चलाने वाले आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई थी, उसकी मां और उसका डीएनए मैच हुआ, जिसके बाद ये बात साफ हो गई की उमर ने ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया। धमाके के बाद आई-20 कार के स्टीयरिंग के पास उसके पैर का एक टुकड़ा मिला था, जिसे वहां से बरामद किया गया था। इसके बाद फॉरेंसिक के लिए इसे भेज दिया गया।

जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था उमर

जांच एजेंसियों ने यह भी पुष्टि की कि इस धमाके में उमर की भी मौत हो गई। पेशे से डॉक्टर उमर, जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था। धमाके से पहले ही पुलिस ने उमर की गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनके कब्जे से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।

फरीदाबाद से पकड़े गए थे आतंकी

दिल्ली में धमाके से ठीक पहले हरियाणा के फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन को गिरफ्तार किया गया था। इनके कई ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस को तीसरे डॉक्टर उमर की तलाश थी, लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, तब तक उसने दिल्ली आकर बम धमाका कर दिया।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता(Cyber Security & Awareness) विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशन उप महाप्रबन्धक सामान्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security & Awareness) विषय पर कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे के अरावली सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर 2025 को किया गया।उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज द्वारा उप महाप्रबन्धक सामान्य नितेश कुमार गुप्ता को एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा कार्यशाला में व्याख्यान देने आए चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस को प्लान्टर प्रदान कर किया गया।कार्यशाला में प्रयागराज झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल महावीर राय एवं मुख्यालय की आर पी एफ टीम से अतुल कुमार वर्मा एवं आशीष गुप्ता द्वारा साइबर फ़्रॉड के प्रमुख कारण जैसे डर भय लालच एवं तकनीकी ज्ञान का अभाव बताया और इंटरनेट या डिजिटल माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी से संबन्धित जानकारी प्रदान करते हुए बचाव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की जैसे Cyber arrest के माध्यम से ठगी नकली ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से लोगो की व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी चुराना आपका खाता बंद होने वाला है OTP भेजे जैसी झूठी सूचनाएँ फिशिंग मोबाइल SMS के जरिए धोखाधड़ी जैसे नकली लॉटरी या इनाम जीतने के संदेश फोन कॉल द्वारा धोखा देना जैसे बैंक से बोल रहा हूँ आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा OTP बताइए।नकली वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज से सस्ता सामान दिखाकर पैसे लेकर डिलीवरी न करना ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड कार्ड की जानकारी चुराकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना क्रेडिट डेबिट कार्ड फ्रॉड नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे या जानकारी माँगना सोशल मीडिया फ्रॉड QR कोड स्कैन करवाकर या लिंक भेजकर पैसे निकलवाना UPI/QR कोड फ्रॉड जैसे विभिन्न धोखाधड़ी के बारे में एवं उससे बचने के उपाय के बारे में सभी को अवगत कराया एवं इससे बचने के लिए निम्न सुझाव दिये- OTP PIN पासवर्ड किसी से साझा न करे अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करे बैक या सरकारी विभाग कभी OTP नही माँगते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय वेबसाइट का URLचेक करे(https:// होना चाहिए)मजबूत पासवर्ड बनाएँ और मोबाइल में Two Step Verification का उपयोग करे सार्वजनिक Wi-Fi के उपयोग से बचे एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सीमित रखे। साथ ही मोबाइल खो जाने की स्थित में 02 घन्टे के अन्दर बैक को सूचित करे एवं UP COP पर, E-FIR दर्ज करे और CEIR (Central Equipment Identity Register)पोर्टल पर जानकारी दर्ज करे और यदि रेल परिसर में है तो Rail Madad पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

उक्त सावधानी के बाद भी यदि साइबर फ्राड हो जाता है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध टोल फ्री नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और आवश्यकता अनुरूप 112 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।कार्यक्रम का समापन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उक्त कार्यशाला मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मनदीप कुमार तथा कार्य अध्ययन निरीक्षक दिवाकर गुप्ता के कुशल प्रबन्धन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में कार्यअध्ययन निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग कल, मतगणना से पहले कड़ी सुरक्षा में रखे गए EVM

#biharelection2025resultandevmsecuritybeforevote_counting

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के परिणाम कल यानी शुक्रवार को आने हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। मतदान में प्रयुक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम

राज्य के सभी 38 जिलों में स्थापित 46 केंद्रों पर की शुक्रवार को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल किए गए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

सीसीटीवी से निगहबानी

स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सेन्ट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्सेज (सीएपीएफ) को सौंपा गया है, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पुलिस को दी गई है। इसके अलावा चौबीस घंटे सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।

हर स्ट्रांग रूम में एक कंट्रोल रूम

प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी लगातार ड्यूटी पर रहेंगे। एक बयान में कहा गया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों को प्रतिदिन स्ट्रॉन्ग रूमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। बयान में कहा गया कि मॉक पोल के दौरान या मतदान के समय दोषपूर्ण पाई गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ-साथ अप्रयुक्त मशीनों को अलग से सुरक्षित रखा गया है।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान छह और 11 नवंबर को हुआ था। इस बार राज्य में 1951 के बाद का सबसे अधिक 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य में चुनाव खत्म होने के बाद आए करीब एक दर्जन एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में एनडीए की वापसी का दावा किया जा रहा है। पोल में जदयू की सीटों में बढ़ोत्तरी का अनुमान व्यक्त किया गया है। मैट्रिज ने जदयू को 67 से 75 तो भाजपा को 65 से 73 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। इन एजेंसियों ने दोनों दलों को करीब-करीब समान सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.

तेजप्रताप यादव को मिली ‘वाई प्लस’ सुरक्षा, क्या है केन्द्र के फैसले के पीछे की सियासी वजह?

#tejpratapyadavgetsyplussecurity

बिहार का सियासत पारा इस वक्त चरम पर है। विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच लालू परिवार के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैय़ गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब सीआरपीएफ के 11 कमांडो उनके साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे।

सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप की सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। सुरक्षा एजेंसियों ने हालिया रिपोर्ट में उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे का संकेत दिया था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया हैं।

हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम तेज प्रताप के भाजपा के प्रति झुकाव से जुड़ा हो सकता है। दरअसल, ये फैसला ऐसे समय में आया है, जब पटना एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात बीजेपी सांसद रवि किशन से शनिवार दोपहर को हुई थी। एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के कानों में कुछ कहा था।

रवि किशन ने जमकर की तेज प्रताप यादव की तारीफ

पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव से मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद ने तेज प्रताप यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये दिल वाले इंसान हैं। भोलेनाथ के भक्त हैं। वह सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है। इनकी छवि वही आ रही है।

रवि किशन के समर्थन में तेज प्रताप का बयान

वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा था कि पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई, ये भगवान के भक्त हैं हम भी भक्त हैं। तेज प्रताप ने यह भी जोड़ा कि मैंने शुरू से कहा कि जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा मैं उसके साथ हूं। तेज प्रताप के इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी। लोग कयास लगाने लगे राजद के बागी हो चुके तेज प्रताप जल्द ही एनडीए के नजदीक आ सकते हैं।

Top 5 VPS Hosting Providers in India (Speed, Uptime & Support Compared)

In the dynamic digital world of 2025, selecting the best VPS provider in India is crucial for businesses aiming to deliver optimal performance, reliability, and scalability. Whether you're running an eCommerce platform, a SaaS application, or a developer environment, the right VPS hosting India can significantly impact your success. In this article, we compare the top 5 VPS hosting providers in India, focusing on speed, uptime, and customer support. This may help you choose cheap VPS hosting India among the top providers.Comparison Table: Top 5 VPS Hosting Providers in India

Provider

Starting Monthly Price

CPU

RAM

Storage

Uptime Guarantee

Support 

Key Features

DServer Hosting

₹349

Intel Xeon

2GB

40GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, RAID1, 1 Gbps network speed, Indian data centre

Vyom Cloud

₹1,000

AMD EPYC

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Phone & Email

AI-driven operations, automation tools, and local data centres

E2E Networks

₹1,200

Customizable

8GB

100GB SSD

99.99%

24/7 Support

GPU support, tailored for AI workloads, Indian infrastructure

Hostinger

₹399

KVM

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, Docker Compose manager, AI assistant integration

MilesWeb

₹599

cPanel VPS

4GB

50GB SSD

99.9%

24/7 Support

SSD storage, dedicated CPU, cPanel integration

Speed & Performance

When evaluating VPS hosting India, speed and performance are paramount. Providers like Dserver Hosting and Vyom Cloud offer high-performance hardware, including Intel Xeon and AMD EPYC processors, coupled with NVMe SSD storage, ensuring fast data access and processing speeds. These configurations are ideal for resource-intensive applications and high-traffic websites.

E2E Networks also stands out with its customizable configurations, allowing businesses to tailor resources to their specific needs, ensuring optimal performance.

Uptime & Reliability

Uptime guarantees are a critical factor in choosing the best VPS provider in India. Dserver Hosting leads with a 99.99% uptime guarantee, minimising potential downtime and ensuring business continuity.

E2E Networks, Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb each offer a 99.9% uptime guarantee, providing reliable services suitable for most business needs.

Customer Support

Effective customer support can make a significant difference in resolving issues promptly. Dserver Hosting provides 24/7 support via phone and email, ensuring direct and immediate assistance.

Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb offer 24/7 live chat support, facilitating quick resolutions to technical queries.

E2E Networks ensures 24/7 support, with a focus on catering to the needs of AI and developer environments.

Cost-Effectiveness

For businesses seeking affordable and cheap VPS hosting India, Hostinger offers plans starting at ₹399/month, providing a balance between cost and performance.

DServer Hosting and MilesWeb offer competitive pricing at ₹699/month and ₹599/month, respectively, without compromising on essential features.

Vyom Cloud and E2E Networks provide premium services with advanced features, suitable for businesses requiring higher resource allocations and specialised support.

Specialised Features & Value-Added Tools In VPS Hosting India

Know here what differentiates the best VPS provider in India beyond basic speed, uptime, and support. 

Pre-installed Developer Tools – Docker, Kubernetes, Python, Node.js, AI/ML libraries.

Advanced Security – DDoS protection, automated malware scanning, and daily backups.

Management Options – Fully managed vs unmanaged VPS, control panels (cPanel, Plesk).

Integration & Automation – APIs for server management, CI/CD pipelines, and monitoring dashboards.

Conclusion

Selecting the right VPS hosting provider in India depends on your specific business needs, budget, and technical requirements. Dserver Hosting emerges as a top contender for its balanced offering of performance, support, and affordability. Vyom Cloud and E2E Networks are excellent choices for businesses requiring advanced features and specialised support. Hostinger and MilesWeb provide cost-effective solutions without compromising on essential features.

By considering factors such as speed, uptime, support, and cost, businesses can make a cheap VPS hosting India decision to choose the best VPS hosting provider in India that aligns with their objectives and growth plans.

हेमंत सरकारों पार्ट 2 में भी भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाला जारी,स्वास्थ्य विभाग में मैनपॉवर सप्लाई में 50 करोड़ के घोटाले की तैयारी - प्रतुल


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पार्ट 2 में भी लगातार टेंडर घोटाले और भ्रष्टाचार के जारी रहने का आरोप लगाया। प्रतुल ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाले गए टेंडर पर बड़ा प्रश्न चिन्ह करते हुए इसे 50 करोड़ का घोटाला करार दिया।

प्रतुल ने कहा कि सिविल सर्जन सह सीएमओ रांची के कार्यालय के द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य तकनीकी स्टाफ के लिए ई टेंडर संख्या 4374, दिनांक 20 सितंबर, 2025 को निकाला गया। इस टेंडर में ऐसी शर्तों को डाला गया जिससे झारखंड की कोई स्थानीय कंपनी हिस्सा ही नहीं ले पाएगी।प्रतुल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी आदिवासी मूलवासी और झारखंडियत की बात करते हैं। लेकिन इस टेंडर के जरिए बिहार की ब्लैकलिस्टेड कंपनी को काम देने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

प्रतुल ने कहा कि इस से पूर्व जब इसी सिविल सर्जन के कार्यालय ने 2022 में जब टेंडर निकला था तो उस समय की अर्हता और अभी की अर्हता में लगभग 5 गुण का इजाफा कर दिया गया है। यह सिर्फ बिहार की एक विशेष ब्लैक लिस्टेड कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।प्रतुल ने कहा कि इसी टेंडर में 2022 में सिक्योरिटी मनी (ईएमडी) चार लाख रुपए रखा गया था। इस वर्ष उसे 15 लाख कर दिया गया। 2022 में टेंडर की अर्हता में सिंगल वर्क आर्डर का वैल्यू 3 करोड़ था। 3 वर्षों में इस बार इसे 15 करोड़ कर दिया गया है। ईसीआर की कॉपी 300 लोगों की आवश्यकता थी। इस वर्ष इसे 1500 कर दिया गया है। 2022 में निकाले गए टेंडर में पिछले तीन वित्तीय वर्ष का कंपनी का एवरेज टर्नओवर 5 करोड़ होने की आवश्यकता थी। इस बार इसे 5 गुना बढ़कर 25 करोड़ कर दिया गया है। जिस कंपनी को ये टेंडर देने की कोशिश की जा रही है ,उसे झारखंड के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने डिबार किया है। लेकिन टेंडर में ब्लैकलिस्टेड कॉलम में सिर्फ यह लिखकर डाल दिया गया है कि जिस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है वह एक अंडरटेकिंग देगी।

प्रतुल ने कहा कि इन सारी चीजों से स्पष्ट है कि टेंडर को इस रूप में बनाया गया है कि झारखंड की किसी स्थानीय कंपनी को कोई लाभ न हो।लाभ होना तो दूर की बात है, झारखंड की कोई कंपनी इसमें हिस्सा भी नहीं ले पाएगी। बिहार की एक विवादास्पद ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने के लिए अर्हता को बदल गया है क्योंकि यही इन सारी अहर्ताओं को पूरा करती है। अब वह कंपनी मनमाने रेट पर टेंडर डालेगी और कमीशन ऊपर से नीचे तक सब जगह बटेगा। प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मुद्दे को सरकार और एसीबी के सामने भी ले जाएगी।

Corruption and Tender Scams Continue in Hemant Government Part 2

₹50 Crore Scam Planned in Health Department’s Manpower Supply Tender – Pratul Shah Deo

BJP State Spokesperson Pratul Shah Deo today addressed a press conference at the party’s state headquarters, alleging that large-scale tender scams and corruption continue unabated in the Hemant Soren Government Part 2. Pratul raised serious questions over a recent tender issued by the Health Department, calling it a ₹50 crore scam in the making.

Pratul said that the Office of the Civil Surgeon -cum- Chief Medical Officer, Ranchi, issued an e-tender (No. 4374 dated September 20, 2025) for the supply of nursing, paramedical, and other technical staff. Pratul alleged that the tender conditions have been deliberately framed in such a way that no local company from Jharkhand can participate.

Pratul remarked, “The Chief Minister and Health Minister often talk about Adivasi, Moolvasi, and 'Jharkhandiyat', but through this tender, a conspiracy is being hatched to award the work to a blacklisted company from Bihar.”

He pointed out that in 2022, when a similar tender was issued by the same office, the eligibility criteria were much more reasonable. However, in the 2025 tender, the qualifications have been raised nearly fivefold, seemingly to benefit a specific blacklisted Bihar-based company.

He detailed the differences:

In 2022, the security deposit (EMD) was ₹4 lakh; this time, it has been raised to ₹15 lakh.

The minimum value of a single work order required earlier was ₹3 crore; now, it has been increased to ₹15 crore.

The ECR copy requirement for 300 personnel has now been raised to 1,500.

The average annual turnover required over the past three financial years was ₹5 crore; this year, it has been increased 500% to ₹25 crore.

Pratul further revealed that the company being favoured has been debarred by a reputed university in Jharkhand, yet the tender document conveniently allows blacklisted firms to participate if they merely provide an undertaking.

He added, “It is now absolutely clear that this tender has been structured to exclude local Jharkhand-based companies and favour one specific Bihar-based blacklisted company. Once awarded, this company will quote arbitrary rates, and the commission will flow from top to bottom.”

Pratul Shah Deo said that the Bharatiya Janata Party will take up this issue not only with the state government but also before the Anti-Corruption Bureau (ACB) for a full investigation.

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ चिंतित, खरगे को लिखी चिट्ठी

#crpfsaysrahulgandhibreakssecurityprotocolswrotelettertokharge

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया है। 10 सितंबर को लिखी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि सीनियर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिना पूर्व सूचना के विदेश चले जाते हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। सीआरपीएफ ने राहुल गांधी को भी एक अलग लेटर लिखकर इस मुद्दे के बारे में बताया है। बता दें कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा कवर सीआरपीएफ द्वारा प्रदान किया जाता है।

सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने पर चिंता

सीआरपीएफ ने विदेश यात्राओं के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से अपना सिक्योरिटी प्रोटोकॉल बार-बार तोड़े जाने पर गंभीर चिंता जताई है। सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि इस तरह सुरक्षा से खिलवाड़ उन्हें गंभीर खतरे में डाल सकता है। सीआरपीएफ की ओर से इसके लिए उनकी इटली, वियतनाम और मलेशिया जैसे देशों की यात्राओं का हवाला भी दिया गया है।

अनिवार्य सुरक्षा उपायों की अनदेखी का आरोप

सीआरपीएफ ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लिखी चिट्ठी में उनकी ओर से लगातार इसके उल्लंघन की बात कही गई है। सीआरपीएफ का कहना है कि एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL)टीम के साथ जेड+ कवर (Z+) होने के बावजूद राहुल ने कई मौकों पर अनिवार्य सुरक्षा उपायों की अनदेखी की।

अपनी गतिविधियों के बारे में देनी होती है सूचना

राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कवर के साथ हाइएस्ट लेवल की जेड+ सिक्योरिटी मिली हुई है। Z प्लस सिक्योरिटी में कुल 55 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं। इनमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो होते हैं। बाकी सुरक्षाकर्मी सीएपीएफ और लोकल पुलिस के होते हैं। येलो बुक प्रोटोकॉल के तहत हाई कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त लोगों को अपनी गतिविधियों के बारे में सुरक्षा विंग को पहले से सूचना देनी होती है ताकि पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसमें विदेश यात्रा भी शामिल है।

दिल्ली सीएम की सुरक्षा में फिर बदलाव, सरकार ने सीआरपीएफ को हटाया, दिल्ली पुलिस देगी रेखा गुप्ता को सिक्योरिटी

#governmentwithdrawscrpffromcmrekhagupta_security

केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा को वापस ले लिया है। यह सुरक्षा उन्हें कुछ दिन पहले एक हमले के बाद दी गई थी। अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा फिर से दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है। बता दें कि रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त की सुबह सिविल लाइंस में उनके कैंप कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने हमला किया था।

हमले के बाद बढ़ाई गई थी सुरक्षा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त को उनके कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस हमले को उनकी हत्या की सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया था। इस घटना के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशिष्ट व्यक्तियों को दी जाने वाली सीआरपीएफ की ‘वीआईपी’ सुरक्षा शाखा को केंद्र के ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था।

चार दिन में सरकार का यू टर्न

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पहले सीआरपीएफ सुरक्षा देने का आदेश तैयार किया था, लेकिन बाद में योजना बदली गई और कवर हटाने के आदेश जारी कर दिए गए। अब दिल्ली पुलिस सीएम गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, हमले के बाद सिक्योरिटी में हुआ बदलाव

#rekhaguptaattackchangessecurity_arrangements

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान कर दी है।

सीआरपीएफ ने संभाली कमान

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी का सीआरपीएफ सिक्योरिटी कवर दिया जाएगा। सीआरपीएफ ने बीती रात से ही दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है, जो जेड श्रेणी की है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता सेंट्रल प्रोटेक्टी नहीं थीं। हमले से पहले उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस पर थी। कल दिल्ली सीएम पर हमले के बाद ये अहम फैसला लिया गया है जिसके तहत रेखा गुप्ता को सीआरपीएफ जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।

जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव

सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुए बदलाव में तय किया गया है कि जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा अब नए सिरे से होगी। जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी सीएम के नजदीक न जा पाए और सुनवाई के दौरान पहले शिकायत को वेरीफाई किया जाएगा इसके बाद ही सीएम उस मामले पर सुनवाई करेंगी।

आरोपी राजेश खिमजी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

इससे पहले, दिल्ली में बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी राजेश खिमजी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी राजेश को दिल्ली पुलिस ने देर रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित एक मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया।

सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास पर बुधवार सुबह साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान फरियादी बनकर आए एक युवक ने अचानक मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। आरोपी ने सीएम को कुछ पेपर दिए इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। बाद में आरोपी ने सीएम का हाथ और बाल पकड़े और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरोपी ने सीएम को थप्पड़ भी मार दिया। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने थप्पड़ मारने की बात से इंकार किया है। आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, आतंकी डॉक्टर उमर के घर को IED से उड़ाया

#securityforcesdemolishedhouseofdelhiattackcarbomberumarin_pulwama 

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पुलवामा में आतंकी डॉ उमर नबी के घर को विस्फोट कर ढहा दिया। यह कार्रवाई लाल किला ब्लास्ट मामले की जाँच के तहत की गई, जिसमें सोमवार को हुए धमाके में 13 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे।

इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई और शुरुआती जांच में सामने आया कि जम्मू-कश्मीर का रहने वाला डॉ. उमर इस हमले का मास्टरमाइंड था। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह इस वारदात की तैयारी लंबे समय से कर रहा था। घटना के बाद एजेंसियों ने लगातार छापेमारी और कार्रवाई तेज की है। इसी कार्रवाई के तहत आतंकी उमर के घर को भी IED से ढहा दिया गया है।

आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई

पुलिस के अनुसार डॉ. उमर ने ही आई20 कार में विस्फोट किया था, जिसमें वह स्वयं मारा गया। दिल्ली ब्लास्ट केस में कार चलाने वाले आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई थी, उसकी मां और उसका डीएनए मैच हुआ, जिसके बाद ये बात साफ हो गई की उमर ने ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया। धमाके के बाद आई-20 कार के स्टीयरिंग के पास उसके पैर का एक टुकड़ा मिला था, जिसे वहां से बरामद किया गया था। इसके बाद फॉरेंसिक के लिए इसे भेज दिया गया।

जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था उमर

जांच एजेंसियों ने यह भी पुष्टि की कि इस धमाके में उमर की भी मौत हो गई। पेशे से डॉक्टर उमर, जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा था। धमाके से पहले ही पुलिस ने उमर की गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनके कब्जे से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।

फरीदाबाद से पकड़े गए थे आतंकी

दिल्ली में धमाके से ठीक पहले हरियाणा के फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन को गिरफ्तार किया गया था। इनके कई ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस को तीसरे डॉक्टर उमर की तलाश थी, लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, तब तक उसने दिल्ली आकर बम धमाका कर दिया।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता(Cyber Security & Awareness) विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशन उप महाप्रबन्धक सामान्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security & Awareness) विषय पर कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे के अरावली सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर 2025 को किया गया।उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज द्वारा उप महाप्रबन्धक सामान्य नितेश कुमार गुप्ता को एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा कार्यशाला में व्याख्यान देने आए चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस को प्लान्टर प्रदान कर किया गया।कार्यशाला में प्रयागराज झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल महावीर राय एवं मुख्यालय की आर पी एफ टीम से अतुल कुमार वर्मा एवं आशीष गुप्ता द्वारा साइबर फ़्रॉड के प्रमुख कारण जैसे डर भय लालच एवं तकनीकी ज्ञान का अभाव बताया और इंटरनेट या डिजिटल माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी से संबन्धित जानकारी प्रदान करते हुए बचाव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की जैसे Cyber arrest के माध्यम से ठगी नकली ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से लोगो की व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी चुराना आपका खाता बंद होने वाला है OTP भेजे जैसी झूठी सूचनाएँ फिशिंग मोबाइल SMS के जरिए धोखाधड़ी जैसे नकली लॉटरी या इनाम जीतने के संदेश फोन कॉल द्वारा धोखा देना जैसे बैंक से बोल रहा हूँ आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा OTP बताइए।नकली वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज से सस्ता सामान दिखाकर पैसे लेकर डिलीवरी न करना ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड कार्ड की जानकारी चुराकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना क्रेडिट डेबिट कार्ड फ्रॉड नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे या जानकारी माँगना सोशल मीडिया फ्रॉड QR कोड स्कैन करवाकर या लिंक भेजकर पैसे निकलवाना UPI/QR कोड फ्रॉड जैसे विभिन्न धोखाधड़ी के बारे में एवं उससे बचने के उपाय के बारे में सभी को अवगत कराया एवं इससे बचने के लिए निम्न सुझाव दिये- OTP PIN पासवर्ड किसी से साझा न करे अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करे बैक या सरकारी विभाग कभी OTP नही माँगते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय वेबसाइट का URLचेक करे(https:// होना चाहिए)मजबूत पासवर्ड बनाएँ और मोबाइल में Two Step Verification का उपयोग करे सार्वजनिक Wi-Fi के उपयोग से बचे एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सीमित रखे। साथ ही मोबाइल खो जाने की स्थित में 02 घन्टे के अन्दर बैक को सूचित करे एवं UP COP पर, E-FIR दर्ज करे और CEIR (Central Equipment Identity Register)पोर्टल पर जानकारी दर्ज करे और यदि रेल परिसर में है तो Rail Madad पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

उक्त सावधानी के बाद भी यदि साइबर फ्राड हो जाता है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध टोल फ्री नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और आवश्यकता अनुरूप 112 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।कार्यक्रम का समापन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उक्त कार्यशाला मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मनदीप कुमार तथा कार्य अध्ययन निरीक्षक दिवाकर गुप्ता के कुशल प्रबन्धन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में कार्यअध्ययन निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग कल, मतगणना से पहले कड़ी सुरक्षा में रखे गए EVM

#biharelection2025resultandevmsecuritybeforevote_counting

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के परिणाम कल यानी शुक्रवार को आने हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। मतदान में प्रयुक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम

राज्य के सभी 38 जिलों में स्थापित 46 केंद्रों पर की शुक्रवार को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल किए गए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

सीसीटीवी से निगहबानी

स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सेन्ट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्सेज (सीएपीएफ) को सौंपा गया है, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पुलिस को दी गई है। इसके अलावा चौबीस घंटे सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।

हर स्ट्रांग रूम में एक कंट्रोल रूम

प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी लगातार ड्यूटी पर रहेंगे। एक बयान में कहा गया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों को प्रतिदिन स्ट्रॉन्ग रूमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। बयान में कहा गया कि मॉक पोल के दौरान या मतदान के समय दोषपूर्ण पाई गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ-साथ अप्रयुक्त मशीनों को अलग से सुरक्षित रखा गया है।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान छह और 11 नवंबर को हुआ था। इस बार राज्य में 1951 के बाद का सबसे अधिक 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य में चुनाव खत्म होने के बाद आए करीब एक दर्जन एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में एनडीए की वापसी का दावा किया जा रहा है। पोल में जदयू की सीटों में बढ़ोत्तरी का अनुमान व्यक्त किया गया है। मैट्रिज ने जदयू को 67 से 75 तो भाजपा को 65 से 73 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। इन एजेंसियों ने दोनों दलों को करीब-करीब समान सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.

तेजप्रताप यादव को मिली ‘वाई प्लस’ सुरक्षा, क्या है केन्द्र के फैसले के पीछे की सियासी वजह?

#tejpratapyadavgetsyplussecurity

बिहार का सियासत पारा इस वक्त चरम पर है। विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच लालू परिवार के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैय़ गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब सीआरपीएफ के 11 कमांडो उनके साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे।

सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप की सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। सुरक्षा एजेंसियों ने हालिया रिपोर्ट में उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे का संकेत दिया था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया हैं।

हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम तेज प्रताप के भाजपा के प्रति झुकाव से जुड़ा हो सकता है। दरअसल, ये फैसला ऐसे समय में आया है, जब पटना एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात बीजेपी सांसद रवि किशन से शनिवार दोपहर को हुई थी। एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के कानों में कुछ कहा था।

रवि किशन ने जमकर की तेज प्रताप यादव की तारीफ

पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव से मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद ने तेज प्रताप यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये दिल वाले इंसान हैं। भोलेनाथ के भक्त हैं। वह सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है। इनकी छवि वही आ रही है।

रवि किशन के समर्थन में तेज प्रताप का बयान

वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा था कि पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई, ये भगवान के भक्त हैं हम भी भक्त हैं। तेज प्रताप ने यह भी जोड़ा कि मैंने शुरू से कहा कि जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा मैं उसके साथ हूं। तेज प्रताप के इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी। लोग कयास लगाने लगे राजद के बागी हो चुके तेज प्रताप जल्द ही एनडीए के नजदीक आ सकते हैं।

Top 5 VPS Hosting Providers in India (Speed, Uptime & Support Compared)

In the dynamic digital world of 2025, selecting the best VPS provider in India is crucial for businesses aiming to deliver optimal performance, reliability, and scalability. Whether you're running an eCommerce platform, a SaaS application, or a developer environment, the right VPS hosting India can significantly impact your success. In this article, we compare the top 5 VPS hosting providers in India, focusing on speed, uptime, and customer support. This may help you choose cheap VPS hosting India among the top providers.Comparison Table: Top 5 VPS Hosting Providers in India

Provider

Starting Monthly Price

CPU

RAM

Storage

Uptime Guarantee

Support 

Key Features

DServer Hosting

₹349

Intel Xeon

2GB

40GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, RAID1, 1 Gbps network speed, Indian data centre

Vyom Cloud

₹1,000

AMD EPYC

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Phone & Email

AI-driven operations, automation tools, and local data centres

E2E Networks

₹1,200

Customizable

8GB

100GB SSD

99.99%

24/7 Support

GPU support, tailored for AI workloads, Indian infrastructure

Hostinger

₹399

KVM

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, Docker Compose manager, AI assistant integration

MilesWeb

₹599

cPanel VPS

4GB

50GB SSD

99.9%

24/7 Support

SSD storage, dedicated CPU, cPanel integration

Speed & Performance

When evaluating VPS hosting India, speed and performance are paramount. Providers like Dserver Hosting and Vyom Cloud offer high-performance hardware, including Intel Xeon and AMD EPYC processors, coupled with NVMe SSD storage, ensuring fast data access and processing speeds. These configurations are ideal for resource-intensive applications and high-traffic websites.

E2E Networks also stands out with its customizable configurations, allowing businesses to tailor resources to their specific needs, ensuring optimal performance.

Uptime & Reliability

Uptime guarantees are a critical factor in choosing the best VPS provider in India. Dserver Hosting leads with a 99.99% uptime guarantee, minimising potential downtime and ensuring business continuity.

E2E Networks, Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb each offer a 99.9% uptime guarantee, providing reliable services suitable for most business needs.

Customer Support

Effective customer support can make a significant difference in resolving issues promptly. Dserver Hosting provides 24/7 support via phone and email, ensuring direct and immediate assistance.

Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb offer 24/7 live chat support, facilitating quick resolutions to technical queries.

E2E Networks ensures 24/7 support, with a focus on catering to the needs of AI and developer environments.

Cost-Effectiveness

For businesses seeking affordable and cheap VPS hosting India, Hostinger offers plans starting at ₹399/month, providing a balance between cost and performance.

DServer Hosting and MilesWeb offer competitive pricing at ₹699/month and ₹599/month, respectively, without compromising on essential features.

Vyom Cloud and E2E Networks provide premium services with advanced features, suitable for businesses requiring higher resource allocations and specialised support.

Specialised Features & Value-Added Tools In VPS Hosting India

Know here what differentiates the best VPS provider in India beyond basic speed, uptime, and support. 

Pre-installed Developer Tools – Docker, Kubernetes, Python, Node.js, AI/ML libraries.

Advanced Security – DDoS protection, automated malware scanning, and daily backups.

Management Options – Fully managed vs unmanaged VPS, control panels (cPanel, Plesk).

Integration & Automation – APIs for server management, CI/CD pipelines, and monitoring dashboards.

Conclusion

Selecting the right VPS hosting provider in India depends on your specific business needs, budget, and technical requirements. Dserver Hosting emerges as a top contender for its balanced offering of performance, support, and affordability. Vyom Cloud and E2E Networks are excellent choices for businesses requiring advanced features and specialised support. Hostinger and MilesWeb provide cost-effective solutions without compromising on essential features.

By considering factors such as speed, uptime, support, and cost, businesses can make a cheap VPS hosting India decision to choose the best VPS hosting provider in India that aligns with their objectives and growth plans.

हेमंत सरकारों पार्ट 2 में भी भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाला जारी,स्वास्थ्य विभाग में मैनपॉवर सप्लाई में 50 करोड़ के घोटाले की तैयारी - प्रतुल


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पार्ट 2 में भी लगातार टेंडर घोटाले और भ्रष्टाचार के जारी रहने का आरोप लगाया। प्रतुल ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाले गए टेंडर पर बड़ा प्रश्न चिन्ह करते हुए इसे 50 करोड़ का घोटाला करार दिया।

प्रतुल ने कहा कि सिविल सर्जन सह सीएमओ रांची के कार्यालय के द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य तकनीकी स्टाफ के लिए ई टेंडर संख्या 4374, दिनांक 20 सितंबर, 2025 को निकाला गया। इस टेंडर में ऐसी शर्तों को डाला गया जिससे झारखंड की कोई स्थानीय कंपनी हिस्सा ही नहीं ले पाएगी।प्रतुल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी आदिवासी मूलवासी और झारखंडियत की बात करते हैं। लेकिन इस टेंडर के जरिए बिहार की ब्लैकलिस्टेड कंपनी को काम देने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

प्रतुल ने कहा कि इस से पूर्व जब इसी सिविल सर्जन के कार्यालय ने 2022 में जब टेंडर निकला था तो उस समय की अर्हता और अभी की अर्हता में लगभग 5 गुण का इजाफा कर दिया गया है। यह सिर्फ बिहार की एक विशेष ब्लैक लिस्टेड कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।प्रतुल ने कहा कि इसी टेंडर में 2022 में सिक्योरिटी मनी (ईएमडी) चार लाख रुपए रखा गया था। इस वर्ष उसे 15 लाख कर दिया गया। 2022 में टेंडर की अर्हता में सिंगल वर्क आर्डर का वैल्यू 3 करोड़ था। 3 वर्षों में इस बार इसे 15 करोड़ कर दिया गया है। ईसीआर की कॉपी 300 लोगों की आवश्यकता थी। इस वर्ष इसे 1500 कर दिया गया है। 2022 में निकाले गए टेंडर में पिछले तीन वित्तीय वर्ष का कंपनी का एवरेज टर्नओवर 5 करोड़ होने की आवश्यकता थी। इस बार इसे 5 गुना बढ़कर 25 करोड़ कर दिया गया है। जिस कंपनी को ये टेंडर देने की कोशिश की जा रही है ,उसे झारखंड के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने डिबार किया है। लेकिन टेंडर में ब्लैकलिस्टेड कॉलम में सिर्फ यह लिखकर डाल दिया गया है कि जिस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है वह एक अंडरटेकिंग देगी।

प्रतुल ने कहा कि इन सारी चीजों से स्पष्ट है कि टेंडर को इस रूप में बनाया गया है कि झारखंड की किसी स्थानीय कंपनी को कोई लाभ न हो।लाभ होना तो दूर की बात है, झारखंड की कोई कंपनी इसमें हिस्सा भी नहीं ले पाएगी। बिहार की एक विवादास्पद ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने के लिए अर्हता को बदल गया है क्योंकि यही इन सारी अहर्ताओं को पूरा करती है। अब वह कंपनी मनमाने रेट पर टेंडर डालेगी और कमीशन ऊपर से नीचे तक सब जगह बटेगा। प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मुद्दे को सरकार और एसीबी के सामने भी ले जाएगी।

Corruption and Tender Scams Continue in Hemant Government Part 2

₹50 Crore Scam Planned in Health Department’s Manpower Supply Tender – Pratul Shah Deo

BJP State Spokesperson Pratul Shah Deo today addressed a press conference at the party’s state headquarters, alleging that large-scale tender scams and corruption continue unabated in the Hemant Soren Government Part 2. Pratul raised serious questions over a recent tender issued by the Health Department, calling it a ₹50 crore scam in the making.

Pratul said that the Office of the Civil Surgeon -cum- Chief Medical Officer, Ranchi, issued an e-tender (No. 4374 dated September 20, 2025) for the supply of nursing, paramedical, and other technical staff. Pratul alleged that the tender conditions have been deliberately framed in such a way that no local company from Jharkhand can participate.

Pratul remarked, “The Chief Minister and Health Minister often talk about Adivasi, Moolvasi, and 'Jharkhandiyat', but through this tender, a conspiracy is being hatched to award the work to a blacklisted company from Bihar.”

He pointed out that in 2022, when a similar tender was issued by the same office, the eligibility criteria were much more reasonable. However, in the 2025 tender, the qualifications have been raised nearly fivefold, seemingly to benefit a specific blacklisted Bihar-based company.

He detailed the differences:

In 2022, the security deposit (EMD) was ₹4 lakh; this time, it has been raised to ₹15 lakh.

The minimum value of a single work order required earlier was ₹3 crore; now, it has been increased to ₹15 crore.

The ECR copy requirement for 300 personnel has now been raised to 1,500.

The average annual turnover required over the past three financial years was ₹5 crore; this year, it has been increased 500% to ₹25 crore.

Pratul further revealed that the company being favoured has been debarred by a reputed university in Jharkhand, yet the tender document conveniently allows blacklisted firms to participate if they merely provide an undertaking.

He added, “It is now absolutely clear that this tender has been structured to exclude local Jharkhand-based companies and favour one specific Bihar-based blacklisted company. Once awarded, this company will quote arbitrary rates, and the commission will flow from top to bottom.”

Pratul Shah Deo said that the Bharatiya Janata Party will take up this issue not only with the state government but also before the Anti-Corruption Bureau (ACB) for a full investigation.

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ चिंतित, खरगे को लिखी चिट्ठी

#crpfsaysrahulgandhibreakssecurityprotocolswrotelettertokharge

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया है। 10 सितंबर को लिखी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि सीनियर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिना पूर्व सूचना के विदेश चले जाते हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। सीआरपीएफ ने राहुल गांधी को भी एक अलग लेटर लिखकर इस मुद्दे के बारे में बताया है। बता दें कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा कवर सीआरपीएफ द्वारा प्रदान किया जाता है।

सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने पर चिंता

सीआरपीएफ ने विदेश यात्राओं के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से अपना सिक्योरिटी प्रोटोकॉल बार-बार तोड़े जाने पर गंभीर चिंता जताई है। सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि इस तरह सुरक्षा से खिलवाड़ उन्हें गंभीर खतरे में डाल सकता है। सीआरपीएफ की ओर से इसके लिए उनकी इटली, वियतनाम और मलेशिया जैसे देशों की यात्राओं का हवाला भी दिया गया है।

अनिवार्य सुरक्षा उपायों की अनदेखी का आरोप

सीआरपीएफ ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लिखी चिट्ठी में उनकी ओर से लगातार इसके उल्लंघन की बात कही गई है। सीआरपीएफ का कहना है कि एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL)टीम के साथ जेड+ कवर (Z+) होने के बावजूद राहुल ने कई मौकों पर अनिवार्य सुरक्षा उपायों की अनदेखी की।

अपनी गतिविधियों के बारे में देनी होती है सूचना

राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कवर के साथ हाइएस्ट लेवल की जेड+ सिक्योरिटी मिली हुई है। Z प्लस सिक्योरिटी में कुल 55 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं। इनमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो होते हैं। बाकी सुरक्षाकर्मी सीएपीएफ और लोकल पुलिस के होते हैं। येलो बुक प्रोटोकॉल के तहत हाई कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त लोगों को अपनी गतिविधियों के बारे में सुरक्षा विंग को पहले से सूचना देनी होती है ताकि पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसमें विदेश यात्रा भी शामिल है।

दिल्ली सीएम की सुरक्षा में फिर बदलाव, सरकार ने सीआरपीएफ को हटाया, दिल्ली पुलिस देगी रेखा गुप्ता को सिक्योरिटी

#governmentwithdrawscrpffromcmrekhagupta_security

केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा को वापस ले लिया है। यह सुरक्षा उन्हें कुछ दिन पहले एक हमले के बाद दी गई थी। अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा फिर से दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है। बता दें कि रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त की सुबह सिविल लाइंस में उनके कैंप कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने हमला किया था।

हमले के बाद बढ़ाई गई थी सुरक्षा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त को उनके कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस हमले को उनकी हत्या की सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया था। इस घटना के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशिष्ट व्यक्तियों को दी जाने वाली सीआरपीएफ की ‘वीआईपी’ सुरक्षा शाखा को केंद्र के ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था।

चार दिन में सरकार का यू टर्न

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पहले सीआरपीएफ सुरक्षा देने का आदेश तैयार किया था, लेकिन बाद में योजना बदली गई और कवर हटाने के आदेश जारी कर दिए गए। अब दिल्ली पुलिस सीएम गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, हमले के बाद सिक्योरिटी में हुआ बदलाव

#rekhaguptaattackchangessecurity_arrangements

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान कर दी है।

सीआरपीएफ ने संभाली कमान

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी का सीआरपीएफ सिक्योरिटी कवर दिया जाएगा। सीआरपीएफ ने बीती रात से ही दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है, जो जेड श्रेणी की है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता सेंट्रल प्रोटेक्टी नहीं थीं। हमले से पहले उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस पर थी। कल दिल्ली सीएम पर हमले के बाद ये अहम फैसला लिया गया है जिसके तहत रेखा गुप्ता को सीआरपीएफ जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।

जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव

सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुए बदलाव में तय किया गया है कि जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा अब नए सिरे से होगी। जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी सीएम के नजदीक न जा पाए और सुनवाई के दौरान पहले शिकायत को वेरीफाई किया जाएगा इसके बाद ही सीएम उस मामले पर सुनवाई करेंगी।

आरोपी राजेश खिमजी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

इससे पहले, दिल्ली में बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी राजेश खिमजी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी राजेश को दिल्ली पुलिस ने देर रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित एक मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया।

सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास पर बुधवार सुबह साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान फरियादी बनकर आए एक युवक ने अचानक मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। आरोपी ने सीएम को कुछ पेपर दिए इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। बाद में आरोपी ने सीएम का हाथ और बाल पकड़े और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरोपी ने सीएम को थप्पड़ भी मार दिया। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने थप्पड़ मारने की बात से इंकार किया है। आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।