/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चौलीवासा मे 150 लोगो के बीच किया गया कंबल का वितरण saraikela
चौलीवासा मे 150 लोगो के बीच किया गया कंबल का वितरण

सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखंड के चौलीवासा मे शुक्रवार को प्रदीप वर्मा फाउंडेशन की ओर से बढ़ते ठंड को देखते हुए 150 गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान चामुराम भुईया ने बताया की प्रदीप वर्मा फाउंडेशन की ओर से बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। 

उन्होंने कहा करीब डेढ़ सौ लोगों के बीच कंबल बांटा गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतिलाल कुंभकार, जिला मिडिया सह प्रभारी मनोहर दास, एससी मोर्चा जिला मंत्री चामुराम भुईयां, मंडल मंत्री तपन मंडल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री निशिकांत महतो, लालटू साहू, जितेन दास, जितेन भईया, पालटन महतो, राजेश भुईयां एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

अनियंत्रित ऑटो पुलिया से नीचे गिरा, चार लोग घायल

सरायकेला : कोल्हान के चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 से जयदा मंदिर जाने वाले रास्ते मे पुलिया पर मंदिर से पूजा कर लौटने के दौरान एक ऑटो अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गीर गई। इस दुर्घटना मे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायलों की पहचान आदित्यपुर मांझी टोला निवासी कुमकुम सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, अनु सिंह व शिला सिंह के रुप मे हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी लोग जयदा मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे इसी क्रम मे दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के सूचना मिलते ही चौका पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को ईलाज के लिए पेट्रोलिंग वाहन व एंबुलेंस पर लेकर चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।

जेएचसीएस एफसी को पराजित कर टीटीपी एस लालपानिया बना चैंपियन

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के काशीडीह मे शुक्रवार को झारखंड युथ क्लब काशीडीह की और से 50 वां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में 12 दलों ने अपना सहभगिता निभाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ झामुमो नेता सुखराम हैंम्ब्रम ने विधिवत रुप से फीता व केक काटकर किया। इस दौरान कमेटी की और से अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी के साथ भव्य तरीके से किया गया।

प्रतियोगिता में जेएचसीएस एफसी को पराजित कर टीटीपी एस लालपानिया चैंपियन बना वही तीसरे स्थान पर बोराबिंधा एफ सी की टीम रही। प्रतियोगिता में चैंपियन टीम को नकद 46 हजार रुपये व उपविजेता टीम को नकद 35 हजार तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नकद 20 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर चौलीवासा पंचायत के मुखिया ममता हैंम्ब्रम, पंसस रिंकी गांगुली, विश्वनाथ मंडल, दुखु सिंह मुंडा, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू, ज्ञानरंजन हैंम्ब्रम, हरप्रसाद मुर्मू, राजीव रंजन हैंम्ब्रम, हरिलाल किस्कु,करम चांद मांझी, दुसाशन मार्डी आदि काफी संख्या मे खेल प्रेमी व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

ईचागढ़ विधानसभा से सैकड़ो किसान शहीद किसान मेला में होंगे शामिल : मनोज

सरायकेला : खरसावां हेलीपैड मैदान गौढ़पूर में पहला जनवरी को भारत सरकार के कृषि मंत्री श्रीमान अर्जुन मुंडा जी के Sand निर्देआयोजनश पर एकदिवसीय शहीद किसान मेला का भव्य होगा। जिसमें ईचागढ़ विधानसभा के सातों मंडल से सैकड़ो की संख्या में किसान शहीद किसान मेला में शामिल होंगे

उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को समाधान केंद्र चांडिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने दी। इस दौरान मनोज कुमार महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा कि ओर से एक जनवरी को आयोजित होने वाली शहीद किसान मेला में जिला के समस्त प्रगतिशील किसानो को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया। साथ ही उन्होंने किसानो से आयोजित होने वाले कार्यशाला का लाभ लेने और कृषि के क्षेत्र में राज्य और देश को और सशक्त बनाने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा नेत्री सारथी महतो, खुदी सिंह सरदार, मदन सिंह सरदार, बलराम महतो, प्रशांत मेंईती, खगेन महतो, मोतीलाल कुम्भकार, भरत महतो, समीर मंडल, गंगासागर पाल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सराईकेला : शहीद पार्क खरसावां में राज्य के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त

सरायकेला : खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्रीगण के शहीद पार्क खरसावां में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारीयों का आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार नें जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ शहीद पार्क खरसावां का निरीक्षण कर जायजा लिया।

 निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधीक्षक सरायकेला एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नें शहीद पार्क के शहीद स्थल, आवागन हेतू अलग-अलग गेट, शहीद पार्क एवं आस-पास में साफ-सफाई, जूता चप्पल स्टैंड, पार्किंग, गेस्ट, चांदनी चौक आदी पर किए जा रहें तैयारियों का जायजा ले 31 दिसंबर 2023 तक सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त नें शहीद समिति एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक किए गए तैयारियों की समीक्षा की आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय रीती-रीवाज के तहत पूजा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी, प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित करवाई का मिला आश्वासन

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

जनता दरबार में भूमि विवाद, गम्हरिया प्रखंड के शोभापुर पंचायत नें राशन वितरण में अनियमितता बरतने, गॉलब्लैडर के ऑपरेशन हेतु आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने, राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में हाथी के हमले से मृत के आश्रित को लंबित मुआवजा राशि भुगतान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

 आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आदित्यपुर निवासी अनीता रानी डेय के गोलब्लैडर के ऑपरेशन हेतु आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ प्रदान करने संबंधित प्राप्त आवेदन पर उपायुक्त के निदेशक अनुसार सभी त्रुटियां दूर करते हुए ऑन द एक्सपोर्ट आयुष्मान कार्ड का अनुमोदन किया गया, साथ ही राजनगर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत में हाथी के हमले से मृतक के आश्रित को लंबित भुगतान राशि यथाशीघ्र भुगतान करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया वही गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत शोभापुर पंचायत में मा दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन वितरण में अनियमितता पर जाँचपरान्त आवश्यक करवाई करने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने जनता दरबार में आये एक दर्जन से अधिक मामलों का किया निष्पादन

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग एक दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

छात्र संगठन एआईडीएसओ ने मनाया 70 वां स्थापना दिवस

सरायकेला : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टुडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन सराइकेला खरसावां जिला कमिटी की ओर से गुरुवार को एआईडीएसओ का 70वां स्थापना दिवस चांडिल मे मर्यादापूर्वक मनाया गया। इस दौरान सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि एआईडीएसओ अपने स्थापना काल से ही जनवादी धर्मनिरपेक्ष और वैज्ञानिक शिक्षा की मांग को लेकर छात्रों को संगठित करने का काम कर रहा है।

आज झारखंड ही नहीं देश के सभी राज्यों में संगठन छात्रों की समस्याओं को लेकर आंदोलन संगठित कर रहा है। छात्र और शिक्षाप्रेमियों की यह लड़ाई सिर्फ शिक्षा बचाने की ही लड़ाई नहीं है, बल्कि सभ्यता और इंसानियत बचाने की भी लड़ाई है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की बदहाली अपने चरम पर है।

सरकार द्वारा शिक्षा बजट में कटौती एवं आवश्यक संसाधनों की कमी की वजह से आज सार्वजनिक शिक्षा हांफ रही है। सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति-2020 बची-खुची सरकारी शिक्षा को भी समाप्त कर रही है। यह शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व साम्प्रदायीकरण की ब्लूप्रिंट के सिवा कुछ नहीं है।

साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए सरायकेला खरसावां से 15 सदस्य बालक/ बालिका की टीम डुमरी रवाना

सरायकेला : टाइगर जगन्नाथ महतो मेमोरियल 10 वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को सरायकेला खरसावां से 15 सदस्य बालक/ बालिका टीम गिरिडीह डुमरी के लिए ट्रेन से रवाना हुए।

झारखंड साइकलिंग संघ के संयुक्त सचिव एवं सरायकेला खरसावां जिला के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सरायकेला जिला के कुल 15 खिलाड़ी बालक वर्ग में सुंदर मुर्मू, मुकेश केवट, श्याम सुंदर टुडू, शंकर माझी, सुशीला हेंब्रम, संतोषी मांझी, लक्खी मार्डी, बबली हसदा, श्रीमती टुडू, सुमित्रा, सुनीता मांझी, बालक वर्ग में जिसमें कोच के रूप में दिलीप कुमार गुप्ता बालिका टीम के कोच मे अंजली सिंह मुंडा आदि शामिल है।

चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओ ने बांटी लड्डू


सरायकेला : झारखंड मे हेमंत सोरेन सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरे होने एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन लीज मामले के याचीका खारीज होने पर ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओ ने चावलिवासा बडामटांड में लड्डू बांट कर खुशी मनाया।

इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष समर भुईया, अजीत सिंह मुंडा, ज्ञान रंजन हेंब्रम, निपेन महतो, रविंद्र नाथ मुखर्जी, करम हेंब्रम, शंभू भुईया, झनटु प्रामाणिक आदि उपस्थित थे।