सरायकेला :कंपनी स्थापना के विरोध में हथियाडीह के ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ किया जोरदार प्रदर्शन।
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड एक अंतर्गत हथियाडीह में माझी बाबा शम्भु मार्डी की अध्यक्षता में ग्रामसभा कर गांव में कंपनी स्थापना का विरोध किया गया.
साथ ही पारंपारिक औजारों के साथ प्रदर्शन कर कंपनी स्थापना के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया. मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी ने कहा हथियाडीह में मेसर्स जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित जमीन को लेकर विवाद जारी है.
इसी के तहत विगत 18 दिसंबर को संवैधानिक तरीका से उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, झारखंड के महामहिम राज्यपाल तथा केंद्रीय वन मंत्रालय नई दिल्ली के नाम मांग पत्र सौंपी गई थी, परंतु किसी भी तरह का पहल नहीं होने के कारण 26 दिसंबर को कंपनी के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिये एक आवेदन स्थानीय प्रशासन को दिया गया था.
इसमें भी कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकला तो ग्राम सभा ने यह निर्णय लिया कि पांच जनवरी 2024 को ग्राम सभा अपने स्तर से पहल करेगी एवं अंतिम विकल्प के रूप में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगी।
Dec 30 2023, 14:50