*हरे पेड़ों को चोरी से काटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज*
मनकापुर(गोंडा) । वन रक्षक की तहरीर पर टिकरी रेंज में ग्यारह हरे पेड़ों को चोरी से काटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।वन विभाग ने लकडी बरामद भी करने का दावा किया है ।
क्षेत्र के टिकरी रेज के अशरफाबाद जंगल में तैनात वन रक्षक राम सेवक ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि अशरफाबाद जंगल के सागौन के कीमती पेडो को अज्ञात चोरो द्वारा काट लिया गया।जिसे वन विभाग की टीम ने काटे गये ग्यारह पेडो को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने वन रक्षक के तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वन अधिनियम व माल बरामदगी तहत मुकादमा दर्ज किया है।वही वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि बरामद लकडी को अशरफाबाद चौकी पर रखवा दिया गया है।
Dec 28 2023, 16:39