मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के तहत दी जायेगी निशुल्क कोचिंग
गोण्डा । गोण्डा में जनवरी के प्रथम सप्ताह से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि सर्व समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जनपद स्तर पर पुलिस परीक्षा की तैयारी हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में जनवरी के प्रथम सप्ताह से समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क कोचिंग का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग के लिये छात्र व छात्राएं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन में आगामी 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों की संख्या अधिक होने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा अथवा स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कोर्स कोआर्डिनेटर रूपेश पाण्डेय से मोबाइल नंबर से 6386762962 पर संपर्क किया जा सकता है।
Dec 29 2023, 18:09