सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज जिले के सात प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में शिविर का आयोजन
जिले में आयोजित शिविर में कुल 11,800 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त, जिनमे 4080 से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आज सात प्रखंड तथा एक नगर निकाय क्षेत्र में "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। विदित हो कि आज सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड, खरसावां प्रखंड के बड़ाआमद, राजनगर प्रखंड के एदल, गम्हरिया प्रखंड के रपचा, कुचाई प्रखंड के रोलाहतु, ईचागढ़ प्रखंड के तुता , नीमडीह प्रखंड के हेवेन पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 34, 35, नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 08 तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 21 में शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए गए।
साथ ही विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया गया। आज जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविर में 11,800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 4080 से अधिक मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के कई योग्य एवं जरूरतमंद महिला- पुरुषों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिया गया।
सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल दिए गए। वहीं स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500-4500 का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को परिचय पत्र दिया गया। साथ ही कई लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। मौके पर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा उसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई।
जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन व निष्पादन की संख्या निम्न प्रकार है-
▪️ सरायकेला (मुंडाटांड) आवेदन- 2446 निष्पादन- 1275
▪️ खरसावां (बड़ाआमदा) आवेदन- 1365, निष्पादन- 636
▪️ कुचाई (रोलाहतु) आवेदन- 1223 निष्पादन- 569
▪️ राजनगर (विजाडीह) आवेदन- 1550 निष्पादन- 636
▪️ गम्हरिया (रापचा) आवेदन- 1353 निष्पादन- 180
▪️ ईचागढ़ (तुता) आवेदन- 2366 निष्पादन- 675
▪️ नीमडीह (हेवेन) आवेदन- 1061 निष्पादन- 337
▪️ नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड संख्या- 08) आवेदन- 212 निष्पादन- 131
▪️ नगर परिषद कपाली (वार्ड संख्या- 21) आवेदन- 254 निष्पादन- 00
Dec 27 2023, 19:03