/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *किसान भाइयों से अपील,मौसम तापमान में गिरावट होने से फसलों को बचाने हेतु जानकारी:कृषि अधिकारी* sultanpur
sultanpur

Dec 29 2023, 02:57

*किसान भाइयों से अपील,मौसम तापमान में गिरावट होने से फसलों को बचाने हेतु जानकारी:कृषि अधिकारी*
जनपद सुल्तानपुर के किसान भाइयों से अपील है कि वर्तमान में तापमान की गिरावट एवं आद्रता वृद्धि के कारण रवि फसलों में लगने वाले सामयिक कीट व रोग के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है जिसके बचाव हेतु संस्तुतियां निम्नलिखित हैं। यह कृषि विभाग द्वारा किसान भाइयों को जानकारी दी गई है। फसलों को पहले से बचाने हेतु सिंचाई अथवा खेत की उत्तर व पश्चिम मेढ़ पर शाम के समय धुआं करें,सल्फर का प्रयोग भी फसलों को बचाने में कारगर हैं। छोटे पौधों को घासपूस से बनी टाटियों से ढककर सुरक्षित किया जा सकता है। गेहूं में शंकरी पत्ती व चौड़ी पट्टी वाले खरपतवारों से रोकथाम हेतु प्रथम सिंचाई के बाद 30 से 35 दिन की फसल में सल्फोसल्फयूरान 75% व मेटसाल्फ्यूरन 20% डब्लूपी की एक-एक यूनिट मात्रा प्रति एकड़ खेत हेतु 100 मीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। पीली गेरुई प्रोपिकोनाजोल 25% ईसी की 1.25 लीटर मात्रा को 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। सरसों में सफेद गेरूई तुलासिता व पत्ती धब्बा रोग से आलू में पछैती अंगमारी रोग के बचाव हेतु मैनकोजेब 75% डब्लूपी अथवा जिनेब 75 डब्लूपी की 2.00 किलोग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर अनुसार 300 से 400 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। चना मटर मसूर की फसल में सेमीलूपर कीट की रोकथाम के लिए 50-50 बर्ड पर्चर प्रति हेक्टेयर की दर से लगना चाहिए,जिस पर चिड़िया बैठ कर सुंडियों को खा सकें।

sultanpur

Dec 29 2023, 01:33

*तापमान में गिरावट आने से लोग घरों में दुबके,स्कूल हुए बंद*
सुल्तानपुर जनपद में एक दिन पहले तक लोग दिन में शर्त और टी-शर्ट तक पहने हुए टहलते दिख रहे थे। लेकिन बृहस्पतिवार को भोर से ही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने पूरे जिले की तस्वीर ही बदल दी। दिनभर कोहरा छाया रहा,जिससे तापमान अचानक आठ डिग्री नीचे आ गया,जिससे सूर्यदेव का दिनभर में एक बार दीदार तक भी नहीं हुआ।शहर चौक-चौराहों से लेकर गलियों व घरों के सामने लोग अपने को ठंड से बचाने एवं गर्म रहने के लिए अलाव जलाए हुए दिखे। इस वर्ष में पहली बार जाते हुए साल में लोगों ने गलन का एहसास कियाएक दिन पहले अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा था। वही बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान घट कर 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जो सामान्य से 8 डिग्री नीचे रहा। ऐसे में शहर में लोग घरों से कम ही निकलते दिखाई दिए।
मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण ही जिला प्रशासन ने स्कूलों को अगले दो दिन के लिए बंद करने की घोषणा कर दी। हालांकि रात का तापमान यानी न्यूनतम तापमान पिछले एक सप्ताह की तर्ज पर ही बढ़ता रहा।

sultanpur

Dec 29 2023, 01:06

*800 बसों से 50 हजार कार्यकर्ता जाएंगे अयोध्या : आशीष पटेल,प्रभारी मंत्री*
*प्रभारी मंत्री ने भाजपा जिला कार्यालय पर अयोध्या तैयारी की समीक्षा की*

*जिले के आला अधिकारियों की बैठक में प्रभारी मंत्री ने सुचारू ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था की हिदायत दी*

*प्रभारी मंत्री ने तदर्थ शिक्षकों को शासनादेश अनुसार बकाया वेतन भुगतान के लिए सीडीओ को किया निर्देशित* सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने आज पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए की गई तैयारीयों की समीक्षा की।इसके लिए सांसद,विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख सहित मंडल व शक्तिकेंद्रों के कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक वाहन के लिए वाहन प्रमुख भी बना दिए गए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले से 800 बसों व अन्य चार पहिया वाहनों से लगभग 50 हजार कार्यकर्ता अयोध्या में प्रधानमंत्री जी की जनसभा में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इस मौके पर कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, अपना दल अध्यक्ष अविनाश पटेल,सुभासपा के जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश निषाद, कार्यक्रम संयोजक आनंद द्विवेदी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, जिला उपाध्यक्ष संजय त्रिलोचंदी,आलोक आर्या व सुनील वर्मा, जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, मनोज मौर्य व राजित राम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र द्विवेदी, सुभासपा प्रदेश सचिव संजय दूबे, सुभासपा आईटी सेल जिला संयोजक दुर्गेश पाण्डे,राहुल श्रीवास्तव, ऋसभ वर्मा, कपिल तिवारी, शिवम् मिश्रा,सतीश पांडेय आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी की बीजेपी कार्यालय से प्रभारी मंत्री आशीष पटेल सीधे पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की मौजूदगी में प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर 30 दिसंबर को सुचारू ट्रैफिक व सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इस दौरान तदर्थ शिक्षकों की बहाली को लेकर भाजपा जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री को शासनादेश के अनुसार तदर्थ शिक्षकों को 16 महीने के वेतन भुगतान किए जाने का मांग पत्र सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि आपकी मांगों का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।प्रभारी मंत्री ने तदर्थ शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान के लिए सीडीओ अंकुर कौशिक को निर्देशित किया।

sultanpur

Dec 28 2023, 17:10

*गनपत सहाय PG कालेज सुलतानपुर के उर्दू विभाग के पांच छात्रों व राजनीति विज्ञान में एक छात्र का PGT उर्दू /राजनीति विज्ञान बिहार में हुआ चयन*
सुलतानपुर,गनपत सहाय पी० जी० कालेज सुलतानपुर का उर्दू विभाग इस समय विकास के चरम पर है। पिछले चार-पांच वर्षों से उर्दू विभाग की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा रहे हैं। उत्तर प्रदेश टीजीटी/पीजीटी परीक्षा, यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा हो या इस बार बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा सभी में इस कालेज के अन्य विभागों के साथ साथ उर्दू विभाग से दर्जनों छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है। इस बार उर्दू विभाग की पांच छात्र- छात्राओं ने बिहार लोक सेवा आयोग की पीजीटी उर्दू परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें भोआं गांव के माह आलम सुत मुहम्मद राशिद,गंजेहडी से उज़मा मिर्ज़ा पुत्री अशफाक बेग,डिहवा की गुलशाना बानो पुत्री इकबाल हुसैन,मोहम्मद फ़ैयाज,इरम इत्यादि शामिल हैं। इन छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक डॉक्टर शहनवाज़ आलम सहायक प्रोफेसर उर्दू विभाग गनपत सहाय पी० जी० कालेज को दिया है और कहा कि हम लोगों की सफलता डॉ.शहनवाज़ आलम के प्रयासों का नतीजा है।राजनीति विज्ञान में आदित्य तिवारी का चयन हुआ है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय,प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा, आशीष कुमार पाण्डेय शनि ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। इन छात्र छात्राओं को बधाई देने वालों में डाक्टर शहनवाज़ आलम,प्रोफे़सर जयशनाथ मिश्र,प्रोफे़सर मोहम्मद शाहिद,प्रोफे़सर समीर सिन्हा,प्रोफे़सर मोहम्मद शमीम,प्रो.शक्ति सिंह,प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी प्रोफे़सर मनोज मिश्र,प्रोफे़सर नीलम तिवारी,प्रोफे़सर गीता त्रिपाठी,प्रोफे़सर राजीव श्रीवास्तव,डॉ. अभिषेक कुमार,डॉ.आलोक तिवारी,डॉ. उर्मिला,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,डॉ. रविशंकर,डॉ.अनुज पटेल और कालेज के सभी प्रध्यापक शामिल हैं।

sultanpur

Dec 28 2023, 10:41

*कोहरे का दिखा असर,कही ट्रेन लेट तो कहीं बस,समय से सवारी न मिलने से मजदूर ने रैन बसेरे में रात गुजारी*
सुल्तानपुर,साल खत्म होते-होते आसमान ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। गलन बढ़ने से लोग घरों में दुबकने लगे हैं। कोहरे का सीधा असर यातायात पर भी पड़ा है। ट्रेनें जहां लेट हो रही हैं वही रोडवेज बसों के पहिये थम कर चल रहे हैं। दरअसल आपको बता दे कि शहर के अंदर आज कोहरे व बढ़ी हुई ठंड के चलते बीती रात सड़कों पर जल्द सन्नाटा पसर गया। वही कोहरे के चलते ट्रेन कई कई घंटे लेट चल रही। मुंबई आदि स्थानो को जाने वाली ट्रेनें लगभग 6 घंटे लेट चल रही। जिसके कारण यात्रियों और लोगों को कोहरे एवं कड़ाके की ठंड में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हा। उधर दूरदराज से शहर आकर मजदूरी करने वाले लोग भी कोहरे के चलते वाहन नहीं मिलने से घरों को नहीं पहुंच पा रहे। ऐसे में प्रशासन की ओर से बनाए गए रैन बसेरे में ही उन्हें रात काटनी पड़ी। जहां अलाव की व्यवस्था की गई थी। यही नहीं बल्कि फ्लाइट भी कोहरे के कारण लेट उड़ान भर रही है।

sultanpur

Dec 27 2023, 19:38

*रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत की डिमांड की,मामला पहुंचा उच्चाधिकारियों तक*
सुल्तानपुर में मानवता को शर्मशार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैंसर पीड़ित युवक ने इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आवेदन किया था, लेकिन रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल ने रिश्वत की डिमांड कर डाली। पीड़ित ने मना किया तो लेखपाल रिपोर्ट लगाने को तैयार ही नहीं हुआ। तिल तिल पैसों के लिए जूझ रहे आज कैंसर पीड़ित ने रिश्वत दी तब जाकर लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने का आश्वासन दिया है। दरअसल कुड़वार ब्लाक के स्थानीय कस्बे का रहने वाला जुबैर अहमद पिछले करीब डेढ़ दो साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित है। लगातार इलाज के दौरान उसके पैसे खत्म हो गए। लोगों से इलाज के नाम पर उसने उधार भी लिया, लेकिन फिर पैसों की जरूरत पड़ी तो जुबैर ने स्थानीय इसौली विधायक ताहिर खान से पैड लिखवा कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आवेदन किया। आवेदन जमा होने के बाद जब इसके कागजात लेखपाल रमेश के पास पहुंचे तो उसने 10 हजार रुपयों की डिमांड कर डाली। जुबैर ने मना किया तो मनबढ़ लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया। पैसों की तंगी से जूझ रहे जुबैर ने किसी तरह 500 रुपयों की व्यवस्था की, और आज जाकर लेखपाल को दिया। तब जाकर लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने का आश्वासन दिया है।

वहीं इस बारे में एसडीएम सदर से बात की गई तो उन्होंने इस घटना के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही। बहरहाल उन्होंने साफ कहा कि इस तरीके का कोई मामला सामने आता है तो लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

sultanpur

Dec 27 2023, 17:44

*करौंदीकला-रवनिया सड़क होगी टू लेन,शासन ने बजट किया जारी*
*सांसद मेनका व विधायक राजेश गौतम का प्रयास लाया रंग,जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण*

सुल्तानपुर,लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए सांसद मेनका संजय गांधी व क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम का प्रयास व पहल रंग लाया है।शासन ने 26 दिसंबर 2023 को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र जारी कर करौंदीकला से रवनिया तक को टू लेन करने के लिए बजट की मंजूरी दे दी है।शासन ने मंजूरी के साथ ही 6 करोड़ 46 लाख 22 हजार रुपए अवमुक्त कर दिए हैं।9.800 किमी.सड़क के टू लेन बनाने में कुल 25 करोड़ 84 लाख 88 हजार रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृत शासन ने प्रदान की है।जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर देगा।10 किमी. लंबी यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी व क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने जर्जर करौंदीकला -रवनिया सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कर टू लेन बनाने के लिए 19 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण के लिए आस्वस्त किया था।इसके पहले सांसद मेनका संजय गांधी ने 12 जनवरी 2023 को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर उपरोक्त सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया था।सांसद ने 22 जुलाई 2023 को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखकर सड़क की शासकीय व वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर जल्द काम शुरू कराने का अनुरोध किया था। सांसद व विधायक की पहल का प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय रघुवंशी,ब्लॉक प्रमुख सर्वेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष सुनील सोनी, फतेह बहादुर सिंह, विक्की वर्मा,शैलेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व प्रमुख शिव नारायण वर्मा, सुनील सिंह, विवेकानंद उपाध्याय, प्रधान बबलू सिंह, प्रधान अखिलेश सिंह आदि ने खुशी प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया है।

sultanpur

Dec 27 2023, 17:28

*ठंड के मौसम में कंबल वितरण का कार्यक्रम हम सभी के लिए प्रेरणादाई है: ARTO नंद कुमार*
*ठंड के मौसम में कंबल वितरण का कार्यक्रम हम सभी के लिए प्रेरणादाई है: ARTO नंद कुमार*
इस बढ़ती ठंड मे गरीब व्यक्ति को राहत पहुंचे इसके लिये कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब सुल्तानपुर युवराज के द्वारा मीत एसोसिएट्स,अमहट के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि श्री नन्द कुमार, ARTO सुल्तानपुर की गौरवमयी उपस्थिति में लगभग 100 गरीब लोगों को कम्बल का वितरण किया गया।

ARTO नंद कुमार ने सभी लाभार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के पुनीत कार्यों से आपको लाभ मिलता है एवम समाज में सहयोग की भावना बढ़ती है। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा के लाभ एवं नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं कहा कि यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं सुरक्षित रहें। और उन्होंने यह भी आह्वान किया कि जो भी सक्षम व्यक्ति हैं वह आगे आकर गरीब लोगों की मदद अवश्य करें। मीत एसोसिएट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि लायंस क्लब एक इंटरनेशनल संस्था है जो कि समाज में जहां भी जैसी जरूरत होती है, उसके लिए सदैव तत्पर रहती है एवं उन्होंने लायंस क्लब सुल्तानपुर युवराज के सभी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया। लायंस क्लब सुल्तानपुर युवराज के अध्यक्ष ला नरेंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में ला विनय जायसवाल, ला उमेश कौशल, ला धर्मेंद्र जायसवाल,ला नरेश माहेश्वरी, ला विनोद गुप्ता, ला रजनीश अग्रवाल, ला संजय गुप्ता, ला प्रवीण अग्रहरि, ला वरिंदर कौर, गुरशीन कौर, मीत एसोसिएट के जी एम सेल्स रामराज यादव, प्रेम शंकर पांडे, हबीब अहमद, मो खालिद आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

sultanpur

Dec 27 2023, 16:52

*गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र: 2021-22 में बी.एड. पाठ्यक्रम*
सुलतानपुर,स्थानीय गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र: 2021-22 में बी.एड. पाठ्यक्रम में अध्ययन किए हुए विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना (Digiशक्ति) के तहत निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण आज दिनांक 27/12/2023 को पूर्वाह्न 10 बजे से महाविद्यालय के महिला विभाग परिसर सीताकुण्ड में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य मा.आशीष पाण्डेय (सनी) व उप प्राचार्य प्रो.नीलम तिवारी के द्वारा सभी लाभार्थियों को स्मार्टफ़ोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि मा.आशीष पाण्डेय ने छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना आप सब के हित को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गई है। आपसे अपेक्षा है कि इस स्मार्टफोन का सदुपयोग करेंगे और अपने अकादमिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।उप प्राचार्य प्रो.नीलम तिवारी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की इस योजना का उचित उपयोग कीजिए। बी.एड.विभागाध्यक्ष डॉ.संध्या श्रीवास्तव ने सभी लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मार्टफोन वितरण योजना समिति के सह-अध्यक्ष श्री रविशंकर शुक्ल,कार्यालय अधीक्षक राजकुमार पाण्डेय, आशुलिपिक आशुतोष श्रीवास्तव,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुभाष मिश्र,विनय, अंकित सिंह,नंदलाल विश्वकर्मा,भूपेंद्र श्रीवास्तव एवं राजेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।

sultanpur

Dec 27 2023, 10:31

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय के वाहनों की की गई जांच*
सुल्तानपुर,परिवहन विभाग सुल्तानपुर द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालयों के वाहनों की सघन जांच की गई। विद्यालयों के वाहनों में 45 वाहनों की जांच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार द्वारा की गई। मौके पर जांच अधिकारी द्वारा दो विद्यालय के वाहनों का सीट बेल्ट पर और एक का ओवरलोडिंग पर चालान किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकुमार ने बताया कि सभी विद्यालय के प्रबंधक अपने विद्यालय के वाहनों को संपूर्ण रूप में ठीक करा ले। उसके पश्चात ही बच्चों को उससे विद्यालय पहुंचाएं।

अगर जांच में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन का चालान कर दिया जाएगा और इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सड़क के नियमों का पालन करते हुए ही यात्रा करें। सड़क पर किसी प्रकार का स्टंट न करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं।