सराईकेला : शहीद पार्क खरसावां में राज्य के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त
सरायकेला : खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्रीगण के शहीद पार्क खरसावां में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारीयों का आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार नें जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ शहीद पार्क खरसावां का निरीक्षण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधीक्षक सरायकेला एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नें शहीद पार्क के शहीद स्थल, आवागन हेतू अलग-अलग गेट, शहीद पार्क एवं आस-पास में साफ-सफाई, जूता चप्पल स्टैंड, पार्किंग, गेस्ट, चांदनी चौक आदी पर किए जा रहें तैयारियों का जायजा ले 31 दिसंबर 2023 तक सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त नें शहीद समिति एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक किए गए तैयारियों की समीक्षा की आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय रीती-रीवाज के तहत पूजा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
Dec 29 2023, 19:40