*पुराने टिकट घर मे फंसे सांड को स्टेशन मास्टर व स्थानीय लोगों की सक्रियता से कड़ी मशक्कत बाद निकाला*
नवाबगंज गोंडा। कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन के पुराने टिकट घर मे फसे सांड को स्टेशन मास्टर व स्थानीय लोगों की सक्रियता से कडी मशक्कत बाद निकाला गया लोग कर रहे हैं सराहना।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के कटराशिवदयालगंज (गोण्डा)। रेलवे स्टेशन के पुराने टिकट घर पर शुक्रवार की दोपहर एक साड़ फंस गया ।जानकारी मिलने पर रेलवे स्टेशन मास्टर आर एन यादव ने जैसीबी लगाकर कडी मशक्कत के बाद साड़ को बाहर निकाला गया।
इस घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी पप्पू सागर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पुराने टिकट घर जो कि जीर्ण-शीर्ण है। घुमंतु जानवर फंस गया था। पहले लोग निकालने मे लगे पर सफल नही हुए। तब आईडब्ल्यू एसबी सिंह को सूचना दी गई तो जेई रणधीर कुमार सिंह और स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया ।
जेसीबी बुलाकर सांड को बचाकर करीब दो घंटे की कडी मशक्कत बाद निकाला गया । इस मौके पर रेलवे के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के प्रयासों से सांड को बचाया जा सका है। लोग रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों की तारीफ करते नजर आये।
Dec 29 2023, 20:31