दुमका : स्थायीकरण सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर जल सहिया का विशाल रैली, सरकार व विभागीय अधिकारियों पर उठाया सवाल
दुमका : स्थायीकरण और वेतनमान सहित सात सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को जल सहिया यूनियन ने विशाल रैली निकाली। यूनियन की जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा के नेतृत्व में निकाली गयी यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए समाहरणालय भवन और जल स्वच्छता प्रमंडल पहुंची जहाँ यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने उपायुक्त एवं कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा।
![]()
![]()
बाद में पुराने समाहरणालय परिसर में यूनियन द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रमण्डलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि सरकार जल सहिया के अधिकारों का हनन कर रही है। सरकार की उदासीनता की वजह से जल साहियाओ का वेतनमान लागू नहीं हो पा रहा है। प्रमण्डलीय सलाहकार समिति सदस्य सह मुखिया संघ के अध्यक्ष राजू पुजहर ने कहा कि जल सहियाओ को उनका हक़ व अधिकार मिलना चाहिए और उनलोगों के आंदोलन का वो समर्थन करते है। जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने विभागीय अधिकारियों और संवेदको पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि स्थानीय स्तर से जुड़ी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारी और संवेदक गंभीर नहीं है। कहा कि जल सहिया से जुड़ी अधिकारों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। वेतनमान और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। सभा को जिला सचिव पिंकी गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रंजन पांडे, जिला संगठन सचिव सुशीला देवी, जिला उपाध्यक्ष शर्मीला हांसदा आदि ने संबोधित किया। मौके पर सलाहकार समिति सदस्य निवास यादव, दिलीप साह, संजय सिंह, प्रमोद यादव, सुबोध यादव, फूल कुमारी देवी, सहाना खातून, जेब टुडू, सुनीता मरांडी, संगीता हेमब्रम, शीला हांसदा, आरती टुडू, चिंता देवी सहित कई जल सहिया मौजूद थी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

















Dec 29 2023, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.7k