/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग: 576 लीटर अवैध विदेशी शराब हुआ बरामद Hazaribagh
हजारीबाग: 576 लीटर अवैध विदेशी शराब हुआ बरामद


हजारीबाग: सहायक आयुक्त उत्पाद, हज़ारीबाग़ के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर सिंघरावां में एक कमरे की तलाशी ली गई।

 तलाशी के दौरान Imperial Blue Whisky 375ml 35 पेटी मे, McDowell's No1 Whisky 375ml 25पेटी में तथा Royal Stag 375ml Whisky 4पेटी में(कुल 576लीटर) अवैध विदेशी शराब शराब बरामद किया गया। 

 घटनास्थल से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जांच के क्रम में इस अभियोग में संलिप्त व्यकितयों के विरुद्ध वाद दर्ज किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधीक्षक के रवैए के खिलाफ़ धरने पर बैठे शिक्षक समूह, विधायक मनीष जायसवाल, अमित यादव सहित कई ने किया समर्थन

हजारीबाग:- जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सहायक अध्यापकों एवं सहायक शिक्षकों का मानसिक और आर्थिक दोहन के मामले को लेकर मंगलवार को हजारीबाग समाहारनालय के मुख्य द्वार पर उनके संघ द्वारा आयोजित धरने में विषेशरूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और उन्हें समर्थक करते हुए उन्हें संबोधित भी किया। 

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग के जिला शिक्षा अधीक्षक की मनमानी और वर्तमान राज्य सरकार दमनकारी नीति पर हुकूमत चलानी चाह रही है। जिसके तहत आप अपने हकों की मांगों को लेकर जो आंदोलन कर रहें हैं उसे आपके नेताओं को डराकर कुचलना चाहती है लेकिन आप निडर होकर अपनी मांगों को रखें हम हर मंच पर आपके जायज मांगों के समर्थन में साथ थे, हैं और रहेंगे ।

धरने को संबोधित करने के पश्चात हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता सहित संघ के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उनसे मामले के समाधान हेतु आग्रह किया। जिसके बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने शिक्षा शिक्षा अधीक्षक को बुलाकर संबंधित मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया ।

जिसके बाद शिक्षकों की खुशी देखते ही बनी। उन्होंने विधायक मनीष जायसवाल, विधायक अमित यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों का अपने विशेष तालियों के साथ अभिनंदन कर धन्यवाद भी दिया ।

हजारीबाग: डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न, कई योजनाओं की मिली मंजूरी


हजारीबाग:- उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य,शिक्षा एवं पेयजल आदि से संबंधित कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।

उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से जिले में कई योजनाएं संचालित है। संबंधित एजेंसी काम में तेजी लाएं साथ ही साथ योजनाओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा संचालित योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी योजना स्थल पर विजिट करें तथा योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता की अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करें। 

उन्होंने संबंधित विभागों को कहा योजनाओं की क्रियान्वयन के बाद योजना की उपयोगिता बनी रहे यह सुनिश्चित करना संबंधित विभागों की जिम्मेवारी है।

आज आयोजित बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र मे चिकित्सक/पारा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को अमल में लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे मॉड्यूलर ओटी अधिस्थापन के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। 

शेख भिखारी मेडीकल कॉलेज अस्पताल परिसर में अवस्थित स्टाफ आवास के उन्नयन कार्य के प्रस्ताव पर विचार विमर्श के बाद जिला परिषद को निर्माण कार्य को पूर्ण करने की स्वीकृति दी गई।

सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चुरचू में डॉक्टर एवं स्टाफ क्वार्टर के नव निर्माण के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गईं।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में बर्न यूनिट के अधिष्ठापन पर विचार विमर्श के बाद सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी में विविध कार्यों हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,हजारीबाग द्वारा 14,95,900 रु के प्राप्त प्राक्लन की स्वीकृति दी गईं l 

शिक्षा के क्षेत्र में विधालयों में किचेन सह स्टोर निर्माण कार्य हेतु भवन प्रमंडल, हजारीबाग को 19 विद्यालयों तथा एनआरईपी, हजारीबाग को 27 विद्यालयों में निर्माण कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

ग्राम सभा से अनुमोदित प्राथमिक/मध्य/उच्च विद्यालयों के उन्नयन कार्य हेतु सदर प्रखंड के मंडई खुर्द के मध्य विधालय, कसिया डीह, चलकुशा प्रखंड के पंचायत सलैया डीह अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विधालय, चटकरी, चौपारण प्रखंड के मध्य विधालय, सेलहराकला का चहारदीवारी निर्माण,विष्णुगढ़ प्रखंड के मध्य विधालय, भेलवारा का चहारदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्य, बरकठ्ठा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विधालय, मानपुर का चहारदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्य, इचाक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमुआरी का चहारदीवारी निर्माण, बड़कागांव प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरज़रा का चहारदीवारी निर्माण तथा चौपारण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय, हजारीधामना का चहारदीवारी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।

वहीं कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्रावास के उन्नयन कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई।

*जनता दरबार में आये एक दर्जन से अधिक मामले आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को किया अग्रसारित, निष्पादन करने का दिया निर्देश*


हज़ारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग एक दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

हज़ारीबाग: द्वादश ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का आयोजन किया गया


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग पुराना बस स्टैंड नियर सम्राट होटल के द्वारा बेहरी पंचायत भवन में द्वादश ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी व कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के द्वारा किया गया.

 इस दौरान शोभा यात्र निकाल कर पुरे गांव भ्रमण किया गया यह  दर्शन सात दिवसीय रखा गया है दिनांक 25.12.2022 से 31.12.2022 तक रहेगा भारत के विभिन्न स्थानों पर स्थापित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने में अथा धन शक्ति और समय खर्च होता है इस आध्यात्मिक दर्शन मेले में एक ही स्थान पर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिरों का दर्शन मात्र से जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति पाया जा सकता है। इसके साथ राजयोग, मेडिटेशन प्रशिक्षण, भी भी कराया जा रहा है तथा ग्राम विकास महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, तथा वेसन मुक्ती चित्र प्रदर्शनी, जैविक खेती के लाभ पर भी विशेष कार्यक्रम रखा गया है। मेले में विशेष आकर्षण अमरनाथ की गुफा है साथ-साथ प्रतिदिन 8:00 बजे और संध्या 5:00 बजे महा आरती का कार्यक्रम रखा गया है।

 इस कार्यक्रम मैं बैहरी पंचायत के मुखिया पप्पू यादव विक्की विक्की कुमार धान रंजीत यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

सखी मंडलों की बहनों के सम्मान में हजारिबाग विधायक ने शुरू की एक अनोखी पहल


हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल सरकारी और गैर सरकारी स्तर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता को तो लाभ पहुंचाते ही हैं निजी स्तर पर भी कमोवेश हरेक साल एक वे कई अनोखी योजना की शुरुआत भी करते आ रहें हैं। 

पूर्व में विधायक मनीष जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए नमो खेल श्रृंखला, बहन/बेटियों के शादी से उनके उनके बीच लहंगा वितरण, कई पर्व/त्यौहारों के उपलक्ष्य में क्षेत्र की माता बहनों के बीच साड़ी वितरण, शोकाकुल ज़रूरतमंद परिवारों के बीच नमो श्राद्ध राशन किट, कोरोना काल के दौरान विशेष सेवा अभियान, कपड़े का थैला वितरण, हाल ही में 25 जोड़े निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह के उपरांत अब क्षेत्र में कार्यरत सखी मंडलों की बहनों के बीच आकर्षक कालीन वितरण अभियान की शुरूआत की गई।

उन्होंने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत ढौठवा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ढौठवा के प्रांगण से कर दिया। यहां ढौठवा पंचायत के कुल 07 गांव जिसमें ढौठवा, कोनहर, मारीगढ़ा, मनार, गुरी, आमझर और बचरा के कुल 77 सखी मंडलों की हजारों दीदियों संग सीधा संवाद किया और अपनी और से सभी सखी मंडलों/ महिला समूहों के बीच आकर्षक कालीन का वितरण किया। 

विधायक मनीष जायसवाल भेंट किए गए कालीन को उन्होंने बेहद ही आकर्षक डिजाइन में अपने नाम और बीजेपी के लोगों के साथ बनवाया है। जिसमें एक साथ ग्रुप की दर्जनों बहनों के बैठने के उपयुक्त है ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र के विकास और जनसेवा के साथ समाज की आधी आबादी के सम्मान और उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील है और भविष्य में भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो चलती रहेगी लेकिन विकास के साथ समाज के जरूरतमंद वर्गों की चिंता करना भी हमारा दायित्व है और इसी दायित्व निर्वहन के तहत क्षेत्र की महिला सखी मंडलों की दीदियों के बीच सीधा संवाद कर उनकी समस्या से रूबरू होने और उसके समाधान की दिशा में प्रयास करने के साथ ही उनतक एक भाई की ओर से अपनी बहनों को आकर्षक कालीन भेंट करने की शुरूआत की है।

 विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आधी आबादी की मजबूती के बिना समाज और देश का विकास कदापि संभव नहीं है। ऐसे में उन्होंने आदि आबादी के मजबूती की दिशा में पहल करते हुए क्षेत्र के तमाम सखी मंडलों के सर्वांगीण सहयोग का निर्णय लिया है। उन्होंने सखी मंडलों की दीदियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें, बैंक लोन सहित अन्य प्रकार के सहयोग में एक भाई के रूप में मनीष जायसवाल आपके साथ है। कई बहनों के मांगों पर अमल करते उन्होंने यह घोषणा भी किया कि कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में कुल चार संकुल जेएसएलपीएस के स्थापित है जिन सभी कर संकुलों में अपने विधायक निधि की राशि से संकुल भवन का निर्माण कराने की स्वीकृति जल्द प्रदान करूंगा ।

जनोपयोगी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है नुक्कड़ नाट्य दल


हज़ारीबाग : सरकार की जनोपयोगी व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अब अपने पड़ाव की ओर है।  

यह अभियान हजारीबाग जिले में 24 नवंबर से 27 दिसंबर तक विभिन्न पंचायतों तथा नगर निगम क्षेत्र में शिविर लगा कर योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। 

जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में इन शिविरों का आयोजन कर लोगों को जन उपयोगी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। 

विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे इन शिविरों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है। इस अभियान को जन जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। प्राप्त आकड़ों के अनुसार इन शिविरों में योजनाओं का लाभ लेने के लिए अभी तक लगभग 2 लाख लोगों ने विभिन्न काउंटरों पर अपने आवेदन समर्पित कर दिए हैं, जिन पर प्रक्रिया के तहत कार्य किया जा रहा है। वहीं अब तक 70 हजार से अधिक आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है।

सरकार की सद्बुद्धि एवं सोई हुई मानवीय संवेदना को जागृत करने के लिए जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक यज्ञ हवन,


झारखंड की हेमंत सरकार की सद्बुद्धि एवं सोई हुई मानवीय संवेदना को जागृत करने के उद्देश्य से जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक यज्ञ हवन, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा- बचे एक साल में जनहित के कार्य कर लें हेमंत सरकार, 2024 में जनता करेगी जोरदार विदाई।

जमशेदपुर। झारखंड की हेमंत सरकार के खिलाफ सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। एक ओर जहां जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी वादों को लेकर लगातर हमलावर हैं। तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संवेदनहीनता पर सद्बुद्धि के लिए रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सामूहिक यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। 

जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में आयोजित यज्ञ हवन कार्यक्रम में पार्टी के वरीय नेताओं के संग बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल हुए। पांच सदस्यीय यज्ञाचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से हवन और यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस दौरान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली दिशाहीन सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए समस्त देवी-देवताओं से प्रार्थना की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की बुद्धि-शुद्धि के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया है। 

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि बड़े बड़े चुनावी वादों के सहारे सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शासनकाल में झारखंड के लाखों युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग, आदिवासी, दलित, पारा शिक्षक, पंचायत स्वयंसेवक, व्यापारी, सहायक पुलिकर्मी, मेडिकल स्टाफ सभी आंदोलनरत हैं। और जब राज्य की जनता सड़क पर उतरकर उनके वादों के अनुरूप अपना हक और अधिकार मांगती है तो निरकुंश हेमंत सरकार दमनकारी नीति के तहत उनपर लाठियां बरसाकर और झूठे मुकदमे के बल पर उनकी जनभावनाओं को कुचलने का प्रयास करती है। गुंजन यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन सत्ता के नशे में अपने विरोध में उठी हर आवाज को कुचलने का कार्य कर रहे हैं। 

भाजपा ने उनके सद्बुद्धि और तानाशाह सरकार की सोई हुई मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने के लिए सामूहिक यज्ञ हवन किया है। जिससे कि वे अपने कार्यकाल के शेष एक साल में जनहित से जुड़े कार्यों पर ध्यान दें। गुंजन यादव ने कहा कि 4 साल से मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की याददाश्त थोड़ी कमजोर हो गयी है। अब उनके वादों के अनरूप जनता आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में जोरदार तरीके से विदाई देगी ताकि वे राजनीति से सन्यास लेने को पूरी तरह से स्वतंत्र हो सके।

जरूरतमंदों के बीच ललिता देवी ने किया कंबल वितरण


हज़ारीबाग: मांडू के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की धर्मपत्नी मति ललिता देवी बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर कला एवं गोविंदपुर खूर्द के विभिन्न दसकर्म कार्यक्रम में पहुँचा।साथ ही साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए।श्रीमती ललिता देवी कहा कि पिछले कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं।ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल हैं।

इसके मद्देनजर ऐसे गरीब लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल का वितरण किया गया।इससे पूर्व भी कई बार कंबलों का वितरण किया जा चुका हैं।उन्होंने कहा की जरूरत को आगे भी ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किए जाएंगे। मौके में उपस्थित गोविंदपुर मुखिया प्रतिनिधि सोमर महतो भाजुमों युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो हरेंद्र महतो भगीरथ महतो प्रमोद सिंह दामोदर महतो खुबलाल भारती महेन्द्र महतो लखन महतो महेन्द्र कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित थे !

प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के जेल से रिहा होने पर हजारीबाग में उनके समर्थकों ने मनाई खुशी


 मिठाई खिलाकर एक- दूजे को दिया बधाई

हज़ारीबाग: देश के प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार बिहार निवासी मनीष कश्यप शनिवार को 9 महीने बाद पटना के बेऊर जेल से रिहा हुए। मनीष कश्यप के रिहा होने के बाद बिहार समिति संपूर्ण देश में उनके समर्थकों और चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

हजारीबाग में भी मनीष कश्यप के समर्थकों में खासा उत्साह दिखा। हजारीबाग के झील स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में मनीष कश्यप के भगवाधारी आकर्षक लुक की आदमकद तस्वीर के साथ हजारीबाग के उनके समर्थक मिठाई बांटकर खुशियां मनाते नज़र आए।

 यहां उनके जेल से रिहाई होने पर खुशियां मनाते हुए नेता, जनता, विद्यार्थी, मजदूर और पत्रकार एक साथ दिखे। सभी ने मनीष कश्यप की रिहाई पर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर जेल का ताला टूट गया- मनीष कश्यप छूट गया, सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित कदापि नहीं, मनीष कश्यप मत घबराना - तेरे पीछे सारा जमाना जैसे नारे खूब गूंजे। 

मौके पर भाजपा नेता सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की मनीष कश्यप की लोकप्रियता कुछ सत्ता में मदहोश लोगों को रास नहीं आई और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया लेकिन कानून पर उन्होंने भरोसा जताया और उनपर लगा एनएसए हटाया गया और आज जेल से रिहाई हुई है। यह सत्य की जीत है। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़ ने बताया की मनीष कश्यप महज एक पत्रकार ही नहीं राष्ट्रीय युवा हैं जो समाजहित और लोकहित में कार्य करते हैं। उनका जेल से बाहर आना बेहद खुशी की बात है।

 हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पत्रकारिता की दुनिया में एक अलग क्रांति लाने वाले, निर्भीक और निष्पक्षता के साथ सत्य की आवाज उठाने वाले, रियल हीरो मनीष कश्यप का 9 महीने का वनवास खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप ने अपने पत्रकारिता के अनोखे अंदाज और सत्यता के साथ खबरों को पुरस्कार देश दुनिया में जिस प्रकार अपना डंका बजाया है निश्चित रूप से आने वाले समय में वह एक नए स्वरूप में जनता के बीच जनता के दिलों में राज करते हुए अपनी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे और समाज के जरूरतमंद वंचित,गरीब, दलित और शोषितों की आवाज़ को प्रबलता प्रदान करते रहेंगे। भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय ने कहा की समाज और बिहार को मनीष कश्यप जैसे राष्ट्रवादी युवाओं की जरूरत है। 

उन्होंने कहा की ऐसे युवा को बदलाव के लिए राजनीति में आना चाहिए ।

मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, रंजन चौधरी, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, डॉ. देवेंद्र सिंह देव, अतिशय जैन, संजय कुमार, सागर पांडेय, अनुज सिन्हा, रितेश खंडेलवाल, शशांक शेखर, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, सोनू केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।