डिजिटल क्रॉप सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण
गोण्डा । जनपद में डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत जिओ रेफरेंसिंग किए गए शत प्रतिशत गाटों में क्रॉप सर्वे करवाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक- डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार, समस्त विकासखंडों के खंड विकास अधिकारियों, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा ई डिस्टिक मैनेजर एवं समस्त तहसीलों के प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 15 फरवरी, 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने के समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को भी मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाते हुए फसल सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान प्रत्येक सर्वेयर को प्रतिदिन 50 गाटा का सर्वेक्षण करना है।
इस हेतु पूर्व में 21 व 22 दिसंबर, 2023 को समस्त सर्वेयर को तहसील स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है।
Dec 28 2023, 18:49